Advertisment

हेमा मालिनी की बेटी ईशा वैजयंतीमाला के रूप में करेंगी पर्दे पर वापसी?

ताजा खबर:धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं  यह पल बेहद खास है क्योंकि ईशा अपनी मां हेमा का सपना पूरा करेंगी,

हेमा
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर:धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं  यह पल बेहद खास है क्योंकि ईशा अपनी मां हेमा का सपना पूरा करेंगी, क्योंकि हेमा हमेशा से फिल्मों में अपनी आदर्श वैजयंतीमाला की भूमिका निभाना चाहती थीं अब, ईशा प्रेरणा अरोड़ा की आगामी फिल्म, हीरो हीरोइन में वैजयंतीमाला पर आधारित एक किरदार निभा रही हैं, जिसे अनुभवी तमिल निर्देशक, सुरेश कृष्ण द्वारा निर्देशित किया जाएगा

माँ का सपना करेंगी पूरा 

हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के तलाक पर तोड़ी चुप्पी! कह दी बड़ी बात -  Prabhat Khabar

ईशा देओल वैजयंती माला का किरदार निभाकर अपनी मां हेमा मालिनी का सपना करने वाली है जूम टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया है कि ईशा देओल अपने अगले प्रोजेक्ट में वैजयंतीमाला का किरदार निभाकर अपनी मां का सपना पूरा कर रही हैं. अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ईशा हेमा से किरदार को बखूबी निभाने के बारे में टिप्स लेंगी

हेमा मालिनी से लेंगी टिप्स 

Hema Malini And Dharmendra Daughter Esha Deol Travelled In Rikshaw And  Train Actress Reveals Reason Inside - हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी होने  के बाद भी ईशा देओल करती थीं रिक्शे

मीडिया सोर्स के अनुसार "ईशा न केवल वैजयंतीमाला का किरदार निभाएंगी, बल्कि हीरो हीरोइन में उनका नाम वैजयंती भी है चूंकि ईशा की मां हेमाजी वैजयंतीमाला की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, इसलिए ईशा उनसे वैजयंतीमाला का किरदार निभाने के तरीके के बारे में टिप्स लेंगी" एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करे तो ईशा देओल ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बाद में बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला बाद में, वह कुछ सबसे सफल फिल्मों का हिस्सा बनीं, जिनमें धूम, दस, नो एंट्री, ना तुम जानो ना हम, एलओसी: कारगिल और कई अन्य शामिल हैं हालांकि, अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ने में असफल रहीं

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe