Advertisment

Dharmendra: मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए धर्मेंद्र, जानें वजह!

ताजा खबर: Dharmendra: एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बताया जा रहा है कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

New Update
Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra)  की तबीयत को लेकर एक बार फिर से फैंस में चिंता का माहौल है. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि 89 साल के धर्मेंद्र को कल रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद परिवार ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल  (Dharmendra hospitalised) पहुंचाया. शुरुआत में उनकी टीम ने कहा था कि धर्मेंद्र सिर्फ कुछ रूटीन टेस्ट करवाने आए हैं और वे बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन बाद में एक अस्पताल कर्मचारी ने पुष्टि की कि उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते ICU में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.

Advertisment

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

रुटीन चेक-अप के लिए हॉस्पिटल में हुए हैं एक्टर

Dharmendraआपको बता दें कि धर्मेंद्र को रूटीन चेक-अप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि, परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. वह अपनी उम्र के हिसाब से समय-समय पर कई टेस्ट करवाते रहते हैं और इसी के लिए हॉस्पिटल में हैं. हो सकता है किसी ने उन्हें वहां देख लिया हो और खबर बना दी हो. वह बिल्कुल ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है".

धर्मेंद्र के हो रहे हैं कई रूटीन टेस्ट 

Dharmendra

वहीं सूत्र ने बताया, “धर्मेंद्र के कई रूटीन टेस्ट हो रहे हैं जिन्हें पूरा होने में आमतौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. चूंकि वह 89 साल के हैं, इसलिए इस उम्र में रोज़ाना आना-जाना थकाने वाला हो सकता है. इसलिए, उन्होंने खुद ही हर दिन आने-जाने के बजाय अस्पताल में रहकर एक साथ सभी टेस्ट पूरे करने का फैसला किया. उनके बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, जो अभी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपने पिता की सेहत पर करीब से नजर रख रहे हैं और मेडिकल टेस्ट और नतीजों के बारे में अपडेट ले रहे हैं”.

Ikkis Official Trailer Out: परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की वीरता को श्रद्धांजलि, जोश में नजर आए अगस्त्य नंदा

इक्कीस में नजर आएंगे धर्मेंद्र 

वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखे थे. एक्टर अगली बार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा स्टारर इक्कीस में नजर आएंगे. यह आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की ज़िंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. धर्मेंद्र को अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया है? (Why was Dharmendra hospitalised?)

धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है.

2. क्या धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर है? (Is Dharmendra’s health condition serious?)

नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिर्फ एक नियमित जांच है और चिंता की कोई बात नहीं है.

3. धर्मेंद्र की उम्र क्या है? (How old is Dharmendra now?)

धर्मेंद्र जल्द ही 90 वर्ष के होने जा रहे हैं.
 
4. उन्हें किस अस्पताल में भर्ती किया गया है? (Where is Dharmendra admitted?)

धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं.

5. फैंस का क्या रिएक्शन है? (How are fans reacting to the news?)

फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

Tags : Dharmendra age | dharmendra news

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Advertisment
Latest Stories