Advertisment

Films On Women’s Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत से पहले इन फिल्मों ने दिखाया क्रिकेटर बेटियों का जज्बा

ताजा खबर: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया. इस शानदार जीत ने...

New Update
Films On Women’s Cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया. इस शानदार जीत ने न सिर्फ देश का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि उन तमाम महिलाओं की मेहनत को भी सलाम किया, जिन्होंने वर्षों तक संघर्ष करते हुए क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई.इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर महिला खिलाड़ियों की तारीफ के साथ-साथ महिला क्रिकेट पर बनी फिल्मों की चर्चा भी तेज हो गई है — क्योंकि इन फिल्मों ने क्रिकेट मैदान पर महिलाओं के संघर्ष, जुनून और आत्मविश्वास को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. आइए जानते हैं ऐसी कुछ प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में 

Advertisment

Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ की बॉक्स ऑफिस पर गूंज — 6वें दिन किया इतना कलेक्शन

1. शाबाश मिठू (Shabaash Mithu)

Shabaash Mithu

यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है.फिल्म में तापसी पन्नू ने मिताली का किरदार निभाया था. कहानी बताती है कि कैसे मिताली ने समाज की सोच, भेदभाव और मुश्किल परिस्थितियों से लड़ते हुए भारत को क्रिकेट में गौरव दिलाया.हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन इसके जरिए महिला क्रिकेट की संघर्षभरी यात्रा को दुनिया के सामने लाया गया.

2. मिस्टर एंड मिसेज़ माहि (Mr. & Mrs. Mahi)

Mr & Mrs Mahi

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर यह फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई और महिला क्रिकेट पर बनी गिनी-चुनी हिट फिल्मों में से एक रही.कहानी एक ऐसे पति की है जो खुद क्रिकेटर बनने में नाकाम रहता है, लेकिन अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने में उसका कोच बन जाता है.फिल्म यह दिखाती है कि सपनों की कोई जेंडर नहीं होती, बस उन्हें जीने की हिम्मत चाहिए.

Read More: दुबई के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन

3. कना (Kanaa)

Kanaa movie

तमिल फिल्म ‘कना’ महिला क्रिकेट पर बनी सबसे प्रेरणादायक फिल्मों में से एक है.निर्देशक अरुणराजा कामराज ने इसे लिखा और शिवा कार्तिकेयन ने इसे प्रोड्यूस किया.
कहानी एक गांव की लड़की की है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखती है. फिल्म यह दिखाती है कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद एक बेटी अपने पिता के सपनों को पूरा करती है.यह फिल्म न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे भारत में सराही गई थी.

4. दिल बोले हडिप्पा (Dil Bole Hadippa)

Dil Bole Hadippa

2009 में रिलीज़ हुई यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी, लेकिन इसके पीछे महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश छिपा था.रानी मुखर्जी ने इसमें ‘वीरा’ नाम की लड़की का किरदार निभाया, जो क्रिकेट खेलने के लिए लड़के का भेष बनाकर टीम में शामिल हो जाती है.फिल्म का संदेश साफ था — काबिलियत का कोई जेंडर नहीं होता, बस मौका मिलना चाहिए.

5. घूमर (Ghoomer)

Ghoomer

साल 2023 में आई यह फिल्म अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की जोड़ी के साथ एक भावनात्मक स्पोर्ट्स ड्रामा थी.कहानी एक ऐसी महिला क्रिकेटर की है, जो शानदार बैट्समैन होती है लेकिन एक हादसे में अपना एक हाथ खो देती है.फिर भी वह हार नहीं मानती और कोच की मदद से दोबारा क्रिकेट में वापसी करती है.‘घूमर’ ने यह साबित किया कि सच्चा खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, चाहे हालात कितने ही कठिन क्यों न हों.

Read More: विराट के “सिर्फ अनुष्का ने साथ दिया” बयान पर बनी रील पर अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल

FAQ 

भारत ने किसे हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता?

साउथ अफ्रीका को.

‘शाबाश मिठू’ किसकी बायोपिक है?

मिताली राज की.

‘मिस्टर एंड मिसेज़ माहि’ में लीड एक्ट्रेस कौन हैं? 

 जाह्नवी कपूर.

‘कना’ फिल्म किस भाषा में बनी है? 

 तमिल में.

‘दिल बोले हडिप्पा’ में कौन-सी एक्ट्रेस ने लड़की का भेष बदला था?

रानी मुखर्जी.

Read More: कुनिका सदानंद का दर्दनाक खुलासा — 16 साल की उम्र में की थी शादी, बोलीं “मैं 17 की थी जब बेटा हुआ"

ani mukharjee | Rani Mukharjee Film | Abhishek Bacchan | about Saiyami Kher | Shahid Kapoor | Janhvi Kapoor 

Advertisment
Latest Stories