Advertisment

पत्नी Akanksha Chamola के साथ बच्चे न करने के फैसले पर ट्रोल हुए Gaurav Khanna, दिया करारा जवाब

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बिग बॉस 19 में एंट्री ली

New Update
पत्नी Akanksha Chamola Gaurav Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बिग बॉस 19 (Gaurav Khanna Bigg Boss 19) में एंट्री ली, जहां वह लगातार सुर्खियों में बने रहे. हालांकि शो के दौरान उनकी गेम स्ट्रैटेजी से ज्यादा चर्चा उनके और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के बच्चों को लेकर लिए गए फैसले पर हुई.

Advertisment

Read More: राजकुमार हिरानी की ‘3 idiots’ बनेगी ‘4 इडियट्स’? मेकर्स कर रहे हैं चौथे बड़े सितारे की तलाश

पिता बनना चाहते हैं (Gaurav Khanna news)

Gaurav Khanna and Akanksha Chamola Age Difference: How Did 'Bigg Boss 19  Star Meet His Wife Do They Have Children Everything To Know

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna Bigg Boss controversy) ने खुलासा किया था कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी फिलहाल बच्चे नहीं चाहतीं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और कई लोगों ने इसे इस तरह पेश किया जैसे यह सिर्फ आकांक्षा का फैसला हो और गौरव इससे खुश नहीं हैं. अब इस पूरे विवाद पर गौरव खन्ना ने खुलकर अपनी बात रखी है.

Read More: आंखों को चकाचौंध कर देने वाला विज़ुअल अनुभव, लेकिन कहानी में दोहराव

फैसला पूरी तरह आपसी सहमति से है (Gaurav Khanna Akanksha Chamola)

Gaurav Khanna And Akanksha Chamolas

मीडिया को दिए गए अपने बयान में गौरव खन्ना ने साफ किया कि बच्चों को लेकर लिया गया फैसला पूरी तरह आपसी सहमति से है. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भले ही यह बाहर से किसी एक का फैसला लगे, लेकिन असल में यह हम दोनों का निजी और साझा निर्णय है. अगर वह कहती हैं कि वह बच्चा नहीं चाहतीं, तो यह फैसला उतना ही मेरा भी है.”उन्होंने उन दावों को भी खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह इस फैसले से नाखुश हैं. गौरव ने कहा, “यह कहना कि मैं दुखी हूं और वह खुश हैं, बिल्कुल बेबुनियाद है. हम दोनों अपने फैसले से संतुष्ट हैं.”

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna

44 वर्षीय अभिनेता ने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “बेहद मजबूत महिला” बताया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसी महिला के व्यक्तिगत फैसलों पर सवाल उठाना गलत है. गौरव के शब्दों में, “जिंदगी व्यक्तिगत फैसलों के बारे में है. अगर कोई एक रास्ता चुनता है और उसका पार्टनर पूरी मजबूती से उसके साथ खड़ा है, तो फिर किसी और को क्या दिक्कत हो सकती है—‘मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’.”

मां बनने की योजना नहीं बना रही हैं (Gaurav Khanna reacts to controversy)

Gaurav Khanna's Wife Akanksha Chamola

इससे पहले बिग बॉस 19 के फैमिली वीक एपिसोड में आकांक्षा चमोला (Gaurav Khanna wife Akanksha Chamola) भी अपने फैसले पर खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि वह मां बनने की योजना नहीं बना रही हैं. आकांक्षा ने साफ शब्दों में कहा, “मुझे नहीं लगता कि बच्चा पैदा करने का कोई कारण मेरे लिए है. जब आप इतने कारण ढूंढते हो, तो शायद आप उस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होते.”उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बच्चे की परवरिश एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें नहीं लगता कि वह इस भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगी. आकांक्षा ने यह भी कहा कि लोग अगर उन्हें इस फैसले के लिए ‘सेल्फिश’ समझते हैं, तो भी वह अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगी.

Read More: निविन पॉली की पहली वेब 'Series Pharma’ OTT पर रिलीज़: मेडिकल माफिया की सच्चाई दिखाती दमदार कहानी

FAQ

Q1. गौरव खन्ना इस समय क्यों चर्चा में हैं?

गौरव खन्ना हाल ही में Celebrity MasterChef जीतने और Bigg Boss 19 में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.

Q2. बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को किस मुद्दे पर सबसे ज्यादा सवालों का सामना करना पड़ा?

उन्हें और उनकी पत्नी अकांक्षा चमोला को लेकर बच्चों को न करने के फैसले पर सबसे ज्यादा बहस और सवालों का सामना करना पड़ा.

Q3. क्या गौरव खन्ना बच्चों को नहीं चाहते?

नहीं, गौरव खन्ना ने साफ कहा कि वह बच्चों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह फैसला उनका और उनकी पत्नी का आपसी और निजी निर्णय है.

Q4. अकांक्षा चमोला बच्चों को लेकर क्या सोचती हैं?

Akanksha Chamola ने कहा कि वह फिलहाल या भविष्य में मां बनने के लिए खुद को तैयार नहीं मानतीं और इसे एक बड़ी जिम्मेदारी समझती हैं.

Q5. क्या इस फैसले को लेकर अकांक्षा चमोला को ट्रोल किया गया?

हां, सोशल मीडिया पर अकांक्षा को ट्रोल किया गया, जिसके बाद गौरव खन्ना उनके समर्थन में खुलकर सामने आए.

Read More: Nidhi के साथ बदसलूकी पर एक्शन, हैदराबाद पुलिस ने लुलु मॉल और श्रेयस मीडिया पर दर्ज किया केस?

gaurav khanna about child wish | Gaurav khanna Interview | akansha chamola

Advertisment
Latest Stories