Advertisment

Dharmendra: मीना कुमारी और धर्मेंद्र की अधूरी मोहब्बत, “हम बेवफा हरगिज़ न थे…”

ताजा खबर: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी प्रेम कहानियाँ रही हैं जो अधूरी रहकर भी अमर हो गईं. ऐसी ही एक कहानी है मीना कुमारी और धर्मेंद्र की. दोनों के रिश्ते में प्यार था

New Update
Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी प्रेम कहानियाँ रही हैं जो अधूरी रहकर भी अमर हो गईं. ऐसी ही एक कहानी है मीना कुमारी और धर्मेंद्र की. दोनों के रिश्ते में प्यार था, लगाव था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. धर्मेंद्र की क्लासिक फिल्म शालीमार का गाना “हम बेवफा हरगिज़ न थे…” मानो उनके और मीना कुमारी के रिश्ते की सच्चाई बयां करता है.

Advertisment

Read More: धुरंधर ट्रेलर लॉन्च रद्द, दिल्ली धमाके और धर्मेंद्र की तबीयत को देखते हुए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

रिश्ते की शुरुआत और मीना का साथ

dharmendra meena kumari

साल 1960 में जब धर्मेंद्र फिल्मों में आए, तभी से उनकी और मीना कुमारी की नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया — काजल, पूर्णिमा, मैं भी लड़की हूं, मंझली दीदी, बहारों की मंज़िल और फूल और पत्थर.‘फूल और पत्थर’ (1966) ने तो उनके रिश्ते को नई ऊँचाई दी. दर्शक पर्दे पर उनकी जोड़ी को देखकर मोहित हो गए, वहीं सेट के बाहर दोनों के बीच एक गहरा लगाव पनपने लगा.

मीना कुमारी का टूटा रिश्ता और धर्मेंद्र का सहारा

Meena Kumari Dharmendra

मीना कुमारी उस वक्त अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही थीं. निर्देशक कमाल अमरोही से उनका विवाह टूट चुका था. तलाक के बाद मीना अकेली पड़ गईं.धर्मेंद्र उस समय शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे, लेकिन मीना के अकेलेपन में वे उनका सहारा बने. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. कहा जाता है कि मीना कुमारी, फिल्म साइन करते वक्त शर्त रखती थीं कि उनके हीरो धर्मेंद्र ही होंगे.

मीना, शराब और दर्द की दुनिया

when Dharmendra

इस रिश्ते के दौरान मीना कुमारी की जिंदगी में शराब का असर बढ़ने लगा. पति से अलगाव और समाज की बातें उन्हें भीतर से तोड़ चुकी थीं. धर्मेंद्र उनके साथ रहे, लेकिन वे भी इस स्थिति को हमेशा नहीं निभा सके.फिल्म पाकीज़ा के दौरान जब कमाल अमरोही को मीना और धर्मेंद्र की नजदीकी का पता चला, तो उन्होंने फिल्म से धर्मेंद्र को निकालकर राजकुमार को साइन कर लिया.मीना की संवेदनशील आत्मा को समझने वाले लोगों में एक नाम गुलज़ार का भी था. दोनों के बीच सम्मान और स्नेह का रिश्ता था, लेकिन वह प्रेम तक नहीं पहुंच सका. मीना अब भी अकेली थीं — बस फिल्मों, शायरी और शराब के सहारे ज़िंदगी काट रही थीं.

Read More: दिल्ली लाल किला धमाका पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारों ने जताया गहरा शोक

Meena Kumari's

धर्मेंद्र ने हमेशा कहा —“मीना जी से बेवफाई का इल्ज़ाम गलत है. मैंने उन्हें कभी धोखा नहीं दिया. हमारे रिश्ते को लोग गलत समझते हैं.”शायद यही वजह है कि धर्मेंद्र आज भी उनके नाम पर सम्मान से सिर झुका देते हैं.मीना कुमारी के जाने के सालों बाद भी उनका नाम जब धर्मेंद्र के साथ लिया जाता है तो वह गाना फिर कानों में गूंजता है —हम बेवफा हरगिज़ न थे, पर हम वफा कर न सके…

Read More: राघव चड्ढा के जन्मदिन पर पत्नी परिणीति चोपड़ा ने लिखा रोमांटिक नोट, शेयर कीं अनदेखी फोटोज़

FAQ

Q1. मीना कुमारी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी?

दोनों की पहली मुलाकात 1960 के दशक में फिल्म काजल की शूटिंग के दौरान हुई थी. वहीं से उनके बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और फिर उन्होंने साथ में कई सुपरहिट फिल्में कीं.

Q2. क्या मीना कुमारी और धर्मेंद्र ने शादी की थी?

नहीं, दोनों ने कभी शादी नहीं की. धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे. वहीं मीना तलाक के बाद अकेली रह रही थीं.

Q3. धर्मेंद्र और मीना कुमारी किन फिल्मों में साथ नजर आए थे?

दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया — फूल और पत्थर, काजल, पूर्णिमा, मैं भी लड़की हूं, मंझली दीदी और बहारों की मंजिल.
इनमें से फूल और पत्थर (1966) ने उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता दिलाई.

Q4. मीना कुमारी का धर्मेंद्र के जीवन में क्या महत्व था?

मीना कुमारी धर्मेंद्र के शुरुआती करियर में बेहद अहम रही हैं. उन्होंने कई बार डायरेक्टरों से कहा कि वे तभी फिल्म करेंगी जब धर्मेंद्र ही हीरो होंगे. धर्मेंद्र ने भी स्वीकार किया कि संघर्ष के दिनों में मीना ने उनका साथ दिया.

Q5. मीना कुमारी का धर्मेंद्र से रिश्ता क्यों टूट गया?

समय के साथ धर्मेंद्र का ध्यान फिल्मों और नई को-स्टार हेमा मालिनी की ओर चला गया. वहीं मीना की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. शराब और अकेलेपन ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था. इसी दौरान दोनों दूर हो गए.

Read More: एआर रहमान विवाद में फंसे, जानी मास्टर के साथ सहयोग पर भड़के लोग — जानिए पूरा मामला

Dharmendra age | dharmendra news | Meena Kumari life 

Advertisment
Latest Stories