/mayapuri/media/media_files/2025/06/07/LUve3TLZ2IqO5k22Fw7m.jpg)
ताजा खबर: आज टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन और बालाजी टेलीफिल्म्स की संस्थापक एकता कपूर अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एकता कपूर का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन को नई दिशा दी, बल्कि कई गुमनाम चेहरों को स्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज हम ऐसे 10 कलाकारों की बात करेंगे, जिनके करियर की शुरुआत एकता कपूर के साथ हुई और उन्होंने बाद में बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाया.
1. Vidya Balan
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/03/13/vathaya-blna_cca56447dd0fd8835c05c56bd0d76c70-547220.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
विद्या बालन का सफर एकता कपूर के सीरियल ‘हम पांच’ से शुरू हुआ. टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करते हुए विद्या ने ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी बोल्ड और हिट फिल्म में भी काम किया, जिसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर ही थीं. आज विद्या बालन एक नेशनल अवॉर्ड विनर और इंडस्ट्री की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों में शुमार हैं.
2. Sushant Singh Rajput
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/03/23/sashata-saha-rajapata_e425dd67655f2724d79fd4bad47fecb6-694650.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता पाने वाले सुशांत को भी पहला ब्रेक एकता कपूर ने दिया. सुशांत ने आगे चलकर ‘काई पो चे’ और ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों से अपना नाम चमकाया.
3. Rajkumar Rao
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/09/03/rajakamara-rava_b8c2a7534c27c244673d091f42a567fa-115395.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी ऑफबीट फिल्म से राजकुमार राव ने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. उनकी प्रतिभा को देखते हुए इंडस्ट्री ने उन्हें हाथोंहाथ लिया और आज वे एक नेशनल अवॉर्ड विनर बन चुके हैं.
4. Mouni Roy
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/05/24/mana-raya_1ef73a406d8607d6f4b53b0097e5ff53-372026.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और फिर ‘नागिन’ जैसे शो में नजर आने वाली मौनी रॉय को पहचान दिलाने में एकता कपूर की बड़ी भूमिका रही. आज मौनी बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
5. Radhika Madan
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/07/11/rathhaka-mathana_38a61177db39fabac292ae693c9b7d08-320978.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ सीरियल से करियर शुरू करने वाली राधिका ने बाद में ‘पटाखा’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया. उनकी प्रतिभा को निखारने में एकता की बड़ी भूमिका रही.
6. Ronit Roy
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/09/28/ranata-raya_a77f5d4c8f15af8200d7d649d85f7f85-829506.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
रोनित रॉय का करियर ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में निभाए गए मजबूत किरदारों के बाद ऊंचाइयों पर पहुंचा. इन किरदारों को देने वाली शख्सियत थीं – एकता कपूर.
7. Smriti irani
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/10/05/smriti-irani_4561837d201a10e6a508cd819cb1789e-450776.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
‘तुलसी’ के रूप में घर-घर में लोकप्रिय हुई स्मृति ईरानी को भी लॉन्च एकता कपूर ने किया था. आज वे एक सफल राजनेता हैं लेकिन उनका टेलीविजन करियर एकता की देन है.
8. Prachi Desai
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/04/13/paraca-thasaii-sailsa-2_2c81c3b9723a85ebf5d5eba80559c5e1-219235.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
‘कसम से’ में भोली-भाली बानी के रूप में पहचान पाने वाली प्राची देसाई को बाद में फिल्मों में भी मौके मिले, जिसमें ‘रॉक ऑन’ और ‘बोल बच्चन’ प्रमुख हैं.
9.Anita Hassanandani Reddy
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/05/08/anata-hasanathana_7b1adceab878abd8257b05886872fe89-529503.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
‘काव्यांजलि’ से करियर की शुरुआत करने वाली अनिता ने ‘नागिन’ सहित कई सुपरहिट शोज किए. उनकी सफलता की कहानी भी एकता कपूर से जुड़ी है.
10. Anurag basu
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/02/02/anaraga-bsa_a7a19fd7a3a4bbf3bc453e8a0780f8de-523392.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, एकता ने डायरेक्टर्स की प्रतिभा भी पहचानी. अनुराग बसु ने पहले एकता के लिए टीवी शोज डायरेक्ट किए और बाद में ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘बर्फी’, ‘लूडो’ जैसी फिल्मों के जरिए पहचान बनाई
Read More
Anushka Sen Photo: अनुष्का सेन का बोल्ड अंदाज़ बना इंटरनेट सेंसेशन, ब्लू बिकिनी लुक में ढाया कहर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)