/mayapuri/media/media_files/2024/11/18/zRtzCyAha0Mh23rEiauS.jpg)
ताजा खबर:अपारशक्ति खुराना, जो आज बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता और चार्म के लिए जाने जाते हैं, किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अभिनेता, गायक, रेडियो जॉकी और होस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अपारशक्ति का जीवन संघर्ष, मेहनत और सफलता की कहानी है. उनके जीवन के कई अनसुने पहलू हैं, जो उनके व्यक्तित्व को और भी खास बनाते हैं.
जन्म और प्रारंभिक जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-70397304/70397304.jpg?resizemode=4)
अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर 1987 को हरियाणा के चंडीगढ़ में हुआ था. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां कला और प्रतिभा की गहराई मौजूद है. उनके पिता पी. खुराना ज्योतिषी थे और उनकी मां पूनम खुराना एक ग्रहणी. उनके बड़े भाई आयुष्मान खुराना, जो आज एक सुपरस्टार हैं, अपारशक्ति के शुरुआती दिनों में प्रेरणा का स्रोत रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202408/aparshakti-khurana-235426113-16x9_0.jpg?VersionId=4UbJaHM2yIqY2M.OLx_ql86p_fhXZdCE)
अपारशक्ति का बचपन चंडीगढ़ में बीता, जहां उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. स्कूल के दिनों में वह पढ़ाई में औसत थे, लेकिन खेलों में बेहद रुचि रखते थे. खासतौर पर क्रिकेट में, जहां उन्होंने स्टेट लेवल तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
शुरुआती संघर्ष और करियर की शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/vi/DDa0_nWBO9o/hqdefault.jpg)
अपारशक्ति का सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक अलग रास्ते पर ला दिया. ग्रेजुएशन के दौरान उनका रुझान थिएटर और रेडियो जॉकी बनने की ओर बढ़ा. चंडीगढ़ में रेडियो जॉकी के रूप में उनके करियर की शुरुआत हुई. उनकी अनूठी आवाज़ और मजाकिया अंदाज ने उन्हें स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/BuVymcMfwhk/maxresdefault.jpg)
2016 में अपारशक्ति ने फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने गीता और बबीता के चचेरे भाई का किरदार निभाया. भले ही यह किरदार साइड रोल था, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
पहला एक्टिंग ब्रेक भाई की वजह से नहीं मिला
/mayapuri/media/post_attachments/images.asianage.com/images/aa-Cover-stspqle3l6euimpdm7u56admr3-20191118101945.Medi.jpeg)
कई लोग मानते हैं कि अपारशक्ति को बॉलीवुड में एंट्री उनके भाई आयुष्मान खुराना की वजह से मिली, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने 'दंगल' का ऑडिशन खुद दिया था और अपनी मेहनत के दम पर यह भूमिका हासिल की.
क्रिकेटर से अभिनेता बनने का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/vi/zIbyeVMuqTs/maxresdefault.jpg)
अपारशक्ति अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में क्रिकेट टीम के कप्तान थे. उनका सपना भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का था. हालांकि, जब उन्हें एहसास हुआ कि वे इसमें उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे, तो उन्होंने अपने पैशन को बदलकर अभिनय की ओर कदम बढ़ाया.
म्यूजिक का शौक
अपारशक्ति को म्यूजिक का भी बहुत शौक है. उन्होंने कई गाने गाए हैं, जिनमें 'कुड़िये नी' और "ज़रूर" जैसे गाने शामिल हैं. उनका संगीत के प्रति रुझान उनके बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है.
असल नाम था पारुल
बता दे एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्क्स पहले नाम पारुल रख गया था लेकिन बाद में उनके नाम में बदलाव कर अपार्शक्ति खुराना किया. फिल्मो में अभिनय करने से पहले अपारशक्ति ने वॉइसओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया. उनकी आवाज़ में वह खासियत है, जो तुरंत ही सुनने वालों को आकर्षित कर लेती है.
व्यक्तिगत जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/vi/EjbKX5nRoSo/hq720.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLChUnfxlL1t2EbRRVtHNWLrbmbECA)
अपारशक्ति खुराना ने अपनी बचपन की दोस्त आकृति आहूजा से शादी की. आकृति एक बिजनेस वुमन हैं और दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. 2021 में यह जोड़ी एक बेटी के माता-पिता बनी, जिसका नाम उन्होंने अरजोई रखा.अपारशक्ति अपने परिवार के बहुत करीब हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2022616822200380403000.jpg)
फेमस फिल्में
जबरिया जोड़ी
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/14_39_5667268153.jpg)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया था. फिल्म की कहानी जबरन शादी की प्रथा पर आधारित थी. फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी और फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
बाला
/mayapuri/media/post_attachments/media/EIV-Mg2X0AcqPpA.jpg)
एक्टर की 2019 में आई फिल्म 'बाला' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. इस फिल्म में अपारशक्ति अपने भाई आयुष्मान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. बाला में अपने कैमियो रोल से भी अपारशक्ति ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था.
हेलमेट
अपारशक्ति 2021 में आई फिल्म 'हेलमेट' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया था. अपारशक्ति ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में अपने किरदार लकी में जान डाल दी थी.
धोखा राउंड द कॉर्नर
'धोखा राउंड द कॉर्नर' अपारशक्ति के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई फिल्म है. इस फिल्म में एक्टर विलेन की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में अपारशक्ति की एक्टिंग और डायलॉग्स के फैंस दीवाने हो गए थे.
स्त्री 2
![]()
हाल ही में अपारशक्ति ने एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. सपोर्टिंग रोल में अपारशक्ति ने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की
Read More
गोविंदा ने स्वास्थ्य कारणों से महाराष्ट्र चुनाव प्रचार अधूरा छोड़ा
HBD:कैसे बनीं नयनतारा साउथ सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार
अर्जुन कपूर ने बताया, डिनर टेबल पर परिवार से होती है किस बात पर चर्चा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)