/mayapuri/media/media_files/2025/08/23/govinda-sunita-ahuja-divorce-truth-2025-08-23-11-42-11.jpeg)
Govinda- Sunita Ahuja Divorce Truth: दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी की चर्चा तब से सुर्खियां बन रही है. कपल को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों 34 साल की शादी के बाद तलाक (Govinda- Sunita Ahuja Divorce) ले रहे हैं. फिलहाल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच अब गोविंदा के मैनेजर शशि ने तलाक को लेकर सच्चाई बताई है.
गोविंदा के मैनेजर शशि ने तलाक की खबरों पर दिया बयान (Govinda team denies rumours of split with wife Sunita Ahuja)
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि ने इस बारे में चुप्पी (Govinda manager denies all claims) तोड़ते हुए बताया कि,"हर जोड़े में थोड़े बहुत मन मुताव तो होते ही रहते हैं. ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब मिर्च मसाला लगा कर अपने फायदे के लिए लोग और मीडिया इस्तमाल करने की कोशिश कर रहे हैं".
सुनीता द्वारा लगाए गए आरोपों पर गोविंदा के मैनेजर ने कही ये बात (Govinda's manager said this on the allegations made by Sunita)
वहीं गोविंदा के मैनेजर से से उन हालिया रिपोर्टों के बारे में पूछा, जिनमें कहा गया था कि सुनीता ने दिसंबर, 2024 में व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बनाते हुए हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक का मामला दायर किया था. शशि ने इस बारे में बात करते हुए बताया, "गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, चिल्ला नहीं सकता तो ये क्रूरता जैसा दावा आ कहां से" रहे हैं. मैंने उनके साथ मिलकर काम किया है और वो इंसान बिल्कुल ऐसा नहीं है जैसी इमेज उनकी अब बन रही है. ये सब मुद्दे अतीत की कहानियां हैं जिन पर दोनों मिया बीवी-साथ में काम भी कर रहे हैं.''
गणेश चतुर्थी पर साथ में नजर आएगा गोविंदा का परिवार (Govinda family will be seen together on Ganesh Chaturthi)
इसके साथ- साथ गोविंदा के मैनेजर ने बताया, "ये बड़े-बड़े सेक्शन लगा लेने से, छोटी बात को इतना बड़ा करके दिखा देने से आप बस एक रिश्ता खराब कर रहे हैं. व्यूज के चक्कर में आप किसी की भी जिंदगी खराब कर देंगे क्या? क्या कभी किसी ने इतने सालों में गोविंदा को सुनीता के बारे में कुछ भी बताया बुरा भला कहते देखा है, तब भी जब सुनीता ने कुछ इंटरव्यू में थोड़ी बहुत बातें कीं, गोविंदा के खिलाफ या गलत बोली है? अभी गणेश चतुर्थी आएगी, इस मौके पर सब साथ में नजर आएंगे. आप घर आएंगे".
साल 2024 में उड़ी थी गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें (Govinda and Sunita Ahuja Divorce Rumours Made Headlines)
पिछले साल भी गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक (Govinda- Sunita Divorce) की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी थीं.कहा गया था कि 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्टर की बढ़ती नजदीकियां कथित तौर पर उनके कथित अलगाव का एक बड़ा कारण थीं.हालांकि, बाद में जोड़े ने पुष्टि की कि भले ही उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन वे अब साथ हैं.वकील ने कहा, "जैसे जब उसने (Govinda Extra Marital Affair) कहा कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए, तो उसने यह भी कहा कि उसे गोविंदा जैसा बेटा चाहिए.या जब उसने कहा कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ है, तो उसका मतलब था कि वह काम कर रहा है.यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग उनके बारे में केवल तभी नकारात्मक बातें करते हैं जब वे साथ होते हैं, और मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि वे हमेशा साथ रहेंगे.कोई तलाक नहीं होने वाला है".
आखिरी बार 'रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा (Govinda Last Film Rangeela Raja)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' (Rangeela Raja) में देखा गया था, जिसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था और जिसका लेखन और निर्माण पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी थीं. गोविंदा ने डबल रोल किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखे हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी कब हुई थी?
उत्तर: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी.
प्रश्न 2: क्या गोविंदा और सुनीता की शादी शुरुआत में सीक्रेट थी?
उत्तर: हाँ, गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में शादी की बात छुपाई थी ताकि उनकी फैन फॉलोइंग पर असर न पड़े.
प्रश्न 3: गोविंदा और सुनीता के कितने बच्चे हैं?
उत्तर: इनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा (अभिनेत्री) और बेटा यशवर्धन आहूजा.
प्रश्न 4: सुनीता आहूजा किस तरह का जीवन जीती हैं?
उत्तर: सुनीता आहूजा एक साधारण और पारिवारिक जीवन जीना पसंद करती हैं. वे अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं और पब्लिक इवेंट्स में अक्सर गोविंदा के साथ दिखाई देती हैं.
प्रश्न 5: क्या गोविंदा और सुनीता के बीच कभी विवाद की खबरें आई हैं?
उत्तर: हाँ, बीच-बीच में मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें आईं, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे और उनका रिश्ता मज़बूत बना रहा.
प्रश्न 6: क्या सुनीता आहूजा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं?
उत्तर: नहीं, सुनीता आहूजा सीधे तौर पर फिल्मों से जुड़ी नहीं हैं. वे गृहणी हैं और गोविंदा का हर कदम पर साथ देती हैं.
प्रश्न 7: गोविंदा और सुनीता की जोड़ी को खास क्यों माना जाता है?
उत्तर: क्योंकि गोविंदा फिल्मी दुनिया के चमकते सितारे रहे हैं और सुनीता ने हमेशा निजी जीवन में उनका साथ दिया है. दोनों की जोड़ी स्थिरता और आपसी विश्वास की मिसाल मानी जाती है.
Tags : Sunita Ahuja Files For Divorce From Govinda | Govinda and Sunita Ahuja Divorce News | Sunita Ahuja SHOCKING Reaction On Govinda Name | Sunita Ahuja accused Govinda of fraud and cruelty | Govinda Affair | Govinda Affairs | govinda news
Read More