Advertisment

Govinda : गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, सुनीता संग तलाक की खबरों पर बोले – “उसे बच्ची की तरह समझना पड़ता है”

ताजा खबर: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) भले ही आजकल फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन उनकी जिंदगी और बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

New Update
Govinda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) भले ही आजकल फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन उनकी जिंदगी और बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनके और पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच अनबन की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और तलाक की नौबत आ चुकी है. लेकिन अब इस पर खुद गोविंदा ने खुलकर बात की है.

Advertisment

Read More :बिग बॉस 19 में फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, फरहाना पर फेंकी थाली

गोविंदा का बयान – “सुनीता एक बच्ची की तरह है”

govinda

हाल ही में गोविंदा ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करियर और निजी जीवन से जुड़ी कई बातें साझा कीं. तलाक की खबरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा,“मुझे और सुनीता को कोई अलग नहीं कर सकता. सच कहूं तो सुनीता एक बच्ची की तरह है. लेकिन उसने जितनी जिम्मेदारियां उठाईं, उन्हें बहुत ईमानदारी से निभाया. वो सच में एक सच्ची और ईमानदार इंसान है.”

Govinda

उन्होंने आगे कहा —“कभी-कभी वो ऐसी बातें बोल देती है, जो उसे नहीं बोलनी चाहिए, लेकिन मैंने उसे माफ कर दिया है. मैंने उसे और अपने पूरे परिवार को कई बार माफ किया है.”गोविंदा ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को कई बार चीजों को समझने में दिक्कत होती है, लेकिन वह हमेशा परिवार के लिए सबसे पहले खड़ी रहती हैं.

Read More :प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं एजाज खान ?

 गोविंदा ने पत्नी की तारीफ की

govinda

इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा कि सुनीता ने हमेशा परिवार को संभाला है और उनके बच्चों को भी ये बात अच्छी तरह पता है. उन्होंने कहा,“हमारे बच्चों को भी पता है कि उनकी मां को बच्चों की तरह समझाना पड़ता है, लेकिन उनका दिल बहुत साफ है.”इस बयान से यह साफ हो गया कि गोविंदा और सुनीता के बीच रिश्ते में कोई दरार नहीं है, बल्कि दोनों का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत है.

 तलाक की अफवाहों पर सुनीता का जवाब

Sunita Ahuja

बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गोविंदा और सुनीता काफी समय से अलग रह रहे हैं और एक-दूसरे से दूरी बना ली है. यह भी दावा किया गया था कि गोविंदा किसी कम उम्र की लड़की को डेट कर रहे हैं.हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता ने इन अफवाहों पर खुद सफाई दी थी और कहा था —“हम अलग नहीं हैं. हमें कोई अलग नहीं कर सकता.”

Read More :‘कुछ कुछ होता है’ को 27 साल पूरे: करण जौहर ने याद किए शाहरुख-काजोल-रानी संग वो खुशनुमा दिन

FAQ

Q1: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें क्यों आईं?

A1: हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन चल रही है और दोनों अलग रह रहे हैं. साथ ही गोविंदा पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप भी लगाए गए थे.

Q2: तलाक की खबरों पर गोविंदा ने क्या कहा?

A2: गोविंदा ने कहा कि उन्हें और सुनीता को कोई अलग नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि सुनीता एक “बच्ची जैसी” हैं, जिनका दिल बहुत साफ है, और उन्होंने कई बार उन्हें माफ किया है.

Q3: क्या गोविंदा और सुनीता के बीच अब सब ठीक है?

A3: हां, गोविंदा और सुनीता दोनों ने तलाक की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनके बीच सब कुछ ठीक है और वे हमेशा साथ रहेंगे.

Q4: सुनीता आहूजा ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया दी थी?

A4: सुनीता ने गणपति पूजा के दौरान कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता. दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं.

Read More:  ‘Govinda gaya’ लिखने वालों को दिया गोविंदा ने ये जवाब, बोले – ‘अब मैं खुद....'

Govinda, Sunita Ahuja, Govinda divorce, Govinda marriage life, Govinda and Sunita Ahuja divorce rumors, Govinda on wife Sunita Ahuja statements, Bollywood actor Govinda family, Govinda denies extramarital affair|Govinda Affairs | govinda news | Govinda and Sunita Ahuja Divorce News 

Advertisment
Latest Stories