/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/xEprLGkTTlmQ3UiE3xcR.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हाल ही में अपने फिटनेस सफर को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने उनके शुरुआती दिनों में उनकी फिटनेस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
स्कूल के दिनों से ही सनी देओल के फैन रहे रणदीप
रणदीप हुड्डा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे और उनके दोस्त सनी देओल के आइकॉनिक पोस्टर्स से प्रेरणा लेते थे. वे अपने होस्टल के अलमारियों पर सनी देओल के पोस्टर्स लगाते थे और उनकी जबरदस्त फिटनेस से प्रभावित होकर जिम जाने और पुश-अप्स करने की आदत डाल ली थी. यह आदत उनके जीवनभर बनी रही और आज भी वे अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं.रणदीप ने कहा, "मैं हमेशा से सनी सर का बड़ा फैन रहा हूं. उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, तीव्रता और मजबूत काया ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. हमें उनकी फिल्मों में उनके दमदार एक्शन और मजबूत बॉडी से सीखने को मिला. स्कूल के दिनों में हमारे होस्टल की अलमारियों पर उनके पोस्टर्स हुआ करते थे, जिन्हें देखकर हम जिम जाने और पुश-अप्स करने के लिए प्रेरित होते थे."
फिल्म 'जाट' में पहली बार साथ आएंगे रणदीप और सनी
रणदीप हुड्डा जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'जाट' (Film Jaat) में नजर आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. रणदीप ने इस फिल्म में सनी देओल (Randeep Hooda film) के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाली बात यह थी कि मैं एक बेहद दमदार एक्शन हीरो के रूप में सनी सर के सामने आने वाला था. उनकी ऊर्जा और इंटेंसिटी के साथ मेल खाना किसी भी अभिनेता का सपना होता है. वह एक पॉवरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है."
गदर 2 के दौरान हुई थी 'जाट' की शुरुआत
इससे पहले सनी देओल ने भी 'जाट' की शुरुआत को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की योजना 'गदर 2' (Gadar 2) के दौरान ही बनाई गई थी. उन्होंने कहा, "हम सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे. हमने कई निर्देशकों से मुलाकात की और अंत में गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए हामी भरी. हम गोवा में मिले थे और वहीं उन्होंने मुझे 'सॉरी बोल' की कहानी सुनाई (हंसते हुए) और 'सॉरी, सॉरी, सॉरी' कहते हुए उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए तैयार कर लिया."
मजबूत स्टारकास्ट के साथ बनेगी जबरदस्त फिल्म
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित 'जाट' ( Sunny Deol film) में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि रणदीप हुड्डा एक दमदार विलेन के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. सनी देओल और रणदीप हुड्डा के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और दोनों दिग्गज अभिनेताओं को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
actor randeep hooda news
Read More
Akshay Khanna Birthday:टैलेंटेड एक्टर जिनकी हर परफॉर्मेंस रही है यादगार
बड़े वित्तीय घोटाले में Shreyas Talpade का नाम, यूपी में 100 करोड़ की ठगी का आरोप
Ananya pandey और Janhvi Kapoor संग काम करना चाहते हैं Salman Khan, बोले – 'मीडिया बेकार की...'