/mayapuri/media/media_files/2025/07/02/diljit-dosanjh-2025-07-02-14-41-08.jpg)
ताजा खबर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Phalgam Attack) में हुए भयावह आतंकी हमले, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध के तहत भारत में (Pakistani Actresses) माहिरा खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन, फवाद खान, आतिफ असलम जैसे बड़े पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारतीय यूज़र्स के लिए ब्लॉक कर दिए गए थे.
मावरा होकेन और सबा कमर के अकाउंट्स अब भारत में दिख रहे (Mawara Hocane saba qamar instagram acoount)
हालांकि अब खबरें सामने आ रही हैं कि इस प्रतिबंध में कुछ हद तक ढील दी गई है. 2 जुलाई 2025 को कई भारतीय इंस्टाग्राम यूज़र्स ने रिपोर्ट किया कि वे मावरा होकेन और सबा कमर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को फिर से देख पा रहे हैं. यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई और कई यूज़र्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसके स्क्रीनशॉट साझा किए.एक यूज़र ने मावरा की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा,"क्या सिर्फ मैं ही हूं जो मावरा होकेन का अकाउंट देख पा रहा हूं?"वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "भारत में कुछ पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम अब एक्सेसिबल हैं, जैसे युमना जै़दी, अहद रज़ा मीर, दननीर मोबीन और मावरा होकेन."
यूट्यूब चैनल्स भी हो गए एक्सेसिबल (Pakistani TV Channel in india)
इतना ही नहीं, यूज़र्स ने बताया कि Hum TV, ARY Digital और Har Pal Geo जैसे बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी अब भारत में फिर से चलने लगे हैं. हालांकि अन्य लोकप्रिय पाक कलाकारों जैसे माहिरा खान, हानिया आमिर, फवाद खान और आतिफ असलम के अकाउंट्स अभी भी भारत में ब्लॉक हैं.
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म पर उठा सवाल (Diljit Hania aamir film)
इस बीच सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नज़र आ रही हैं. भारत में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया, लेकिन विदेशों में इसे ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. Reddit और X पर लोग स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए कह रहे हैं, “और लोग दिलजीत को कोस रहे थे.”एक यूज़र ने उत्सुकता से सवाल किया, “इसका मतलब है कि दिलजीत और हानिया की फिल्म भारत में रिलीज़ होगी?”हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर पाक कलाकारों के अकाउंट्स की दुबारा उपलब्धता एक संभावित बदलाव का संकेत हो सकती है. वहीं, दिलजीत दोसांझ की फिल्म और उससे जुड़ा विवाद भी फिर से गर्माया हुआ है. देखना होगा कि क्या ये बदलाव स्थायी होंगे या सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम हैं.
diljit dosanjh controversy | Diljit Dosanjh | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | diljit dosanjh movies | Pakistani actress Hania Aamir | Fawad Khan
Read More
Bigg Boss 19 New Update:बिग बॉस 19 का पहला टीज़र आएगा जल्द, Salman Khan इस दिन शुरू करेंगे शूट
Hariprasad Chaurasia BIRTHDAY: बांसुरी से रचा सुरों का इतिहास