ताजा खबर:गोविंदा की पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते से लेकर अपनी निजी जिंदगी (Govinda Love Story) के बारे में खुलासे किए
जी-हुजूरी करने वालों को रखते हैं
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/Sunita-Ahuja-govinda-15092024-201339.jpg)
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बात कहने से नहीं कतराती हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उनके पति गोविंदा हर रात 2:30 बजे तक जागते हैं और अपने इर्द-गिर्द जी-हुजूरी करने वालों को रखते हैं. गोविंदा के इर्द-गिर्द रहने वालों को "बेवकूफ" कहते हुए सुनीता ने कहा कि वे "बकवास" करते हैं और उन्हें वे पसंद नहीं हैं.कर्ली टेल्स से बात करते हुए सुनीता ने बताया कि चूंकि गोविंदा हमेशा चौबीसों घंटे काम करते थे, इसलिए उनकी नींद का चक्र गड़बड़ा गया और आज भी यह उतना ही गड़बड़ है. "वे रात 2:30 बजे सो जाते हैं. ऐसा हमेशा से होता आया है क्योंकि वे चौबीसों घंटे काम करते थे. अब यह उनकी आदत बन गई है."
बेवकूफ लोगो के साथ बैठते हैं
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/Govinda-Sunita-Ahuja-511733.jpg)
उन्होंने कहा कि वे लोग एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और उन्होंने बताया कि वे कम बोलती हैं और अपनी ऊर्जा को महत्वहीन लोगों पर खर्च करना पसंद नहीं करती हैं. "मुझे कम बोलना पसंद है क्योंकि मैं अपनी ऊर्जा को बेवकूफ लोगों पर बर्बाद करना पसंद नहीं करती. हालांकि, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं. वे चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठते हैं और फिर वे बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है. मैं अपनी ऊर्जा ध्यान और प्रार्थना में खर्च करना पसंद करती हूं,” उन्होंने कहा
अकेले रहना है पसंद ?
/mayapuri/media/post_attachments///website/images/featured_image/ce23803c55158f11c71d27a0e0c86d51d6b8fc8a-629814.png)
इसी बातचीत में सुनीता ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बताया, "मैंने ये सारे साल अपने बच्चों को दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं, तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं. जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं." इसके आगे उन्होंने बताया सुनीता ने कहा, 'हम कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ते थे. लड़ते-लड़ते मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी किस्मत कब खत्म हो गई, फिर मुझे प्यार हो गया. मेरा व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है. मुझे जीना और जिंदगी का लुत्फ उठाना पसंद है.'
Read More
Hrithik Roshan: Kader Khan ने क्यों कहा था ऋतिक के बारे में कुछ ऐसा, जिससे उनकी ज़िंदगी बन गई मुश्किल
Saif Ali Khan: Kareena Kapoor Khan के साथ शादी को क्यों बताया ब्लेसिंग, जाने यहां
Kriti Sanon Boyfriend: कृति का दिल जीतने वाले Kabir Bahia कौन हैं, जानिए उनकी दौलत और बिजनेस के बारे में
Sahil Khan Wife: कौन है एक्टर की पहली पत्नी, विवादों से जुडी थी लाईफ, जाने यहां
Govinda Wife: एक्टर की पसंद पर पत्नी सुनीता ने किया मज़ेदार कमेंट 'उन्हें बेकार ....'
ताजा खबर:गोविंदा की पत्नी Sunita Ahuja काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते से लेकर अपनी निजी जिंदगी (Govinda Love Story) के बारे में खुलासे किए
ताजा खबर:गोविंदा की पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते से लेकर अपनी निजी जिंदगी (Govinda Love Story) के बारे में खुलासे किए
जी-हुजूरी करने वालों को रखते हैं
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बात कहने से नहीं कतराती हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उनके पति गोविंदा हर रात 2:30 बजे तक जागते हैं और अपने इर्द-गिर्द जी-हुजूरी करने वालों को रखते हैं. गोविंदा के इर्द-गिर्द रहने वालों को "बेवकूफ" कहते हुए सुनीता ने कहा कि वे "बकवास" करते हैं और उन्हें वे पसंद नहीं हैं.कर्ली टेल्स से बात करते हुए सुनीता ने बताया कि चूंकि गोविंदा हमेशा चौबीसों घंटे काम करते थे, इसलिए उनकी नींद का चक्र गड़बड़ा गया और आज भी यह उतना ही गड़बड़ है. "वे रात 2:30 बजे सो जाते हैं. ऐसा हमेशा से होता आया है क्योंकि वे चौबीसों घंटे काम करते थे. अब यह उनकी आदत बन गई है."
बेवकूफ लोगो के साथ बैठते हैं
उन्होंने कहा कि वे लोग एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और उन्होंने बताया कि वे कम बोलती हैं और अपनी ऊर्जा को महत्वहीन लोगों पर खर्च करना पसंद नहीं करती हैं. "मुझे कम बोलना पसंद है क्योंकि मैं अपनी ऊर्जा को बेवकूफ लोगों पर बर्बाद करना पसंद नहीं करती. हालांकि, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं. वे चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठते हैं और फिर वे बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है. मैं अपनी ऊर्जा ध्यान और प्रार्थना में खर्च करना पसंद करती हूं,” उन्होंने कहा
अकेले रहना है पसंद ?
इसी बातचीत में सुनीता ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बताया, "मैंने ये सारे साल अपने बच्चों को दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं, तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं. जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं." इसके आगे उन्होंने बताया सुनीता ने कहा, 'हम कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ते थे. लड़ते-लड़ते मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी किस्मत कब खत्म हो गई, फिर मुझे प्यार हो गया. मेरा व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है. मुझे जीना और जिंदगी का लुत्फ उठाना पसंद है.'
Read More
Hrithik Roshan: Kader Khan ने क्यों कहा था ऋतिक के बारे में कुछ ऐसा, जिससे उनकी ज़िंदगी बन गई मुश्किल
Saif Ali Khan: Kareena Kapoor Khan के साथ शादी को क्यों बताया ब्लेसिंग, जाने यहां
Kriti Sanon Boyfriend: कृति का दिल जीतने वाले Kabir Bahia कौन हैं, जानिए उनकी दौलत और बिजनेस के बारे में
Sahil Khan Wife: कौन है एक्टर की पहली पत्नी, विवादों से जुडी थी लाईफ, जाने यहां