/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/ZDv8P7rXCDLAilNQA48w.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दुनिया में सितारों के साथ अफवाहों और विवादों का होना आम बात मानी जाती है. कई बार ये अफवाहें इतनी गंभीर हो जाती हैं कि कलाकारों को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कठिन कदम उठाने पड़ते हैं. कुछ ऐसा ही 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (hema malini daughter esha deol) के साथ हुआ, जब उनके खिलाफ ड्रग्स लेने की अफवाह (esha deol drugs ) इतनी बढ़ गई कि उन्हें अपने ही माता-पिता को सफाई देनी पड़ी. यह किस्सा खुद ईशा देओल ने हेमा मालिनी (Hema Malini Movies ) की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में शेयर किया है.
ड्रग्स की अफवाहों ने बढ़ाई चिंता
साल 2010 में मीडिया में ऐसी खबरें तेजी से फैलने लगीं कि ईशा देओल ड्रग्स की लत का शिकार हो गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईशा तरह-तरह के नशीले पदार्थों का सेवन कर रही हैं और उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें रिहैब भेजने की नौबत आ गई है. इन अफवाहों ने न सिर्फ ईशा बल्कि उनके माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को भी हिलाकर रख दिया था
ईशा देओल की सफाई और ब्लड टेस्ट की पेशकश
इन बेबुनियाद आरोपों से परेशान होकर ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी से अपना ब्लड टेस्ट करवाने को कहा ताकि वह साबित कर सकें कि वह ड्रग्स नहीं लेती हैं. उन्होंने अपनी मां से कहा कि उन्हें किसी भी टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह उनके सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.ईशा ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि वह पार्टी करती हैं, दोस्तों के साथ एंजॉय करती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें ड्रग्स की लत है. इन अफवाहों के कारण वह काफी उदास भी हो गई थीं और यह समय उनके लिए मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था.
शादी, तलाक और अब जिंदगी
ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन (Esha Deol Husband) भरत तख्तानी से शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां (Esha Deol Daughters) भी हैं.. हालांकि ईशा और भरत का तलाक साल 2024 में हो गया. तलाक के बाद से ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रह रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता दे रही हैं. करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले कुछ समय से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं.
Read More
Mahesh Bhatt ने क्यों कहा Madhur Bhandarkar को 'मूर्ख'? 'Chandni Bar' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
Ranbir Alia love story: 'Highway' के दिनों में ही आलिया को दिल दे बैठे थे रणबीर?