/mayapuri/media/media_files/2025/03/12/gQ06GUyFalRPwhOctU1p.jpg)
Ekta Kapoor News: टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Ekta Kapoor Instagram Video) शेयर किया हैं जिसमें वह वजन कम करने की बात करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि निर्माता ने बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hai) के एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) पर तंज कसा हैं.
एकता कपूर ने राम कपूर पर कसा तंज
दरअसल, एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वजन घटाने के तरीकों पर चर्चा की गई है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट, ओज़ेम्पिक और अन्य दवाएं शामिल हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, "क्या मुझे मौनजारो और ओजेम्पिक जैसी दवाएं लेनी चाहिए, एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट का पालन करना चाहिए या बस चुप रहना चाहिए?" हालांकि, यह उनकी समापन टिप्पणी थी "हां छोड़ दूं, हम बड़े ही अच्छे लगते हैं". वहीं इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह राम कपूर का एक चालाक संदर्भ था, जिन्होंने अपने हालिया बदलाव से प्रशंसकों को चौंका दिया.
राम कपूर ने वजन घटाने के तरीकों के बारे में की थी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम कपूर ने इससे पहले अपने वजन घटाने के तरीकों के बारे में बात की थी. राम कपूर ने एक वीडियो शेयर किया और उन दावों को खारिज कर दिया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक उपचार करवाया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पास कोई बेहतरीन शरीर नहीं है. मुद्दा यह है कि इस तरह के बदलाव के लिए कड़ी मेहनत और लंबे-लंबे घंटों की जरूरत होती है. यह कोई शॉर्टकट, कोई सर्जरी, कोई ओजेम्पिक नहीं हैं. इससे सिर्फ वजन कम होता है, यह नहीं. है न? चार से छह महीनों के अंदर मैं ब्लॉक के साथ एक रॉक सॉलिड सिक्स-पैक पाने जा रहा हूँ. इसे कठिन तरीके से करना होगा. समझे! लेकिन अगर किसी ने भी भी ओजेम्पिक या सर्जरी करवाई है, तो क्या हुआ? आप सभी के लिए अच्छा है."
यहां से शुरु हुआ था विवाद
बता दें राम कपूर और एकता कपूर के बीच झगड़े का तब लगा जब एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में बड़े अच्छे लगते हैं विवाद के बारे में बात करने के बाद एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी. राम कपूर ने दावा किया कि उन्हें साक्षी तंवर के साथ ऑन-स्क्रीन किस करने में कुछ हिचकिचाहट थी, जबकि एकता कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान इस पर सहमति जताई थी. राम कपूर ने अपने बचाव में कहा, "एक एक्टर के तौर पर मेरा काम अपना काम करना है. मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है. मेरा काम है स्क्रिप्ट को फॉलो करो... मैं इस बात को कैसे बोल सकता हूं कि ये मैं नहीं कर सकता, तब मैं एक्टर नहीं हूं इसलिए मैंने कुछ भी गलत नहीं किया".
एकता कपूर ने दिया था एक्टर को करारा जवाब (Ekta Kapoor Slams Ram Kapoor)
इसके बाद एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, "मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अनप्रोफेशनल एक्टर्स को चुप हो जाना चाहिए! झूठी जानकारी और टेढ़ी-मेढ़ी कहानियां. सिर्फ तब तक चल सकती हैं. मैं बोलती हूं' लेकिन चुप्पी में गरिमा होती है."
साल 2011 में प्रसारित हुआ था शो बड़े अच्छे लगते हैं
आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' साल 2011 में प्रसारित हुआ था. इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर ने राम और प्रिया का किरदार निभाया था. उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई और शो हिट हो गया. शो के दूसरे सीजन में राम और साक्षी की जगह नकुल मेहता और दिशा परमार ने ले ली थी.
Read More
Complaint filed on Vijay: थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद बढ़ा विवाद