/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/dharmendra-profession-2025-07-28-16-17-08.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सबसे चहेते और सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ने न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपने जीवन संघर्ष और मेहनत से भी करोड़ों दिलों को जीता है. साल 1960 से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय धर्मेंद्र का सफर आसान नहीं रहा. लेकिन एक आम आदमी से सुपरस्टार बनने का उनका सफर आज भी लाखों युवाओं को प्रेरणा देता है.
पंजाब से मायानगरी तक का सफर
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में हुआ था. बचपन से ही उन्हें फिल्मों में गहरी रुचि थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने साल 1949 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दिल्लगी’ को 40 बार देखा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अभिनय का सपना उनके दिल में कितनी गहराई से बस चुका था.
रेलवे की नौकरी और शुरुआती संघर्ष
अपने परिवारिक दायित्वों को निभाने के लिए धर्मेंद्र ने रेलवे में क्लर्क की नौकरी कर ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पहली शादी बहुत कम उम्र में, यानी 19 साल की उम्र में, प्रकाश कौर से कर दी गई थी. उस वक्त वो रेलवे में काम कर रहे थे और उन्हें सिर्फ ₹125 महीने की सैलरी मिलती थी. हालांकि, यह नौकरी उनके मन को रास नहीं आई. उन्हें लगता था कि उनका जीवन फिल्मों के लिए बना है.
मुंबई में संघर्ष
अपने सपनों को पूरा करने के लिए धर्मेंद्र सब कुछ छोड़कर मुंबई आ गए. लेकिन यहां की हकीकत बहुत कड़ी थी. उनके पास न रहने की जगह थी, न खाने का ठिकाना. कई बार उन्हें खाली पेट भी सोना पड़ा. फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना आसान नहीं था. वे ऑडिशन दर ऑडिशन देते रहे, लेकिन काम मिलना मुश्किल था.
पहली फिल्म और ₹51 की फीस (Dharmendra Fees)
धर्मेंद्र का संघर्ष तब रंग लाया जब उन्हें निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ में पहला मौका मिला. यह फिल्म साल 1960 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें मात्र ₹51 की फीस मिली थी. लेकिन यहीं से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फिल्मों में धमाकेदार करियर
धर्मेंद्र ने अपने करियर में ‘शोले’ (Sholay) , ‘चुपके चुपके’(Chupke chupke) , ‘धर्म वीर’ (Dharam veer), ‘फूल और पत्थर’ (Phool aur patthar), ‘सत्यकाम’ (Satyakam), ‘रखवाला’(Rakhwala), ‘राजपूत’ (Rajput), ‘राजा जानी’ (Raja Jani) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. उन्हें ‘हीमैन ऑफ बॉलीवुड’ का खिताब भी मिला. उनके दमदार डायलॉग्स, एक्शन और रोमांस ने उन्हें हर वर्ग का चहेता बना दिया.धर्मेंद्र ने दूसरी शादी अभिनेत्री हेमा मालिनी से 1980 में की थी.
परिवार (dharmendra family)
पहली पत्नी (Dharmendra first wife) प्रकाश कौर से उनके दो बेटे – सनी देओल और बॉबी देओल हैं, जो खुद भी बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं. हेमा मालिनी (Hema Malini) से उनकी दो बेटियाँ हैं ईशा देओल और अहाना देओल.
Dharmendra age | dharmendra news | dharmendra movies |dharmendra salary | Dharmendra son Sunny Deol