/mayapuri/media/media_files/2025/02/14/ybEBTMzl6VmDOu7R8hNs.jpg)
ताजा खबर: फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है (film Kaho Naa Pyaar Hai.) से बॉलीवुड में लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि वह इस फिल्म के साथ अपने हर सपने को पूरा करना चाहते हैं. चूंकि वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना घर गिरवी रखने का फैसला किया, लेकिन ऋतिक (Hrithik Roshan) को इस बारे में कभी नहीं बताया.
रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते थे
एक बातचीत में राकेश ने बताया कि वह रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते थे, क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था. उन्होंने कहा, "मुझे क्राबी द्वीप मिला, जहां समुद्र में चट्टानें हैं, नीला पानी है... यह मेरा सपना था. फिर मेरा सपना न्यूजीलैंड जैसी जगह, क्राइस्टचर्च और क्वीन्सटाउन जैसी जगह थी, जहां मैं 'ना तुम जानो ना हम' गाना (‘Na Tum Jaano Na Hum’ Song) शूट कर सकूं, इसलिए ये मेरे सपने थे. मैं एक फिल्ममेकर के तौर पर अपने सपनों को पूरा करना चाहता था, इसलिए मैंने कहा 'मुझे एक मौका लेने दो'."
ऋतिक को कभी नहीं पता था
राकेश (Rakesh Roshan) ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी पिंकी के साथ अपने विचार साझा किए और कहा, "ऋतिक (Hrithik Roshan)को कभी नहीं पता था, मैंने उन्हें कभी नहीं बताया. केवल मेरी पत्नी को ही इसके बारे में पता था. मैंने कहा कि मैं घर गिरवी रख रहा हूँ, शायद अगर मुझे ज़रूरत पड़ी तो मैं पैसे ले लूँगा, नहीं तो मैं किसी तरह से काम चला लूँगा. लेकिन हुआ यूँ कि मेरे पास जो पैसे थे, मैंने उसी से काम चला लिया. अगर फ़िल्म नहीं चलती तो मुझे कहीं और शिफ्ट होना पड़ता या... लेकिन मैंने वो जोखिम लिया.”
मर्सिडीज़ को 2 लाख रुपए में गिरवी रख दिया
राकेश ने याद किया कि इससे कई साल पहले, उन्होंने कामचोर (Kaamchor) के गाने 'तुझ संग प्रीत लगाई' (‘Tujh Sang Preet Lagayi’ ) की शूटिंग के लिए अपनी मर्सिडीज़ को 2 लाख रुपए में गिरवी रखा था. "मैंने कहा कि मैं उस गाने को ऊटी या कश्मीर में शूट करना चाहता हूँ क्योंकि वो गाना बहुत खूबसूरत है, मुझे उस गाने के लिए खूबसूरत लोकेशन चाहिए. तो मैंने उसके लिए अपनी कार गिरवी रख दी, आदतन वहाँ से पड़ी. एक गाने के लिए मैंने अपनी मर्सिडीज़ को 2 लाख रुपए में गिरवी रख दिया. मुझे लगा कि ये बहुत आसान है, अगर मैं अच्छी फ़िल्म बनाऊँ तो ये चल सकता है. मैंने कहो ना प्यार है में भी यही जोखिम उठाया," उन्होंने कहा.
Read More
EX गर्लफ्रेंड Malaika Arora का डांस देख Arjun Kapoor की ‘बोलती बंद’, देखें वीडियो
Harshvardhan Rane ने किया खुलासा 'Sanam Teri Kasam' के लिए पहले किसी और एक्टर को किया गया था कास्ट!
Sargun Mehta ने किया खुलासा Udaariyaan के प्रोडक्शन के दौरान हुआ था इतने लाख का फ्रॉड