/mayapuri/media/media_files/2026/01/05/sunil-grover-2026-01-05-15-24-14.jpg)
ताजा खबर: हाल ही में Jaya Bachchan का पैपराजी को लेकर दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने न सिर्फ पैप्स के व्यवहार पर नाराज़गी जाहिर की, बल्कि उनके पहनावे पर भी तीखी टिप्पणी की थी. अब इसी मुद्दे पर कॉमेडियन और अभिनेता Sunil Grover ने अपने अंदाज़ में ऐसा तंज कस दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
Read More: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच पवन सिंह ने किया नए आशियाने में प्रवेश, मां के साथ की पूजा
शो में पहुंचे सितारे
दरअसल, The Great Indian Kapil Show के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड सितारे Kartik Aaryan और Ananya Panday मेहमान बनकर पहुंचे थे. शो के दौरान सुनील ग्रोवर ने अपनी खास शैली में Aamir Khan की मिमिक्री की. आमिर की बॉडी लैंग्वेज, बोलने का लहजा और एक्सप्रेशन्स—सब कुछ इतना सटीक था कि दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए.
इसी मिमिक्री के दौरान सुनील ग्रोवर ने पैपराजी को पोज़ देते हुए एक मज़ेदार लेकिन चुटीला कमेंट किया. उन्होंने आमिर खान की स्टाइल में पैप्स की ओर देखकर कहा, “कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने, पैंट अच्छी है आज.” यह लाइन सुनते ही स्टूडियो में ठहाके गूंज उठे, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कमेंट को जया बच्चन के हालिया बयान से जोड़कर देखा जाने लगा. लोगों का मानना है कि सुनील ने बिना किसी का नाम लिए बेहद सलीके से उस विवाद पर कटाक्ष किया.
Read More: ड्रामा से अलग, कुछ बिल्कुल नया: फराह खान का ‘The 50’ मचाने आ रहा है तहलका
जया बच्चन पर कसा तंज़
Really Sunil Grover blessed from Unique talent.
— Sumit (@beingsumit01) January 5, 2026
- He easily copy any characters with full energy.
- In this video his acting is more than amir Khan. 🥶 pic.twitter.com/79Reu5K1FF
गौरतलब है कि जया बच्चन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि पैपराजी के साथ उनका रिश्ता “जीरो” है. उन्होंने पैप्स को मीडिया का प्रतिनिधि मानने से इनकार करते हुए उनके पहनावे और व्यवहार पर सवाल उठाए थे. जया का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी—कुछ लोग उनके समर्थन में थे तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा सख्त टिप्पणी बताया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/05/article/image/Sunil-Grover-On-Jaya-Bachchan-1767588112535-870170.jpg)
ऐसे में सुनील ग्रोवर का यह व्यंग्य लोगों को इसलिए भी पसंद आया क्योंकि इसमें न तो सीधे तौर पर किसी पर हमला था और न ही कोई अपमान. कॉमेडी के जरिए उन्होंने एक संवेदनशील मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज़ में सामने रखा. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूज़र्स कह रहे हैं कि “यही असली कॉमेडी है—बिना नाम लिए आईना दिखा देना.”
Kapil Sharma के शो में सुनील ग्रोवर की वापसी और उनका यह परफॉर्मेंस पहले ही चर्चा में था, लेकिन इस तंज ने एपिसोड को और भी खास बना दिया. कई फैंस का मानना है कि सुनील ग्रोवर ने यह साबित कर दिया कि कॉमेडी सिर्फ हंसाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज और इंडस्ट्री के मुद्दों पर बात रखने का भी सशक्त माध्यम हो सकती है.
Read More: बैडमिंटन कोर्ट से सिल्वर स्क्रीन तक: कैसे दीपिका पादुकोण बनीं ग्लोबल आइकन
FAQ
Q1. जया बच्चन का पैपराजी को लेकर बयान क्या था?
Jaya Bachchan ने एक इंटरव्यू में पैपराजी के व्यवहार और पहनावे पर नाराज़गी जताई थी और कहा था कि उनका पैप्स से कोई रिश्ता नहीं है.
Q2. सुनील ग्रोवर ने इस मुद्दे पर क्या कहा?
Sunil Grover ने कॉमेडी के अंदाज़ में पैपराजी पर तंज कसा, जिसे जया बच्चन के बयान से जोड़ा जा रहा है.
Q3. सुनील ग्रोवर का यह कमेंट कहाँ किया गया?
यह कमेंट The Great Indian Kapil Show के एक एपिसोड में किया गया.
Q4. उस एपिसोड में कौन-कौन मेहमान थे?
शो में Kartik Aaryan और Ananya Panday मेहमान बनकर आए थे.
Q5. सुनील ग्रोवर किसकी मिमिक्री कर रहे थे?
सुनील ग्रोवर उस दौरान Aamir Khan की मिमिक्री कर रहे थे.
Read More: क्या 2026 में ‘कभी खुशी कभी ग़म 2’ के साथ निर्देशन में लौटेंगे करण जौहर
kapil sharma sunil grover news | sunil grover New show Video | Jaya Bachchan controversy
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)