/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/govinda-sunita-ahuja-shut-down-divorce-rumours-2025-08-27-16-27-33.jpeg)
Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours: बॉलीवुड कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक (Govinda- Sunita Ahuja Divorce) की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला देते हुए दिसंबर 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी है. हालांकि, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने एक साथ नजर आने के बाद (Govinda, Sunita Ahuja Celebrate Ganesh Chaturthi Together) तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
पैपराजी को मिठाई बांटते दिखे गोविंदा और सुनीता आहूजा (Govinda, Sunita Ahuja Celebrate Ganesh Chaturthi Together)
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा पैपराजी को मिठाई बाटंते दिखे. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज दिए, (Sunita-Govinda Ganesh Chaturthi 2025) गणपति की मूर्ति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और हाथ जोड़कर पैपराजी का आभार व्यक्त किया. सुनीता गहरे बरगंडी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गोविंदा ने लाल कुर्ता-पायजामा (Govinda and Sunita Ahuja make a joint appearance) और गले में सुनहरा दुपट्टा पहना हुआ था. वीडियो में उनके रिश्ते की झलक साफ दिखाई दे रही थी और उनकी एकता साफ दिखाई दे रही थी.
तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा ने दिया करारा जवाब (Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours)
VIDEO | Mumbai: Bollywood actor Govinda celebrates Ganesh Chaturthi with his wife Sunita. Speaking to reporters, the actor said, "There is nothing more special than this. When Lord Ganesha bestows his blessings, the hardships of the family are removed, and sorrow is taken… pic.twitter.com/YjYjR3rmCl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2025
वहीं गोविंदा और सुनीता आहूजा ने पैपराजी से अपने बच्चों, टीना और यशवर्धन के लिए प्रार्थना करने को भी कहा ताकि वे अपने करियर में अच्छा करें. हालांकि, जब एक पैपराजी ने कपल से तलाक की खबरों के बारे में पूछा (Govinda-Sunita Ahuja Put Divorce Rumours To Rest) तो सुनीता ने भड़कते हुए जवाब दिया, "आप लोग विवाद सुनने आए हैं या गणपति दर्शन करने? कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है".
सुनीता द्वारा लगाए गए आरोपों पर गोविंदा के मैनेजर ने कही ये बात (Govinda's manager said this on the allegations made by Sunita)
वहीं गोविंदा के मैनेजर से से उन हालिया रिपोर्टों के बारे में पूछा, जिनमें कहा गया था कि सुनीता ने दिसंबर, 2024 में व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बनाते हुए हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक का मामला दायर किया था. शशि ने इस बारे में बात करते हुए बताया, "गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, चिल्ला नहीं सकता तो ये क्रूरता जैसा दावा आ कहां से" रहे हैं. मैंने उनके साथ मिलकर काम किया है और वो इंसान बिल्कुल ऐसा नहीं है जैसी इमेज उनकी अब बन रही है. ये सब मुद्दे अतीत की कहानियां हैं जिन पर दोनों मिया बीवी-साथ में काम भी कर रहे हैं.''
आखिरी बार ' रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा (Govinda Last Film Rangeela Raja)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' (Rangeela Raja) में देखा गया था, जिसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था और जिसका लेखन और निर्माण पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी थीं. गोविंदा ने डबल रोल किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखे हैं
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी कब हुई थी?
उत्तर: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी.
प्रश्न 2: क्या गोविंदा और सुनीता की शादी शुरुआत में सीक्रेट थी?
उत्तर: हाँ, गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में शादी की बात छुपाई थी ताकि उनकी फैन फॉलोइंग पर असर न पड़े.
प्रश्न 3: गोविंदा और सुनीता के कितने बच्चे हैं?
उत्तर: इनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा (अभिनेत्री) और बेटा यशवर्धन आहूजा.
प्रश्न 4: सुनीता आहूजा किस तरह का जीवन जीती हैं?
उत्तर: सुनीता आहूजा एक साधारण और पारिवारिक जीवन जीना पसंद करती हैं. वे अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं और पब्लिक इवेंट्स में अक्सर गोविंदा के साथ दिखाई देती हैं.फ़ैमिली वेकेशन पैकेज
प्रश्न 5: क्या गोविंदा और सुनीता के बीच कभी विवाद की खबरें आई हैं?
उत्तर: हाँ, बीच-बीच में मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें आईं, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे और उनका रिश्ता मज़बूत बना रहा.
Tags : Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours | Govinda and Sunita Ahuja Divorce | Govinda and Sunita Ahuja Divorce News | govinda and sunita ahuja divorce reason | Govinda-Sunita Ahuja Put Divorce Rumours To Rest | govinda | Sunita Ahuja accused Govinda of fraud and cruelty
Read More