Advertisment

राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी का छापा, जानें पूरा मामला

ताजा खबर:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अपने फिटनेस के सहारे अपनी विशेष पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति पर एक बार फिर से ईडी का तगड़ा डंडा चला है जांच एजेंसी लगातार अलग-अलग

New Update
ED raids Raj Kundra's premises, know the whole matter

ताजा खबर:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अपने फिटनेस के सहारे अपनी विशेष पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति पर एक बार फिर से ईडी का तगड़ा डंडा चला है जांच एजेंसी लगातार अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है और इस बार राज कुंदरा पर ईडी का तगड़ा चाबुक चला है तो चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं विस्ता से 

ईडी की तरफ से हुई छापेमारी

Bitcoin scam probe: ED raids 15 premises of Raj Kundra, others in Mumbai,  UP - Daijiworld.com

अश्लील वीडियो के मामले में राज कुंदरा और शिल्पा शेट्टी के घर में ईडी की तरफ से 29 नवंबर की सुबह छापेमारी की खबर सामने आई जिसके बाद काफी चर्चाएं तेजी से होने लगी हालांकि अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि एक्ट्रेस का नाम इस मामले में ना घसीटा जाए प्रशांत पाटील ने एक स्टेटमेंट में कहा कि मीडिया में यह खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेस शिल्पा शेट्टी कुंदरा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है यह खबरें सच नहीं है बल्कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है हालांकि यह मामला राज कुंदरा पर चल रहे केस से जुड़ा हुआ है वह सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं 

शिल्पा शेट्टी का नाम न लाने की किया मांग 

ED raids Raj Kundra's Mumbai premises in pornography network probe | India  News - Business Standard

आगे प्रशांत ने कहा कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम उनकी फोटो या वीडियो इस्तेमाल ना किया जाए क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है 15 जगहों की ली जाएगी तलाशी आपको बता दें कि चर्चाएं यह भी हैं कि जांच के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर तलाशी की जा रही है इसके जरिए ईडी मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे माध्यमों से इस अश्लील वीडियो के सर्कुलेशन का पता लगा रही है राज कुंदरा पर आरोप है कि वह ऐप हॉट शॉट के जरिए इस अश्लील कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं इसका प्रोडक्शन भी करते हैं इस ऐप के मालिक राज कुंदरा हैं उनकी यह ऐप पहले google2 में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इसे हटा दिया गया था 

ED raids Raj Kundra's residence, office in connection to pornography case -  BusinessToday

राज कुंद्रा के सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव ने कानपुर में मौजूद घर में भी छापा मारा है सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा आठ में मौजूद एमआईजी ब्लॉक ए में स्थित है बर्रा में मौजूद पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 को मां के साथ जॉइंट खाता खुलवाया था उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र ₹2000000 थे इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 233222 पहुंच गए बैंक अकाउंट में आखिर अचानक ₹ करोड़ से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई इस पैसे को राज कुंद से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है. अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर में मौजूद घर में तो नहीं मिले लेकिन ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है और उसी के आधार पर यह जांच की जा रही है ईडी की जांच से पता चला है कि हॉट शॉट्स ऐप को बाद में यूके में मौजूद कंपनी कैनन को बेच दिया गया था कैनन के प्रमोटर राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बक्शी हैं 

ED Raids Raj Kundra, Others In Pornographic Content Linked Money Laundering  Case

हॉट शॉट ऐप के रख रखाव के लिए कथित तौरपर कुंदरा की दूसरी कंपनी वियान और केनन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे एजेंसियों की तरफ से की गई जांच से पता चलता है कि समझौता करोड़ों रुपए का था इसके बाद कई बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया हॉट शॉट्स ऐप मेंबरशिप बेस्ड था और कथित तौर पर पैसा कुंदरा की विमान कंपनी में ट्रांसफर किया गया था अवैध धन को कई शेल कंपनियों में उनको जमा किया गया था उनके माध्यम से भेजा गया था आपको बता दें कि फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक अश्लील रैकेट का भंडा फोड़ किया था

राज कुंद्रा तक पुलिस कैसे पहुंची 

ED Raids Raj Kundra's Premises in Money Laundering Case Linked to  Pornographic Content Distribution

आपको बता दे कि आखिर पुलिस किस तरीके से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा तक पहुंची सबसे पहले फरवरी 2021 में मड आइलैंड में पुलिस ने छापा मारा और अश्लील रैकेट का भंडा फड़ किया इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम भी सामने आया था पुलिस को गहना से राज कुंदरा की कंपनी विहान एंटरप्राइजेस में काम कर रहे उमेश कामद के बारे में पता चला उमेश राज कुंदरा के लंदन में मौजूद बहनोई प्रदीप बखी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लीकेशन से भेजता था. प्रदीप कंपनी कनन के ऐप पर सारे वीडियोस को अपलोड करता था उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही किया करता था 

raj kundra: Pornography case: Raj Kundra's lawyer says no confirmation on  money-laundering case filed by ED, assures full co-operation - The Economic  Times

चार्जशीट के मुताबिक उमेश के मोबाइल से हॉटशॉट ऐप का अकाउंट और हॉटशॉट टेकन डाउन नाम के दो किया गया था यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज कुंद्रा ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोस अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था 

राज कुंद्रा केस में कब क्या हुआ

ED raids premises of audit company employee amid charges of Bitcoin use in  Maharashtra polls - The Economic Times

फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आइलैंड के एक बंगले पर रेड की थी वहां अश्लील फिल्में शूट होती थी जांच में पता चला कि इन फिल्मों की मेकिंग के पीछे राज कुंदरा का हाथ है राज को 19 जुलाई 2021 को अश्लील फिल्मों के केस में अरेस्ट किया गया उन पर अश्लील फिल्में बनाने और इसे ऐप के जरिए डिस्ट्रीब्यूटर का उन पर आरोप लगा 20 जुलाई को मुंबई सेशंस कोर्ट ने राज कुंदरा को 3 दिन की रिमांड पर भेजा 23 जुलाई को यह रिमांड अगले चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई 27 जुलाई को राज कुंदरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया 27 जुलाई को राज कुंदरा को न्यायिक हिरासत में जब भेज दिया गया तो उसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई उन्हें इसी दिन मुंबई के ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया. 15 सितंबर को राज समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई इसी बीच राज कुंद्रा ने बेल की अर्जी भी डाल दी लेकिन 10 अगस्त को मुंबई सेशंस कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया 21 सितंबर 20221 को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50000 के निजी बंड पर राज कुंद्रा को जमानत दे दी शर्लिन पूनम पांडे भी थी आरोपी इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंदरा के अलावा पांच आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज की हुई थी कुंदरा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं 

राज पोर्नोग्राफी मामले में शर्लिन चोपड़ा-पूनम पांडे का सनसनीखेज खुलासा, राज  कुंद्रा ही लाए थे पोर्न इंडस्ट्री में, एक प्रोजेक्ट के देते थे ...

अश्लील फिल्में बनाने के मामले में एक्ट्रेस पूनम पांडे शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था राज कुंदरा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था राज कुंदरा के हॉट शॉट्स ऐप पर अश्लील वीडियोस प्रसारित किए जाने का आरोप था राज कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 292 296 अश्लील सामग्री बनाना और बेचना धारा 420 विश्वास घात कपट करना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 67a इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना महिलाओं का अविवेक पूर्ण प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम धारा 2जी 3 46 सेवन महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्में बनाना बेचना और प्रसारित करना धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.

Shilpa Shetty Shares A Family Portrait With Raj Kundra And Kids, Samisha's  Expression Is Priceless

शिल्पा राज की शादी के 15 साल पूरे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में शादी की थी इस शादी से कपल को दो बच्चे व्यान और समिशा पैदा हुए यानी कि उनके जीवन में इन दोनों बच्चों का प्रवेश हुआ 22 नवंबर को कपल की शादी के 15 साल पूरे हुए हैं इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की थी 3 नवंबर 2023 को यूटी 69 फिल्म रिलीज हुई थी जो राज कुंदरा के जेल जाने और जेल के अनुभव पर आधारित थी इस फिल्म में खुद राजकु लीड रोल में नजर आए

Read More

रणबीर कपूर का नया कदम, बिजनेस की दुनिया में लेने जा रहे हैं एंट्री?

'माता-पिता मेरी उदासी को बढ़ाते थे',अनन्या ने अकेले रहने के फायदे बताए

HBD:वाणी जयराम: सुरों की दुनिया की अनमोल धरोहर

सौतेली बेटी ईशा के साथ झगड़े के बीच रूपाली ने शेयर की रहस्यमयी पोस्ट

Advertisment
Latest Stories