Advertisment

Pahalgam Terror Attack: शहीद Vinay Narwal की पत्नी से Elvish Yadav का है खास कनेक्शन, यूट्यूबर ने खुद किया खुलासा

ताजा खबर: एल्विश यादव ने खुलासा किया कि आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी हंसराज कॉलेज में उनकी कॉलेज की सहपाठी थीं.

New Update
Pahalgam Terror Attack Elvish yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में 26 लागों की जान ले ली. दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ( Vinay Narwal) भी शामिल थे जोकि अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर गए थे.  वहीं अब यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया दी. एल्विश यादव ने खुलासा किया कि आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी (Himanshi) हंसराज कॉलेज में उनकी कॉलेज की सहपाठी थीं.

एल्विश यादव ने अपनी दोस्त का शेयर किया इमोशनल वीडियो

दरअसल, एल्विश यादव ने बताया कि जब उन्होंने हिमांशी का इमोशनल वीडियो देखा तो पहले तो उन्होंने उसे पहचाना ही नहीं. "दूसरी बार देखने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि यह हिमांशी है. हम हंसराज में साथ-साथ पढ़ते थे. मैंने 2018 में ग्रेजुएशन किया और तब से हम संपर्क में नहीं थे, लेकिन मुझे याद है कि हम साथ-साथ मेट्रो स्टेशन जाते थे. वह उन बेफिक्र कॉलेज के दिनों का हिस्सा थी".

एल्विश यादव ने कही ये बात

 elvish yadav and Vinay Narwal

वहीं वीडियो में एल्विश ने स्पष्ट रूप से हैरान होकर कहा, "मैंने उसे फोन नहीं किया. मैं क्या कह सकता था? आप उस व्यक्ति से क्या कहेंगे जिसने अभी-अभी अपने पति को इस तरह से उससे दूर होते देखा है?" इसके बजाय, उसने एक साझा मित्र से संपर्क किया जिसने हिमांशी से संपर्क करने की कोशिश की. "उसने पहले 30 कॉल का जवाब नहीं दिया, लेकिन आखिरकार 31वीं बार फोन उठाया. उसने हमारे दोस्त से कहा कि जो कहा जा रहा है वह सच है  कि आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू करने से पहले धर्म के बारे में पूछा था". एल्विश यादव ने अपने व्लॉग को एक भावपूर्ण संदेश के साथ समाप्त किया कि, "यह किसी के साथ भी हो सकता था. इसने मुझे झकझोर कर रख दिया है. मेरी प्रार्थनाएँ हिमांशी और उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम इस हिंसा के प्रति कभी भी सुन्न न हों".

16 अप्रैल को हुई थी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी की शादी

Vinay Narwal wife himanshi

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी ने कुछ सप्ताह पहले ही 16 अप्रैल को शादी की थी. वे अपने हनीमून के लिए अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास एक सुंदर स्थान बैसरन में थे. परिवार के अनुसार, दंपति ने पहले स्विटजरलैंड जाने की योजना बनाई थी, लेकिन वीजा में देरी के कारण उन्होंने कश्मीर जाने का फैसला किया. इस हमले में दो विदेशी नागरिकों सहित ज़्यादातर पर्यटक शामिल थे, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों के धर्म के बारे में पूछा था.

Tags : elvish yadav news today | elvish yadav new show | elvish yadav news hindi | elvish yadav news | elvish yadav new video | Pahalgam terror attack | Pahalgam Terrorist Attack | Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | Bollywood Reaction on Pahalgam | Sunil Shetty Interview on Pahalgam Terror Attack 

Read More

Who is Misha Agarwal: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले हुआ निधन, सदमे में हैं फैंस

Sitaare Zameen Par New Update: Aamir Khan की फिल्म 'Sitaare Zameen Par' के ट्रेलर को CBFC की मिली मंजूरी

Ground Zero Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' का पहले ही निकला दम, दर्शकों के लिए तरसी मेकर्स की आंखें

Zeenat Aman shares pics from hospital: Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने बताई हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह!

Advertisment
Latest Stories