/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/OgJe5YgGMbnK2ILd4s8H.png)
ताजा खबर:Deepika dropped from Spirit : साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म (Sandeep Reddy Vanga Movies) ‘स्पिरिट’ (Spirit) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म के लीड रोल में सुपरस्टार प्रभास हैं, लेकिन अब जिस वजह से ये फिल्म सुर्खियों में आई है, वो है दीपिका पादुकोण का बाहर होना और उसके बाद की उठती नई बहस.कुछ समय पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाने वाली थीं. हालांकि, बाद में ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए ज्यादा फीस की मांग की, जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. अब फिल्म में तृप्ति डिमरी (Tripti dimri) को कास्ट किया गया है.
क्या दीपिका ने लीक की 'स्पिरिट' की कहानी?
दीपिका के फिल्म से बाहर होने के कुछ ही समय बाद फिल्म से जुड़ी इनसाइड जानकारी मीडिया में लीक हो गई. जैसे कि फिल्म A-रेटेड है, उसमें बोल्ड सीन्स हैं, और यह कहानी एक बेहद इंटेंस प्लॉट पर आधारित है. इसी लीक के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए अपने गुस्से का इज़हार किया.
उन्होंने लिखा –
"जब मैं किसी एक्टर को कहानी नरेट करता हूं तो मैं उन पर 100 प्रतिशत भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा एनडीए होता है. मगर ऐसा करके आपने उस व्यक्ति का 'खुलासा' किया है जो आप हैं."
संदीप रेड्डी वांगा के इस बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि वो दीपिका पादुकोण की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में साफ तौर पर यह कहा कि यंग एक्ट्रेस को नीचा दिखाने के लिए गंदे पीआर गेम का इस्तेमाल किया गया है.
फेमिनिज्म पर तंज?
संदीप ने आगे लिखा –
"एक यंग एक्टर (एक्ट्रेस) को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को लीक करना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है?"
"मेरे लिए फिल्म निर्माण ही सब कुछ है. आपको यह नहीं मिला. आपको यह नहीं मिलेगा. आपको यह कभी नहीं मिलेगा. अगली बार पूरी कहानी लीक कर देना, मुझे फर्क नहीं पड़ता."
उन्होंने अंत में एक जोरदार कहावत का भी इस्तेमाल किया –
"खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे."
इसका साफ मतलब निकाला जा रहा है कि संदीप ने दीपिका की नाराज़गी और उसके बाद की हरकतों को बचकाना और प्रतिशोधपूर्ण बताया.
फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर क्या है प्लान?
‘स्पिरिट’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. प्रभास इसमें एक जबरदस्त किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. तृप्ति डिमरी की एंट्री से दर्शकों में नई उम्मीदें भी जगी हैं, खासकर 'एनिमल' जैसी फिल्मों में उनके दमदार प्रदर्शन के बाद.इस पूरे विवाद के बीच दीपिका पादुकोण ने सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसे कई लोग संदेशात्मक मान रहे हैं.अब देखना यह है कि दीपिका इस पूरे मुद्दे पर खुलकर कुछ कहती हैं या चुप्पी साधे रहती हैं.
Prabhas | Prabhas news
Read More
Shilpa Shetty Photos: शिल्पा शेट्टी की ब्राउन आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज़
Ajay Devgn Jackie Chan: जैकी चैन का Ajay Devgn से मजेदार वादा "आप फाइट करो, मैं डांस करूंगा!"
Rasha Thadani : Raveena Tandon की बेटी राशा ने मां सें इंस्पायर होकर बनवाया टैटू?