/mayapuri/media/media_files/2025/08/23/govinda-wife-sunita-ahuja-2025-08-23-13-22-10.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (bollywood actor govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita ahuja) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह बनी है तलाक (Govinda and sunita ahuja divorce) की अफवाहें, जिनमें कहा जा रहा था कि सुनीता ने गोविंदा (govinda wife) से अलग होने का फैसला ले लिया है और मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. लेकिन इन खबरों पर अब विराम लग गया है. गोविंदा के मैनेजर ने इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा है कि दंपति के बीच किसी तरह का अलगाव नहीं हो रहा है.
सुनीता आहूजा का खुलासा (govinda and sunita ahuja separation rumors)
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते और गोविंदा के साथ बंधन पर खुलकर बातें कीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके जैसा कोई गोविंदा से प्यार नहीं कर सकता. सुनीता ने कहा "मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में कोई नहीं जानेगा. मेरी तरह गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता, ना कोई उसको इतना समझ सकता है."उन्होंने यह भी माना कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है. उस दौर के गोविंदा उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा रहे हैं और उन्हें वही पुराना गोविंदा आज भी बेहद पसंद है.
'आजा वापस चीची' (sunita ahuja husband)
जब सुनीता से पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा "पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार. मेरा ची ची, तू आजा वापस... ची ची, आजा मेरे पास."उनके इस बयान से साफ झलकता है कि पति-पत्नी के बीच गहरा प्यार और जुड़ाव है, भले ही मीडिया में अलगाव की खबरें क्यों न उठ रही हों.
मैनेजर ने दी सफाई
अमर उजाला से बातचीत में गोविंदा के मैनेजर ने भी तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक है और तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी बॉलीवुड की सफल शादियों में से एक है. दोनों ने हर अच्छे-बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ दिया है. गोविंदा का फिल्मी करियर जब ऊंचाइयों पर था, तब सुनीता उनकी सबसे बड़ी ताकत बनीं और जब उनका करियर डगमगाया, तब भी सुनीता ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.
FAQ
Q. सुनीता आहूजा कौन हैं?
A. सुनीता आहूजा मशहूर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी हैं.
Q. सुनीता आहूजा की उम्र (Age) कितनी है?
A. सुनीता आहूजा का जन्म 1967 में हुआ था, और वह वर्तमान में लगभग 57 वर्ष की हैं.
Q. क्या सुनीता आहूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट है?
A. जी हाँ, सुनीता आहूजा इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और अपने परिवार व पति गोविंदा से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
Q. सुनीता आहूजा फिल्मों में काम करती हैं क्या?
A. नहीं, सुनीता आहूजा फिल्मों में नहीं दिखीं. वे हमेशा से एक गृहिणी और गोविंदा की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी का अहम हिस्सा रही हैं.
Q. सुनीता आहूजा की कोई पुरानी (Old/Young) तस्वीरें उपलब्ध हैं?
A. हाँ, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनकी कई पुरानी और नई तस्वीरें मौजूद हैं.
Q. क्या सुनीता आहूजा नेपाली हैं?
A. नहीं, सुनीता आहूजा नेपाली नहीं हैं. वे भारत से हैं और उनका संबंध एक पंजाबी परिवार से है.
Q. सुनीता आहूजा और गोविंदा की शादी कब हुई थी?
A. सुनीता आहूजा और गोविंदा ने साल 1987 में शादी की थी.
Q. सुनीता आहूजा के बच्चे कौन-कौन हैं?
A. सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा (एक्ट्रेस) और बेटा युवराज आहूजा.
Govinda Affair | govinda news | govinda wife sunita | Sunita Ahuja | Govinda and Sunita Ahuja Divorce | Govinda and Sunita Ahuja Divorce News | Sunita Ahuja Files For Divorce From Govinda | bollywood news | Entertainment News
Read More
Vaani Kapoor Birthday: पिता के खिलाफ जाकर बनाया बॉलीवुड में करियर, आज करोड़ों की मालकिन
Disha Patani Photo:दिशा पटानी का बोल्ड अवतार, बैकलेस लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान