Advertisment

Hari Hara Veera Mallu: खूंखार औरंगजेब की भूमिका में दिखे Bobby Deol, निर्देशक ने की एक्टर की तारीफ

ताजा खबर: Hari Hara Veera Mallu: 'हरि हरा वीरा मल्लू' के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें निर्देशक ज्योतिकृष्णा और बॉबी देओल आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

New Update
Hari Hara Veera Mallu Bobby Deol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bobby Deol look Hari Hara Veera Mallu: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) लगातार साउथ की फिल्मों में नजर आ रहे हैं. 'कंगुवा' से साउथ में डेब्यू करने के बाद वे 'डाकू महाराज' में नजर आए. वहीं अब एक्टर फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) में आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल खूंखार औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. इस बीच फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू के सेट से बॉबी देओल की फोटोज (Bobby Deol Photos) सामने आई हैं जोकि काफी वायरल हो रही हैं.

Bobby Deol

ए एम ज्योति कृष्णा ने की बॉबी देओल की तारीफ

आपको बता दें 'हरि हरा वीरा मल्लू' में बॉबी देओल के साथ पवन कल्याण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें निर्देशक ए एम ज्योतिकृष्णा (A M Jyothikrishna) और बॉबी देओल आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बॉबी देओल के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए ए एम ज्योति कृष्णा ने एक्स पर लिखा, “प्रतिभाशाली बॉबी देओल के साथ काम करना एक परम आनंद था! उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और प्रतिभा ने  'हरि हरा वीरा मल्लू' को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. उनके शक्तिशाली प्रदर्शन ने मुझे अवाक कर दिया है. बड़े पर्दे पर महानता देखने के लिए तैयार हो जाइए!अप्रत्याशित की अपेक्षा करें, क्योंकि एकमात्र पवन कल्याण किंवदंती को जीवंत करता है”.

Bobby Deol

 9 मई 2025 को रिलीज होगी 'हरि हरा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu Release On 9 May)

'हरि हरा वीरा मल्लू' में  पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, नोरा फतेही भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बड़े बजट की पैन-इंडिया फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने तैयार किया है. वहीं हाल ही में बहुप्रतीक्षित पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि यह फिल्म आखिरकार इस साल 9 मई को स्क्रीन पर आएगी. मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए दयाकर राव द्वारा निर्मित आत्मा को झकझोर देने वाले संगीत के साथ एक ऐतिहासिक साहसिक फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ औरंगजेब के अधीन मुगल साम्राज्य के दौरान साहसिक कारनामों की एक महाकाव्य कहानी होगी. यह फिल्म उस अवधि के दौरान भारत के जटिल सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को दर्शाती है जब डच और पुर्तगाली जैसी विदेशी ताकतें देश की संपदा का शोषण करती थीं.

Tags : Bobby Deol News | Hari Hara Veera Mallu Release Date | pawan kalyan | pawan kalyan movies | pawan kalyan new movie 

Read More

Ground Zero Teaser: कश्मीर में शांति लाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने पूछा- 'सिर्फ जमीन हमारी है या लोग भी'

Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh

Kesari Chapter 2: Akshay Kumarकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 से Ananya Panday का फर्स्ट लुक आउट, वकील की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

'Pati Patni Aur Woh 2' में साथ में नजर आएंगे Kartik Aaryan और Rasha Thadani, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

Advertisment
Latest Stories