Advertisment

Dipika Kakar cancer : लिवर कैंसर से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताई तबीयत की ताज़ा जानकारी

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में शोएब ने सोशल मीडिया.....

New Update
Dipika Kakar cancer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ की तबीयत को लेकर एक अपडेट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दोनों दीपिका की लेटेस्ट ब्लड रिपोर्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दीपिका इस समय स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और लगातार इलाज चल रहा है.

Advertisment

Read More: फील्डिंग में दिखाया जज़्बा, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

दीपिका कक्कड़ की तबीयत पर शोएब का अपडेट

शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया —“कल ही हम अस्पताल में ब्लड सैंपल देने गए थे. अब हर तीन या दो महीने में टेस्ट करवाने पड़ते हैं. रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. लेकिन यह इंतजार वाला वक्त बहुत डराता है. बस खुदा से यही दुआ है कि सब ठीक निकले.”इस दौरान दीपिका उनके साथ बैठी नजर आईं. उनका चेहरा उम्मीद और चिंता दोनों की झलक दिखा रहा था. शोएब ने कहा कि यह दौर उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन है, लेकिन वह मजबूत बने हुए हैं ताकि दीपिका को हिम्मत मिले.

 कैंसर से लड़ रही हैं दीपिका

Dipika Kakar gets emotional as she is discharged from hospital after cancer  surgery, reunites with son | Watch | Mint

दीपिका कक्कड़ को कुछ महीने पहले लिवर कैंसर (स्टेज 2) का पता चला था. जून 2025 में उन्होंने ट्यूमर रिमूवल सर्जरी करवाई थी. तभी से वह लगातार इलाज और दवाओं के जरिए रिकवरी की कोशिश कर रही हैं.दीपिका ने अपने YouTube चैनल पर अपनी हेल्थ जर्नी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कीमोथेरपी, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और रिकवरी के अनुभवों के बारे में बात की है. वह चाहती हैं कि उनके फैंस सच्चाई जानें और उनसे प्रेरणा लें कि मुश्किल वक्त में भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.

Read More: शेफाली वर्मा पर कप्तान हरमनप्रीत का भरोसा रंग लाया, भारत बना विश्व चैंपियन

 बेटे से हुआ था वायरल इंफेक्शन

Shoaib Ibrahim, Dipika Kakar

कुछ हफ्ते पहले दीपिका ने बताया था कि उन्हें अपने दो साल के बेटे रूहान से एक वायरल इंफेक्शन हो गया था.उन्होंने कहा —“रूहान से इंफेक्शन मुझे लग गया. मेरे केस में यह थोड़ा गंभीर हो गया क्योंकि मैं कैंसर ट्रीटमेंट पर हूं और उस दौरान इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है.”डॉक्टर ने उन्हें तुरंत एंटीबायोटिक और एंटी-एलर्जिक दवाइयाँ शुरू करने को कहा. हालांकि, ये दवाएं शरीर पर काफी भारी पड़ रही हैं, लेकिन दीपिका धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

 शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी

Dipika Kakar

शोएब और दीपिका की मुलाकात टीवी शो “ससुराल सिमर का” के सेट पर हुई थी. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री धीरे-धीरे असल ज़िंदगी में प्यार में बदल गई. दोनों ने फरवरी 2018 में शोएब के गृहनगर भोपाल में शादी की थी. 2023 में दोनों एक प्यारे बेटे रूहान के माता-पिता बने.आज जब दीपिका गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, शोएब हर पल उनके साथ खड़े हैं. उनका प्यार और समर्पण फैंस के लिए एक मिसाल बन चुका है.

Read More: नवंबर के पहले हफ्ते में OTT पर धमाका, एक साथ रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज

FAQ

1. दीपिका कक्कड़ को कौन-सी बीमारी है?

उत्तर: दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर है, जिसके लिए वह लगातार इलाज और दवाइयाँ ले रही हैं.

2. दीपिका कक्कड़ की तबीयत अभी कैसी है?

उत्तर: फिलहाल दीपिका की स्थिति स्थिर है. हाल ही में शोएब इब्राहिम ने बताया कि वह ब्लड टेस्ट की नई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक निकले.

3. दीपिका कक्कड़ का इलाज कहाँ चल रहा है?

उत्तर: दीपिका का इलाज मुंबई के एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल में चल रहा है. वह नियमित रूप से अस्पताल जाकर चेकअप कराती हैं.

4. क्या दीपिका ने सर्जरी करवाई थी?

उत्तर: जी हाँ, जून 2025 में दीपिका ने ट्यूमर रिमूवल सर्जरी करवाई थी, जो सफल रही थी.

5. दीपिका कक्कड़ की इम्यूनिटी कमजोर क्यों है?

उत्तर: कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान दी जाने वाली कीमोथेरपी और दवाइयों की वजह से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इसी कारण दीपिका को हाल में वायरल इंफेक्शन हुआ था.

Dipika Kakar | Dipika Kakar Age | Dipika Kakar Health Update | Dipika Kakar husband | Shoaib Ibrahim

Read More: ‘3 शौक’ गाने ने मचाया धमाल, मीजान-जावेद जाफरी की जोड़ी ने जीता दिल

Advertisment
Latest Stories