राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी का छापा, जानें पूरा मामला ताजा खबर:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अपने फिटनेस के सहारे अपनी विशेष पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति पर एक बार फिर से ईडी का तगड़ा डंडा चला है जांच एजेंसी लगातार अलग-अलग By Preeti Shukla 30 Nov 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ताजा खबर:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अपने फिटनेस के सहारे अपनी विशेष पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति पर एक बार फिर से ईडी का तगड़ा डंडा चला है जांच एजेंसी लगातार अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है और इस बार राज कुंदरा पर ईडी का तगड़ा चाबुक चला है तो चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं विस्ता से ईडी की तरफ से हुई छापेमारी अश्लील वीडियो के मामले में राज कुंदरा और शिल्पा शेट्टी के घर में ईडी की तरफ से 29 नवंबर की सुबह छापेमारी की खबर सामने आई जिसके बाद काफी चर्चाएं तेजी से होने लगी हालांकि अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि एक्ट्रेस का नाम इस मामले में ना घसीटा जाए प्रशांत पाटील ने एक स्टेटमेंट में कहा कि मीडिया में यह खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेस शिल्पा शेट्टी कुंदरा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है यह खबरें सच नहीं है बल्कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है हालांकि यह मामला राज कुंदरा पर चल रहे केस से जुड़ा हुआ है वह सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी का नाम न लाने की किया मांग आगे प्रशांत ने कहा कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम उनकी फोटो या वीडियो इस्तेमाल ना किया जाए क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है 15 जगहों की ली जाएगी तलाशी आपको बता दें कि चर्चाएं यह भी हैं कि जांच के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर तलाशी की जा रही है इसके जरिए ईडी मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे माध्यमों से इस अश्लील वीडियो के सर्कुलेशन का पता लगा रही है राज कुंदरा पर आरोप है कि वह ऐप हॉट शॉट के जरिए इस अश्लील कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं इसका प्रोडक्शन भी करते हैं इस ऐप के मालिक राज कुंदरा हैं उनकी यह ऐप पहले google2 में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इसे हटा दिया गया था राज कुंद्रा के सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव ने कानपुर में मौजूद घर में भी छापा मारा है सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा आठ में मौजूद एमआईजी ब्लॉक ए में स्थित है बर्रा में मौजूद पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 को मां के साथ जॉइंट खाता खुलवाया था उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र ₹2000000 थे इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 233222 पहुंच गए बैंक अकाउंट में आखिर अचानक ₹ करोड़ से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई इस पैसे को राज कुंद से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है. अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर में मौजूद घर में तो नहीं मिले लेकिन ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है और उसी के आधार पर यह जांच की जा रही है ईडी की जांच से पता चला है कि हॉट शॉट्स ऐप को बाद में यूके में मौजूद कंपनी कैनन को बेच दिया गया था कैनन के प्रमोटर राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बक्शी हैं हॉट शॉट ऐप के रख रखाव के लिए कथित तौरपर कुंदरा की दूसरी कंपनी वियान और केनन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे एजेंसियों की तरफ से की गई जांच से पता चलता है कि समझौता करोड़ों रुपए का था इसके बाद कई बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया हॉट शॉट्स ऐप मेंबरशिप बेस्ड था और कथित तौर पर पैसा कुंदरा की विमान कंपनी में ट्रांसफर किया गया था अवैध धन को कई शेल कंपनियों में उनको जमा किया गया था उनके माध्यम से भेजा गया था आपको बता दें कि फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक अश्लील रैकेट का भंडा फोड़ किया था राज कुंद्रा तक पुलिस कैसे पहुंची आपको बता दे कि आखिर पुलिस किस तरीके से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा तक पहुंची सबसे पहले फरवरी 2021 में मड आइलैंड में पुलिस ने छापा मारा और अश्लील रैकेट का भंडा फड़ किया इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम भी सामने आया था पुलिस को गहना से राज कुंदरा की कंपनी विहान एंटरप्राइजेस में काम कर रहे उमेश कामद के बारे में पता चला उमेश राज कुंदरा के लंदन में मौजूद बहनोई प्रदीप बखी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लीकेशन से भेजता था. प्रदीप कंपनी कनन के ऐप पर सारे वीडियोस को अपलोड करता था उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही किया करता था चार्जशीट के मुताबिक उमेश के मोबाइल से हॉटशॉट ऐप का अकाउंट और हॉटशॉट टेकन डाउन नाम के दो किया गया था यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज कुंद्रा ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोस अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था राज कुंद्रा केस में कब क्या हुआ फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आइलैंड के एक बंगले पर रेड की थी वहां अश्लील फिल्में शूट होती थी जांच में पता चला कि इन फिल्मों की मेकिंग के पीछे राज कुंदरा का हाथ है राज को 19 जुलाई 2021 को अश्लील फिल्मों के केस में अरेस्ट किया गया उन पर अश्लील फिल्में बनाने और इसे ऐप के जरिए डिस्ट्रीब्यूटर का उन पर आरोप लगा 20 जुलाई को मुंबई सेशंस कोर्ट ने राज कुंदरा को 3 दिन की रिमांड पर भेजा 23 जुलाई को यह रिमांड अगले चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई 27 जुलाई को राज कुंदरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया 27 जुलाई को राज कुंदरा को न्यायिक हिरासत में जब भेज दिया गया तो उसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई उन्हें इसी दिन मुंबई के ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया. 15 सितंबर को राज समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई इसी बीच राज कुंद्रा ने बेल की अर्जी भी डाल दी लेकिन 10 अगस्त को मुंबई सेशंस कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया 21 सितंबर 20221 को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50000 के निजी बंड पर राज कुंद्रा को जमानत दे दी शर्लिन पूनम पांडे भी थी आरोपी इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंदरा के अलावा पांच आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज की हुई थी कुंदरा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं अश्लील फिल्में बनाने के मामले में एक्ट्रेस पूनम पांडे शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था राज कुंदरा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था राज कुंदरा के हॉट शॉट्स ऐप पर अश्लील वीडियोस प्रसारित किए जाने का आरोप था राज कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 292 296 अश्लील सामग्री बनाना और बेचना धारा 420 विश्वास घात कपट करना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 67a इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना महिलाओं का अविवेक पूर्ण प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम धारा 2जी 3 46 सेवन महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्में बनाना बेचना और प्रसारित करना धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. शिल्पा राज की शादी के 15 साल पूरे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में शादी की थी इस शादी से कपल को दो बच्चे व्यान और समिशा पैदा हुए यानी कि उनके जीवन में इन दोनों बच्चों का प्रवेश हुआ 22 नवंबर को कपल की शादी के 15 साल पूरे हुए हैं इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की थी 3 नवंबर 2023 को यूटी 69 फिल्म रिलीज हुई थी जो राज कुंदरा के जेल जाने और जेल के अनुभव पर आधारित थी इस फिल्म में खुद राजकु लीड रोल में नजर आए Read More रणबीर कपूर का नया कदम, बिजनेस की दुनिया में लेने जा रहे हैं एंट्री? 'माता-पिता मेरी उदासी को बढ़ाते थे',अनन्या ने अकेले रहने के फायदे बताए HBD:वाणी जयराम: सुरों की दुनिया की अनमोल धरोहर सौतेली बेटी ईशा के साथ झगड़े के बीच रूपाली ने शेयर की रहस्यमयी पोस्ट #Pornography Case raj kundra #Raj Kundra #Raj Kundra and Shilpa Shetty हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article