Advertisment

Famous On Screen Couples: TV की इन ऑनस्क्रीन जोड़ियों ने जीता दिल, आज भी किरदारों के नाम से याद करते हैं लोग

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में कई जोड़ियों ने ऐसा जादू चलाया कि दर्शक आज भी उन्हें उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं. छोटे पर्दे पर दिखाई गई ये प्रेम कहानियां

New Update
Famous On Screen Couples: These onscreen couples of TV won hearts, even today people remember them by the names of their characters
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में कई जोड़ियों ने ऐसा जादू चलाया कि दर्शक आज भी उन्हें उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं. छोटे पर्दे पर दिखाई गई ये प्रेम कहानियां सिर्फ काल्पनिक नहीं रहीं, बल्कि दर्शकों की भावनाओं से जुड़ गईं. हाल ही में लोकप्रिय धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में ऋषभ (हर्षद चोपड़ा) और भाग्यश्री (शिवांगी जोशी) की नई जोड़ी को पेश किया गया है, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. इसी बहाने आइए नज़र डालते हैं उन ऑनस्क्रीन जोड़ियों पर, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं.

Prerna-Anurag (Kasautii Zindagii Kay)

Prerna-Anurag (Kasautii Zindagii Kay)

श्वेता तिवारी और सीजेन खान की यह जोड़ी 2001 में आए शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में नजर आई. प्रेरणा और अनुराग बसु की प्रेम कहानी, उनके संघर्ष और परिवार के बीच झूलती भावनाओं ने दर्शकों को इस कदर बांधे रखा कि ये जोड़ी टीवी इतिहास की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में गिनी जाने लगी. शो 2008 में खत्म हुआ, लेकिन यह जोड़ी आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है.

Tulsi-Mihir Virani (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi )

Tulsi-Mihir Virani (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi )

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय (Smriti Irani and Amar Upadhyay) की इस जोड़ी ने घर-घर में अपनी जगह बना ली थी. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और इसके साथ ही तुलसी और मिहिर की जोड़ी ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. बाद में मिहिर के किरदार को इंद्र कुमार और फिर रोनित रॉय ने भी निभाया, लेकिन तुलसी के साथ उनकी जोड़ी हर बार दर्शकों को पसंद आई.

Parvati-Om Aggarwal (Kahani Ghar Ghar Kii)

kahaani ghar ghar ki

साक्षी तंवर और किरण करमरकर (Sakshi Tanwar and Kiran Karmarkar) की यह जोड़ी धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ की जान रही. पार्वती और ओम अग्रवाल की कहानी एक आदर्श संयुक्त परिवार और उसमें आने वाली चुनौतियों को दर्शाती थी. पार्वती के शांत, दृढ़ और सशक्त किरदार ने महिलाओं को खासा प्रभावित किया और ओम के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.

Kashish-Sujal (Kahiin to Hoga)

kashish sujal

आमना शरीफ और राजीव खंडेलवाल (Aamna Sharif and Rajeev Khandelwal)की यह जोड़ी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में नजर आई. इस शो की कहानी प्रेम, बलिदान और गलतफहमियों से भरी थी, लेकिन सुजल और कशिश की केमिस्ट्री ने इसे खास बना दिया. 2007 में प्रसारित यह शो युवाओं में बेहद लोकप्रिय रहा.

Kumkum-Sumit (Kumkum)

Kumkum

जूही परमार और हुसैन कुवाजरवाला (Juhi Parmar and Hussain Kuwajerwala)की इस जोड़ी ने ‘कुमकुम’ शो को दर्शकों की पसंदीदा सूची में शामिल कर दिया. कुमकुम और सुमित की जोड़ी एक पारिवारिक आदर्श थी, जिसमें प्यार, समझदारी और बलिदान की मिसाल देखने को मिली. यह शो न सिर्फ लंबा चला बल्कि लोगों के दिलों में भी लंबे समय तक रहा.

Read More

Mannara Chopra Father:कौन थे मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा? जानिए उनकी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली से जुड़ी बातें

Tarun Mansukhani Housefull 5: 'दोस्ताना' से 'हाउसफुल 5' तक, तरुण मनसुखानी ने बताए 11 साल के गैप की वजह

Aamir Khan breaks silence on ‘love jihad’ : लव जिहाद के आरोपों पर आमिर खान की चुप्पी टूटी: बोले- मेरी बहनें और बेटी हिंदू से..'

Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के मौत से पहले की आखिरी तस्वीर आई सामने

Advertisment
Latest Stories