Advertisment

Independence Day 2025: Hema Malini की देशभक्ति अपील, एक्ट्रेस ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में जुड़ने का किया आग्रह

ताजा खबर: Hema Malini urges nation to join ‘Har Ghar Tiranga’: हेमा मालिनी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया.

New Update
Hema Malini urges people to join Har Ghar Tiranga campaign on Independence Day
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hema Malini urges nation to join ‘Har Ghar Tiranga’: भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की अपील की है. अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक्ट्रेस ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने (Hema Malini urges nation to join Har Ghar Tiranga) का आग्रह किया.

हेमा मालिनी ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद (Hema Malini remembered the sacrifices of Indian freedom fighters)

आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने एक्स हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस के महत्व को दोहराते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया. दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा, "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस के लिए बहुत-बहुत बधाई. स्वतंत्रता दिवस हम सब के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य के संकल्प को दोहराने का अवसर होता है. साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महान आत्मा को नमन करें और उनसे प्रेरणा लेने का भी. ये अवसर होता है".

हेमा मालिनी ने की ये अपील

Hema Malini

अपनी बात को जारी रखते हुए हेमा मालिनी ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सब हरग-हरग तिरंगा अभियान में भाग लेते हुए राष्ट्र वाद का जश्न मनाए एवं भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाएं. वंदे मातरम." बता दें 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान अब अपने चौथे संस्करण में है और एक जन आंदोलन के रूप में विकसित हो गया है. 

'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए पांच लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन (More than five lakh people have registered for the 'Har Ghar Tiranga' campaign)

Har Ghar Tiranga campaign

वहीं संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, इस साल पांच लाख से ज्यादा युवा स्वयंसेवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है ताकि 13 से 15 अगस्त के बीच देश भर के घरों को गर्व से तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा सके. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस पहल की घोषणा करते हुए इसे "एक अभियान से कहीं बढ़कर एक भावनात्मक आंदोलन बताया जो 1.4 अरब भारतीयों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के शाश्वत रंगों के तले एकजुट करता है. इसका उद्देश्य "देशभक्ति का संचार करना, नागरिक गौरव को बढ़ावा देना और लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता के जीवंत प्रतीक के रूप में तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना" है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

हेमा मालिनी कौन हैं?
हेमा मालिनी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, शास्त्रीय नृत्यांगना, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में “ड्रीम गर्ल” के नाम से जाना जाता है.

हेमा मालिनी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अमंकुडी, तमिलनाडु में हुआ था.

हेमा मालिनी का फिल्मी करियर कब शुरू हुआ?
हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म इडू सतियम से अपने करियर की शुरुआत की, और 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.

हेमा मालिनी की प्रमुख फिल्में कौन-सी हैं?
सीता और गीता, शोले, जॉनी मेरा नाम, बागबान, ड्रीम गर्ल, कृष्णा लीला और सत्ते पे सत्ता उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं.

हेमा मालिनी को “ड्रीम गर्ल” क्यों कहा जाता है?
1977 में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आई थी, जिसके बाद से यह उपनाम उनके साथ जुड़ गया और वे दर्शकों की पसंदीदा रोमांटिक हीरोइन बन गईं.

क्या हेमा मालिनी राजनीति में सक्रिय हैं?
हाँ, हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद हैं और मथुरा से लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं.

क्या हेमा मालिनी ने हाल ही में कोई सामाजिक संदेश दिया है?
हाँ, स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया.

हेमा मालिनी की निजी जिंदगी के बारे में क्या जानकारी है?
उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र से विवाह किया है और उनकी दो बेटियाँ हैं—ईशा देओल और अहाना देओल.

Tags : celebrity on Independence Day | This Independence Day 

Read More

Shah Rukh Khan King postponed: शाहरुख खान की किंग हुई पोस्टपोन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Jr NTR Fan Offers Blood Tilak On Poster: जूनियर एनटीआर के दीवाने की खूनी भक्ति, War 2 रिलीज पर पोस्टर पर लगाया अपने खून का तिलक

Rajinikanth Fans Offer Aarti and Milk To His Poster: रजनीकांत के दीवानों ने बारिश को दी मात, कुली के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर फैंस ने की पूजा

Shilpa Shirodkar Car Hit By Mumbai Bus: शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

Advertisment
Latest Stories