Advertisment

दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर दी प्रतिक्रिया

ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में इंदौर में परफॉर्म किया. सिंगर ने उन लोगों के बारे में बात की है जिन्होंने उनके टिकट ब्लैक में बेचे जाने को लेकर उनकी आलोचना की थी.

New Update
diljit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर में बिजी चल रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में इंदौर में परफॉर्म किया जिसमें सिंगर ने उन लोगों के बारे में बात की है जिन्होंने उनके टिकट ब्लैक में बेचे जाने को लेकर उनकी आलोचना की थी. कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा यह स्वतंत्र संगीत और स्वतंत्र कलाकारों का युग है.

टिकट ब्लैक में बिकने पर कही ये बात

आपको बता दें दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वतंत्र संगीत और स्वतंत्र कलाकारों का युग है. वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने कहा, "बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि, 'दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही है.' उसको ₹100 की बेच दो तो कलाकार की क्या कसूर है. हमारे देश में, 'दिलजीत के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं.' इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कहा, "जय श्री महाकाल".

"जितने इल्जाम लगाने हैं लगालो मुझपे"- दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh Wedding News: Diljit Dosanjh is MARRIED to an Indo-American  and has a son, claims his friend who makes SHOCKING revelations about his  life! | - Times of India

वहीं दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, "जितने इल्जाम लगाने हैं लगालो मुझपे.ना तो मेरे को कोई बदनामी का डर है.कोई टेंशन नहीं है मुझे.क्या ये सब अभी शुरू हुआ है? जब से भारत में सिनेमा था, तब से ये होता था- ₹10 की टिकटें ₹20में.पहले फिल्मों में सिंगर बैकग्राउंड में गाते थे और एक्टर लिप सिंक करते थे.अब सिंगर फ्रंट पर आ गए हैं.बस इतना ही फर्क है.बस इतना ही बदला है".

दिलजीत ने करण औजला, एपी ढिल्लों पर की बात

इतना ही नहीं दिलजीत ने करण औजला, एपी ढिल्लों पर भी बात की. उन्होंने कहा, "मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और एपी ढिल्लों ने, उनके लिए भी शुभकामनाएं.ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है.मुसिबत तो आएंगी.जब कोई क्रांति आती है तो मुसिबत आती है.हम अपना काम करते जायेंगे.जितने भी स्वतंत्र कलाकार हैं, जोर और मेहनत डबल करदो, भारतीय संगीत का समय आ गया है.पहले बाहर के कलाकार आते थे उनकी टिकट ब्लैक होती थी लाखों में, अब भारतीय कलाकारों की टिकट ब्लैक हो गई है.इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर स्थानीय." 

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर

When Diljit Dosanjh Said Doing Films Without Turban is Not Possible

आपकी जानकारी के लिए बता दें इंदौर के बाद, दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे.वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में अपने प्रदर्शन के साथ दिल-लुमिनाटी टूर के अपने भारत चरण का समापन करेंगे. एपी ढिल्लों 14 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में प्रस्तुति देंगे.करण औजला का दिल्ली में प्रदर्शन 15, 17 और 19 दिसंबर को होगा.वे चंडीगढ़, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद में भी प्रस्तुति देंगे.उनका भारत दौरा 5 जनवरी, 2025 को हैदराबाद में समाप्त होगा.

Read More

Sunny Deol की फिल्म Jaat का टीजर आउट

Shah Rukh Khan ने खुद को क्यों बताया 'आधा-अनाथ'

भूमि पेडनेकर ने बैंड बाजा बारात के लिए रणवीर सिंह के ऑडिशन को किया याद

Allu Arjun ने की पीड़ित परिवार की मदद, दान किए 25 लाख!

Advertisment
Latest Stories