Advertisment

Dipika Kakar Liver Tumor: लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'

ताजा खबर: Dipika Kakar diagnosed with liver tumour: दीपिका कक्कड़ लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने दी हैं. 

New Update
Dipika Kakar Liver Tumor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dipika Kakar diagnosed with liver tumour: टेलीविजन स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब दीपिका कक्कड़ को लेकर लेटेस्ट (Dipika Kakar News) जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने दी हैं. 

एक्ट्रेस की कराई जाएंगी सर्जरी

dipika kakar and Shoaib Ibrahim

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो Shoaib Ibrahim Latest vlog)  शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को पेट में ट्यूमर का पता चला है. उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एक बड़ी सर्जरी (Surgery)  करवाएंगी. अपने व्लॉग में, शोएब ने कहा कि दीपिका को कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें एंटीबायोटिक्स दी थीं, हालांकि, कुछ दिनों की राहत के बाद दीपिका को फिर से दर्द हुआ और उन्होंने टेस्ट करवाए. तब पता चला कि उनके पेट में ट्यूमर है जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सर्जरी करवाने की सलाह दी गई.

शोएब इब्राहिम ने दी दीपिका की हेल्थ अपडेट (Shoaib Ibrahim on Dipika’s health condition)

Dipika Kakar and shoaib ibrahim
वहीं दीपिका के स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने बताया कि सर्जरी से एक दिन पहले दीपिका को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. शोएब ने वीडियो में कहा, "दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है. यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है. यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था. हमें कुछ और टेस्ट करने हैं लेकिन उसकी सर्जरी जरूर होगी. डॉक्टरों ने कहा है कि ट्यूमर को शरीर से निकालना होगा". 

इस वजह से डिप्रेशन में में हैं शोएब इब्राहिम

Shoaib Ibrahim

इसके साथ- साथ शोएब इब्राहिम ने अपना दर्द ब्यां करते हुए बताया कि वे डिप्रेशन में हैं क्योंकि वे अपने दो साल के बेटे रुहान की देखभाल कैसे करेंगे. बता दें दीपिका अभी भी अपने बेटे रुहान को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं. एक्टर ने कहा, "जब से रुहान पैदा हुआ है, तब से वह दीपिका से दो घंटे से ज्यादा दूर नहीं रहा है. हमें नहीं पता कि स्थिति क्या होगी और यह भी स्पष्ट नहीं है कि सर्जरी के तुरंत बाद उसे दीपिका से मिलने दिया जाएगा या नहीं". शोएब ने सभी से दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया.

शोएब और दीपिका का वर्कफ्रंट

dipika kakar and Shoaib Ibrahim

आपको बता दें कि शोएब और दीपिका की मुलाकात लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. उन्होंने 2018 में शादी कर ली. एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था. शादी से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट किया. कपल ने साल  2023 में अपने बेटे रुहान (Shoaib and Dipika Son Ruhaan) का स्वागत किया. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखी गई थीं, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें बीच में ही रियलिटी शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर शोएब शोएब को आखिरी बार झलक दिखला जा 11 में देखा गया था.

Tags : Dipika Kakar Ibrahim | Dipika Kakar husband | Dipika Kakar Instagram | Dipika Kakar Ibrahim Pregnant | Dipika Kakar latest news | Dipika Kakar latest vlog | dipika kakar net worth | dipika kakar shoaib ibrahim | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim latest news | Shoaib Ibrahim vlogs | Shoaib Ibrahim Wife | Shoaib Ibrahim TV Shows | shoaib ibrahim instagram | Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar | shoaib ibrahim dipika kakar latest news Dipika Kakar Liver Tumor

Read More:

Sidharth Malhotra ने की देश के वीरों की सराहना, बोले-‘सम्मान और कृतज्ञता, हमेशा’

India's Got Latent Controversy के बाद एक बार फिर साथ दिखे Samay Raina और Apoorva, कॉमेडियन ने शेयर किया इमोशनल नोट

Don 3 Latest Update: Ranveer Singh और Vikrant Massey इस महीने शुरु करेंगे फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग!

Who Is Shhyamali De: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग रिलेशनशिप किया कंफर्म? डायरेक्टर की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories