Advertisment

दिलजीत दोसांझ ने भारत में लाइव कॉन्सर्ट करने से किया इनकार, जानें वजह!

ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ ने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट में चौंकाने वाला ऐलान किया है. दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि अब वह भारत में लाइव कॉन्सर्ट नहीं करेंगे.

New Update
Diljit Dosanjh announces he wont do shows in India
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल हीं में दिलजीत ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म किया. इस बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट में चौंकाने वाला ऐलान किया है. दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि अब वह भारत में लाइव कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

इस वजह से इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत

आपको बता दें सोशल मीडिया पर दिलजीत का एक वीडियो काफी वायल हो रहा हैं जिसमें दिलजीत देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलजीत ने कहा, 'मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है. यह (कॉन्सर्ट) एक बड़ा राजस्व पैदा करने वाला क्षेत्र है और यह कई लोगों को रोजगार भी देता है. कृपया इस क्षेत्र पर भी ध्यान दें'.

'मैं मंच को बीच में रखने की कोशिश करूंगा'- दिलजीत दोसांझ

This Is How Diljit Dosanjh, a Bollywood Actor, Helped Me Sail Through  Pandemic Lockdown | SELF

इसके साथ- साथ दिलजीत दोसांझ ने वीडियो में आगे कहा, 'मैं मंच को बीच में रखने की कोशिश करूंगा, ताकि भीड़ उसे घेर ले और कॉन्सर्ट का अनुभव बेहतर हो सके. जब तक यहां की स्थिति में सुधार नहीं होता, मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय बुनियादी ढांचे में सुधार करें'.

चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी की थी ये चेतावनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एडवाइजरी जारी की थी. चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "यह हमारे संज्ञान में आया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया जाता है और ध्वनि बच्चों के लिए हानिकारक होती है. कॉन्सर्ट बहुत देर रात तक चलते हैं और शराब की आपूर्ति की बहुत अधिक संभावना होती है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब नहीं परोसी जानी चाहिए. हमने पंजाबी गायक करण औजला के कॉन्सर्ट के मद्देनजर भी एक एडवाइजरी जारी की है. यह हमारे संज्ञान में आया है कि सिंगरऔर एक्टर दिलजीत दोसांझ के पिछले कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया गया था. कभी-कभी कुछ ऐसे गाने बजाए जाते हैं जो बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते".

दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट

Diljit Dosanjh adds new show in Delhi, to perform in Jaipur and Mumbai

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती इंडिया दौरे के अंत के करीब हैं, जिसमें 19 दिसंबर को मुंबई में एक प्रदर्शन निर्धारित है. यह दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक भव्य संगीत कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा.

Advertisment
Latest Stories