/mayapuri/media/media_files/vxypLSM4jrIwMMdz0i6x.png)
Complaint Registered Against Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 वि एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं अब एल्विश यादव एक नए विवाद में फंस गए हैं. बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने परिसर में फोटो खिंचवाई, जिसके चलते उन पर कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसता नजर आ रहा है.
एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आपको बता दें एल्विश यादव लखनऊ में ईडी दफ्तर में हाजिरी लगाने के बाद बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. यहां के परिसर में तस्वीरें खींचना सख्त मना है. इसके बावजूद एल्विश ने वहां फोटोज क्लिक कीं. जिसके बाद वाराणसी सेशन कोर्ट के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने यूट्यूबर के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. प्रतीक कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, “मंदिर में मोबाइल फोन की मनाही के बावजूद, उन्होंने मोबाइल फोन से तस्वीरें लीं. हमने इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त को एक आवेदन दिया है और उनके खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने का आदेश दिया है”.
ईडी ऑफिस पहुंचे थे एल्विश यादव
यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव कानूनी पचड़े में फंसे हैं. यूट्यूबर की नोएडा सांप के जहर मामले में भी जांच चल रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में यादव इस मामले के सिलसिले में लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय में भी पेश हुए थे. ईडी ऑफिस पहुंचकर एल्विश यादव ने कहा कि वह ईडी अधिकारियों से मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट करेंगे. वहीं एल्विश यादव ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, "मैंने जो मांगा था, वह सबमिट कर दिया है, वे मुझे इसके बारे में और बताएंगे. मैं एक ही बात बार-बार नहीं दोहरा सकता. मैं यूके में था. उन्होंने मुझे केवल एक बार बुलाया था".
जेल भी जा चुके हैं एल्विश यादव
#WATCH | Noida: YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav's lawyer Prashant Rathi says, "The court has granted bail to him (Elvish Yadav) on two sureties of Rs 50,000 each..." pic.twitter.com/ffNromLhj5
— ANI (@ANI) March 22, 2024
बता दें इस साल मार्च में, एल्विश यादव को कथित तौर पर उनके द्वारा आयोजित एक रेव पार्टी में मनोरंजक दवा के रूप में सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया था. एक हफ्ते बाद, एल्विश यादव को 50,000 के जमानती बॉन्ड पर ज़मानत मिल गई. इस बारे में बात करते हुए, उनके वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से कहा, "इस मामले में हमारी दलील यह थी कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया था और उनसे या उनके दोस्तों से कोई ऐसा पदार्थ नहीं मिला जिससे एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन होता हो. अदालत ने उन्हें एल्विश यादव और उनके दो दोस्तों को 50,000 रुपये के दो मुचलकों पर ज़मानत दे दी है".
Read More:
Vedaa को सेंसर बोर्ड से नहीं मिली है मंजूरी, मेकर्स ने जारी किया बयान!
Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया के साथ शादी की योजना को लेकर दिया बयान
अक्षय कुमार ने साल में 4 फिल्में करने पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
Vishal Pandey के कृतिका को लेकर कमेंट पर भड़के Armaan Malik