Advertisment

Film Industry ने अपनाया देरी से फिल्मों के ट्रेलर रिलीज का नया ट्रेंड

ताजा खबर: इंडस्ट्री का यह पुराना नियम रहा है फिल्म के रिलीज से पहले उसका ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज किया जाता है, ताकि फिल्म को लेकर उत्साह और उम्मीदें बनाई जा सकें.

New Update
Film Industry
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म इंडस्ट्री का यह पुराना नियम रहा है कि फिल्म के रिलीज से पहले उसका ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज किया जाता है, ताकि फिल्म को लेकर उत्साह और उम्मीदें बनाई जा सकें. लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस ट्रेंड को बदलने की ओर बढ़ रहे हैं. हालिया उदाहरणों से यह साफ है कि अब फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने से कुछ ही दिन पहले जारी किया जा रहा है।
तो, इस बदलते ट्रेंड का हिस्सा कौन- सी फिल्में हैं और आखिर इंडस्ट्री वाले ऐसा क्यों कर रहे हैं?, आइये जानते हैं. 

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

इंडस्ट्री ने किया मेरा बायकॉट, मुश्किल से बनाई 'इमरजेंसी', ट्रेलर लॉन्च पर  इमोशनल हुईं कंगना रनौत - Kangana Ranaut emotional on emergency trailer  launch says faced lot of ...

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इसी महीने 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जबकि पहले यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ऐन मौके पर सेसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के कारण इसकी रिलीज डेट आगे खिसक गई. हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म को रिलीज होने में दो हफ्ते का भी समय नहीं बचा है लेकिन अभी तक इसका नया ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. 

नए ट्रेलर के पीछे भी एक कहानी है दरअसल,  फिल्मी दुनिया का ट्रेड है कि जब कोई फिल्म आखिरी वक्त पर पोस्टपोन हो जाती है, तो उसके निर्माता दूसरा टेलर जारी करते हैं, ताकि दर्शक फिल्मों को लेकर उत्सुक रहें. 

स्काई फोर्स

sky force akshay kumar film plot revealed is story based on india pakistan  war- Sky Force: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' की कहानी का प्लॉट हुआ लीक,  भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनेगी

यहीं हाल बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का है, जो पिछले साल 2024 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह इसी महीने 24 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी. इतना ही नहीं, पहले इस फिल्म का ट्रेलर 3 जनवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसका ट्रेलर 5 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर तो छोड़िए जनाब, अभी तक इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज नहीं हुआ है. जबकि फिल्म की रिलीज में महज तीन हफ्ते का ही वक्त बचा है.


इन फिल्मों को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस वक़्त  एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अब निर्माता रिलीज से करीब दो हफ्ते पहले ट्रेलर रिलीज करना पसंद करते हैं. कई लोग इसका कारण इंडस्ट्रीवालों में कॉन्फिडेस की कमी को बता रहे हैं.

गेम चेजर ने किया गेम चेज

Hero Image

फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि ज्यादा दिनों की बात नहीं है, जब किसी फिल्म की रिलीज से तीन- चार हफ्ते पहले उसका ट्रेलर रिलीज हो जाता था. लेकिन आजकल फिल्म निर्माताओं ने इस ट्रेड को बदलकर रख दिया है. इसका एक ताज़ा उदाहरण अगले हफ्ते रिलीज होने वाली तेलुगू सुपरस्टार रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेजर’ है. यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. अब 2 जनवरी यानि इसकी रिलीज से सिर्फ आठ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. 

क्या कहते है सिनेमा के जानकार 

Ram Charan's Game Changer's new reported release date, not Dec 20

सिनेमा जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि जब आप अपनी फिल्म का प्रमोशन केवल अंतिम कुछ दिनों तक सीमित रखते हैं, तो दर्शकों तक इसकी जानकारी बहुत कम पहुंच पाती है. इसका सीधा असर फिल्म की पब्लिसिटी और दर्शकों की भागीदारी पर पड़ता है. इस प्रकार की रणनीति से फिल्म को सही मात्रा में प्रचार और ध्यान नहीं मिल पाता  और इसका नुकसान फिल्म को ही उठाना पड़ता है. 

साथ ही, एक प्रभावी और समय से पहले प्रमोशन दर्शकों के मन में फिल्म की जिज्ञासा और उत्साह पैदा करता है. लेकिन अगर ट्रेलर या प्रमोशन देर से जारी किया जाता है, तो दर्शकों में फिल्म को लेकर कोई उत्सुकता नहीं रहती और फिल्म को वह रिस्पॉन्स नहीं मिल पाता, जो कि उसे चाहिए होता है.

 

 

Advertisment
Latest Stories