Advertisment

1977 में इस निर्देशक ने दी 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में, बजाया सफलता का डंका

ताजा खबर: 70 के दशक के मशहूर निर्देशक मनमोहन देसाई का नाम बॉलीवुड के सफल निर्देशकों की लिस्ट में शामिल है. दर्शक उनकी फिल्मों को बेहद पसंद किया करते थे.

New Update
Manmohan Desai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

70 के दशक के मशहूर निर्देशक मनमोहन देसाई का नाम बॉलीवुड के सफल निर्देशकों की लिस्ट में शामिल है. दर्शक उनकी फिल्मों को बेहद पसंद किया करते थे. इसके साथ ही वह उनकी फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार किया करते थे. 

Manmohan Desai Death Anniversary: बिगबी को सुपरस्टार बनाने वाले फिल्म मेकर  की रोचक दास्तान - Manmohan Desai Death Anniversary: बिगबी को सुपरस्टार  बनाने वाले फिल्म मेकर ...

निर्देशक मनमोहन देसाई ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत  फिल्म ‘छलिया’  से की थी. लेकिन साल 1977 उन्होंने कमाल ही कर दिया. इस साल मनमोहन ने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ कुल चार ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं थी. साल की पांच सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में से चार उन्हीं की थीं. यह चार फिल्में थी- अमर अकबर एंथनी, धरमवीर, परवरिश और चाचा-भतीजा. इन फिल्मों में कई बड़े स्टार्स जैसे- अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना,  शम्मी कपूर, ऋषि कपूर,  धर्मेंद्र,  जितेंद्र और रणधीर कपूर शामिल थे. 

बिग बी का करियर बनाने में मनमोहन देसाई का रहा बड़ा हाथ

अमर अकबर एंथनी

Amar Akbar Anthony (1977) - IMDb

27 मई, 1977 को रिलीज़ हुई अमर अकबर एंथनी एक मसाला फिल्म है,  जिसका निर्देशन और निर्माण मनमोहन देसाई ने किया था. वहीँ इसे कादर खान ने लिखा था. यह फिल्म साल 1977 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. उस समय इस फिल्म ने 7 करोड़ 25 लाख रुपये  का कलेक्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन,  विनोद खन्ना,  ऋषि कपूर,  नीतू सिंह,  परवीन बॉबी,  शबाना आजमी,  निरूपा रॉय और प्राण महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. 

धरमवीर

Dharmaveer (2022) - IMDb

मनमोहन देसाई की ‘धरमवीर’  इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है यानी साल 1977 में यह फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा पैसे कमाने करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चाएं थीं और यह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगी. ‘धरमवीर’ में धर्मेंद्र,  जीनत अमान, जितेंद्र, नीतू सिंह और प्राण अहम भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ 75 लाख रुपयों का कलेक्शन किया था.

परवरिश

Parvarish (1977) - IMDb

इसी साल, 23 अक्टूबर को उस जमाने की बिग बजट फिल्म ‘परवरिश’ भी रिलीज हुई थी, जो कि एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, शम्मी कपूर,  अमजद खान, कादर खान, नीतू सिंह और शबाना आज़मी जैसे सितारे थे. इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. 1977 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

चाचा-भतीजा

Chacha Bhatija Full Movie | चाचा भतीजा 1977 | Dharmendra, Hema Malini,  Randhir Kapoor | Action Movie

इस फिल्म का निर्देशन भी मनमोहन देसाई ने ही किया था. ‘चाचा-भतीजा’ फिल्म में धर्मेंद्र,  हेमा मालिनी,  रणधीर कपूर और योगिता बाली थे. यह फिल्म भी साल 1977 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था.

इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर हम यह कह सकते हैं कि 1977 का साल निर्देशन मनमोहन देसाई के नाम रहा. 

By Priyanka Yadav

Read More

Govinda को निर्माताओं ने धोखा दिया, पत्नी सुनीता ने किया खुलासा

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

PM Modi ने Diljit Dosanjh को दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता पर दी बधाई

 

Advertisment
Latest Stories