/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/divya-suresh-2025-10-25-12-27-55.jpg)
Divya Suresh: कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश (Divya Suresh) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं 4 अक्टूबर की रात बेंगलुरु में एक हिट-एंड-रन एक्सीडेंट (Divya Suresh hit and run case Bengaluru) हुआ, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस के हफ़्तों बाद, CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कार कथित तौर पर एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश चला रही थीं.
Amitabh Bachchan के रहस्यमयी ब्लॉग पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता
खुद कार चला रही थी दिव्या सुरेश
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/divya-suresh-2025-10-25-12-31-04.jpg)
आपको बता दें बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस के हफ़्तों बाद, CCTV फुटेज सामने (Divya Suresh identified by CCTV footage) आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कार कथित तौर पर एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश चला रही थीं. यह हादसा 4 अक्टूबर को सुबह करीब 1:30 बजे ब्याटरायनपुरा में नित्या होटल के पास हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गाड़ी ज़ब्त कर ली है. 4 अक्टूबर को तीन लोग अस्पताल जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
दिव्या सुरेश ने तीन लोगों को कार से मारी टक्कर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/divya-suresh-news-2025-10-25-12-31-04.jpg)
इसके साथ- साथ पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, वे आवारा कुत्तों के भौंकने से बचने के लिए अपनी बाइक को थोड़ा मोड़ा ही था कि सुरेश द्वारा चलाई जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, किरण जी अपने कज़न्स अनुषा और अनिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. एक्सीडेंट के बाद, किरण (25) और अनुषा (24) को मामूली चोटें आईं. हालांकि, अनिता (33) का पैर टूट गया और उसे BGS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां सर्जरी की सलाह दी गई.
Munna Bhai 3: Arshad Warsi ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा
तीन साल बाद मामला हुआ दर्ज
STORY | Bengaluru hit-and-run: Car driven by Kannada actress Divya Suresh, say police
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2025
Weeks after a hit-and-run incident left three people injured in Byatarayanapura, police on Friday said the vehicle involved was allegedly driven by Kannada actress Divya Suresh. The accident… pic.twitter.com/yZcBcUGrK7
वहीं किरण ने तीन दिन बाद केस फाइल किया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 7 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (पब्लिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 125(a) (दूसरों की जान या पर्सनल सेफ्टी को खतरे में डालने वाला काम) के साथ-साथ मोटर व्हीकल्स एक्ट की दूसरी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
दिव्या सुरेश कौन हैं?
दिव्या सुरेश एक कन्नड़ एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में कन्नड़ टेलीविजन शो 'चिट्टे हेज्जे' से की थी. इसके अलावा, दिव्या सुरेश ने 2021 में मशहूर 'मिस इंडिया साउथ' पेजेंट में हिस्सा लिया और 'मिस इंडिया साउथ 2017' का टाइटल जीता. उन्होंने किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस कन्नड़ सीज़न 8' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर भी हिस्सा लिया. उन्होंने शो में 71 दिन बिताए और 21 बार नॉमिनेट हुईं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. क्या हुआ था इस मामले में? (What happened in the case?)
उत्तर: 4 अक्टूबर 2025 की सुबह बेंगलुरु के बयतारायणपुरा इलाके में एक काले रंग की तेज़ कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें तीन लोग सवार थे.मोटरसाइकिल चालक व एक अन्य को मामूली चोटें आईं; तीसरी सवारी महिला को घुटने की गंभीर चोट लगी थी और सर्जरी करानी पड़ी.
प्रश्न 2. आरोपी ड्राइवर कौन है? (Who is allegedly the driver?)
उत्तर: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को अभिनेत्री दिव्या सुरेश के नाम की पहचान की है और उन्हें कथित ड्राइवर बताया गया है.
प्रश्न 3. एफआईआर कब दर्ज हुई और किस धारा में? (Was an FIR registered? Under what charges?)
उत्तर: शिकायत पर 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी.इसमें §281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाह ड्राइविंग) तथा §125(a) (दूसरों की जान-सुरक्षा को खतरे में डालने वाला काम) जैसी धाराएं शामिल की गई हैं.
प्रश्न 4. क्या ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद रुककर मदद की? (Did the driver stop after the collision?)
उत्तर: नहीं — शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार ने घटना के बाद तुरंत भाग लिया और वहाँ से नहीं रुकी.
प्रश्न 5. घायल लोगों की स्थिति क्या है? (What is the condition of the injured?)
उत्तर: दो लोगों को मामूली चोटें आई थीं.वहीं तीसरी महिला को घुटने में फ्रैक्चर हुआ था और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
Tags : Divya Suresh identified by CCTV footage | Divya Suresh | Divya Suresh hit and run case Bengaluru
Vivek Oberoi निभाएंगे प्रभास की ‘Spirit’ में विलेन का रोल
Ram Charan: राम चरण की पत्नी उपासना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)