/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/X5n1pirU5DbNAzr7SPD8.jpg)
Manjot Singh
मनजोत सिंह ने ओए लकी! लकी ओए!, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और फुकरे जैसी फिल्मों में अपने प्रभावशाली अभिनय से लोगों का दिल जीता है. एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड में 15 साल पूरे किए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, मनजोत सिंह ने अपनी अब तक की यात्रा पर विचार शेयर किए.
मनजोत सिंह ने अपने करियर को लेकर कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202312/658b0f0840486-20231226-263607567-16x9.jpeg?size=1280:720)
दरअसल, मनजोत सिंह ने अपनी हालिया इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा, कि "मैं नई चीजों को आजमाना चाहता हूं. मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि उद्योग ने मेरा केवल एक पक्ष ही देखा है. मेरे पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है. यह तभी संभव है जब मुझे कुछ नया मिले. मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं".
कॉमेडी भूमिकाओं के लेकर बोले मनजोत सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2021/07/21/986266-manjot-singh.jpg)
वहीं अब तक की अपनी कॉमेडी भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए मनजोत सिंह ने कहा, "मैं हकीकत में कॉमेडी एक्टर नहीं हूं. मुझे कॉमेडी करना नहीं आता. मैं भाग्यशाली रहा हूं. मुझे बस समय का पता है. मैं कॉमेडियन नहीं हूं मैं एक गंभीर एक्टर हूं".
'आपको निर्माताओं को मनाने की जरूरत है'- मनजोत सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/07/manjot-singh-165709710316x9.jpg?impolicy=website&width=1200&height=675)
इंडस्ट्री की गतिशीलता पर प्रकाश डालते हुए मनजोत सिंह ने बताया कि एक्टर्स और निर्देशकों के लिए टाइपकास्ट होना आम बात है, जिससे इस धारणा को तोड़ना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इस बारे में अपने विचार शेयर करते हुए मनजोत सिंह ने कहा, "अभिनेताओं को भूल जाइए, निर्देशकों को भी यही समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर उन्होंने कोई कॉमेडी फिल्म बनाई है, तो निर्माता उन्हें कोई गंभीर फिल्म नहीं देते. वे चाहते हैं कि निर्देशक उन्हें एक हिट फिल्म दे. आपको निर्माताओं को मनाने की जरूरत है".
जब मनजोत सिंह के हाथ से निकली फिल्म छिछोरे
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/09_01_414770280manjot-singh-iu.jpg)
वहीं बातचीत के दौरान मनजोत सिंह ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे में एक बदमाश की नेगेटिव भूमिका मिल गई थी, लेकिन आखिरी समय में चीजें ठीक नहीं हुईं. उन्होंने कहा, "जब यह काम नहीं आया तो मुझे बुरा लगा. यह एक अच्छी फिल्म थी, मेरी भूमिका हास्यपूर्ण नहीं थी. यही एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे खोने का मुझे अफसोस है".
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/hi/3/3d/Chhichhore_Poster.jpg)
'निर्माताओं को गंभीर भूमिकाएं देने के लिए मनाने में बिताए कई साल'- मनजोत सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/e9c6388a-181.png)
इससे पहले मनजोत सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माताओं को गंभीर भूमिकाएं देने के लिए मनाने में सालों बिताए हैं. उन्होंने एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ की तारीफ की कि उन्होंने दिखाया कि सिखएक्टर गंभीर अभिनय में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा,"सिखों को हल्के-फुल्के या हास्य भूमिका में दिखाना जरूरी नहीं है, वे गंभीर भूमिकाएं भी कर सकते हैं. दिलजीत दोसांझ सभी के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं".
Read More:
करण जौहर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार,अनन्या और आर माधवन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)