Advertisment

Ekta Kapoor: एकता कपूर की पार्टी से निकाले गए थे अमाल मलिक? जाने क्या है सच

ताजा खबर: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने जीवन के संघर्ष से जुड़ी कई सच्चाइयाँ साझा कीं.संगीत के इस युवा जादूगर ने बताया कि...

New Update
Ekta Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने जीवन के संघर्ष से जुड़ी कई सच्चाइयाँ साझा कीं.संगीत के इस युवा जादूगर ने बताया कि भले ही उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हो, लेकिन सफलता तक पहुंचने का रास्ता उनके लिए बेहद कठिन था.

Advertisment

Read More: स्टारकिड से उभरती स्टार बनने तक का सफर

“इंडस्ट्री में होते हुए भी काम नहीं मिल रहा था”

अमाल मलिक

अमाल मलिक ने बताया कि शुरुआत के दिनों में लोगों से मिलना तक मुश्किल था.उन्होंने खुलासा किया कि वो कई बार पार्टीज़ में बिना बुलाए (gate-crash) पहुंचते थे ताकि किसी से कॉन्टैक्ट बना सकें.उन्होंने कहा —“मैं एक बार एकता कपूर की सक्सेस पार्टी में गया था. बड़ी मुश्किल से एक दोस्त की मदद से बुलावा मिला.वहां एक सीनियर राइटर ने मुझे रोका और कहा, ‘तुम्हारा वक्त एक साल बाद आएगा.’उस वक्त मुझे उनकी बात समझ नहीं आई, लेकिन वही लाइन मेरी जिंदगी की मोटिवेशन बन गई.”

Read More: अभिषेक बजाज पर पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल के गंभीर आरोप, कहा – “शो में शादी को..."

“परिवार पर ₹4 करोड़ का कर्ज था, घर खोने की नौबत आ गई थी”

Amaal Mallik

अमाल ने बताया कि उस दौर में उनका परिवार बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा था.“हम पर लगभग ₹3.5 से ₹4 करोड़ का कर्ज था.पिताजी ने दादा की बीमारी के इलाज के लिए बहुत लोन लिए थे, घर और गाड़ी बिकने की नौबत आ गई थी.”उन्होंने बताया कि छोटे भाई अरमान मलिक तब वॉइस-ओवर करके ₹10-15 हज़ार रुपये कमाते थे ताकि घर का खर्च चल सके.अमाल ने कहा,“उस वक्त मैंने अपने संगीत के उपकरण तक बेच दिए थे ताकि खुद का खर्च उठा सकूं.”

“पिता का नाम नहीं, खुद की पहचान बनानी थी”

Bigg Boss 19 Contestant Amaal Mallik

जब बिग बॉस के घर में शहबाज़ बदेशा ने पूछा कि उन्होंने अपने पिता का नाम क्यों नहीं इस्तेमाल किया,तो अमाल ने कहा —“मैंने कभी अपने पिता का नाम काम पाने के लिए नहीं लिया.मैं चाहता था कि लोग मुझे मेरे संगीत से जानें, न कि मेरे सरनेम से.”उन्होंने बताया कि एक दिन वो T-Series के दफ्तर के बाहर रोज़ घंटों खड़े रहते थे,जहां Meet Bros के मनमीत ने उन्हें पहचान लिया.मनमीत ने उन्हें अंदर बुलाया और वहीं उनकी मुलाकात भूषण कुमार से हुई.अमाल ने कहा,“लिफ्ट के आठवें माले तक जाते-जाते मैंने उन्हें चार गाने सुना दिए!”

“‘सूरज डूबा है’ ने बदली जिंदगी”

अमाल ने बताया कि जब वो वापस नीचे आ रहे थे, तभी उन्हें ‘सूरज डूबा है’ की धुन याद आई.वो फिर ऊपर भागे और भूषण कुमार को वह मेलोडी सुनाई.भूषण ने तुरंत कहा —“ये गाना बड़ा हिट होगा.”और यहीं से शुरू हुआ अमाल मलिक का संगीत सफर.

पहला बड़ा ब्रेक: ‘खूबसूरत’ फिल्म का गाना ‘नैना’

‘रॉय’ फिल्म के पोस्टपोन होने के बाद, अमाल को फिल्म ‘खूबसूरत’ में पहला मौका मिला.उन्होंने कहा —“जब मैंने फिल्म का पोस्टर देखा, तो दिल में आया कि मुझे इसमें गाना करना है.अगले ही दिन मुझे कॉल आया — ‘नैना’ गाना करने के लिए.”यहीं से अमाल के करियर की दिशा बदल गई, और धीरे-धीरे वो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा म्यूजिक कंपोज़र्स में शामिल हो गए.

Read More:   धर्मेंद्र की तबीयत पर हेमा मालिनी ने दिया अपडेट

FAQ

Q1. अमाल मलिक कौन हैं?

Ans: अमाल मलिक भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोज़र, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं.
वे फिल्मों के साथ-साथ स्वतंत्र (independent) म्यूजिक में भी सक्रिय हैं और बॉलीवुड के सबसे सफल युवा संगीतकारों में से एक हैं.

Q2. अमाल मलिक की उम्र (Age) कितनी है?

Ans: अमाल मलिक का जन्म 16 जून 1990 को हुआ था.
साल 2025 के अनुसार, उनकी उम्र 35 वर्ष है.

Q3. अमाल मलिक का जन्मदिन (Birthday) कब होता है?

Ans: उनका जन्मदिन हर साल 16 जून को मनाया जाता है.

Q4. अमाल मलिक का परिवार (Family) कौन है?

Ans:

  • पिता – डबू मलिक (संगीतकार और गायक)

  • मां – ज्योति मलिक

  • भाई – अरमान मलिक (प्रसिद्ध सिंगर)

  • दादा – सरदार मलिक (प्रसिद्ध संगीतकार)

  • चाचा – अनु मलिक (मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर)

Q5. अमाल मलिक की शिक्षा (Education) कहाँ से हुई?

Ans:

  • स्कूल – जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई

  • कॉलेज – उषा प्रवीन गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

  • म्यूजिक ट्रेनिंग – Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance, London से संगीत की शिक्षा प्राप्त की.

Read More: चिरंजीवी के नाम पर खुले रेस्टोरेंट को कानूनी नोटिस, जानिए पूरा मामला

Ekta Kapoor | ekta kapoor news | Amaal Mallik parents | amaal mallik in bigg boss 19 

Advertisment
Latest Stories