Advertisment

Honey Singh: कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बयान से भड़के लोग

ताजा खबर: Honey Singh: हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान मंच से दिल्ली की ठंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

New Update
Honey Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Honey Singh: कई बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अक्सर अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए उनके एक कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हनी सिंह को मंच से आपत्तिजनक और घटिया बातें करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisment

Honey Singh: ड्रग्स ने छीना सब कुछ,हनी सिंह ने बताया 8 साल लंबी रिकवरी की कहानी

हनी सिंह ने दिया आपत्तिजनक बयान (Honey Singh made an objectionable statement)

आपको बता दें 14 जनवरी कोहनी सिंहनानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से दिल्ली की ठंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. सिंगर के इस बयान पर कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ लोग हंसते, ताली बजाते और हूटिंग करते नजर आए. (Honey Singh Controversial Statement) हालांकि, जैसे ही इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने हनी सिंह की भाषा और बयान की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद रैपर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल (Social media users are slamming Honey Singh)

वहीं हनी सिंह का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यूजर्स ने जमकर आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या वह यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि कुछ लोगों के लिए सारे ब्रेक, थेरेपी और सेल्फ वर्क बिल्कुल बेकार हैं क्योंकि आखिर में आप समझदारी और तमीज़ (शालीनता) नहीं सीख सकते”. एक अन्य यूजर ने लिखा, "सक्सेस आपके सिर पर चढ़ गई है, आप स्टेज की इज्ज़त भूल गए हैं, पाजी". एक और ने कहा, "युवा लोग ऐसे कलाकारों को अपना रोल मॉडल मानते हैं. क्या आप उन्हें यही सिखाने की कोशिश कर रहे हैं?"

बहन Nupur Sanon की शादी के बाद इमोशनल हुई Kriti Sanon

कई सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं हनी सिंह 

हनी सिंह अपने सुपरहिट गानों ‘पार्टी ऑल नाइट’ और ‘चार बोतल वोडका’ के लिए खासे मशहूर हैं. लंबे समय तक काम से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2023 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘देसी कलाकार’ के सीक्वल गाने ‘कलास्टार’ से दमदार वापसी की. इन दिनों सिंगर-रैपर अपने म्यूज़िक को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं. उनका ‘माई स्टोरी वर्ल्ड टूर’ 6 फरवरी 2026 से दुबई के कोका-कोला एरिना में शुरू होगा. इसके अलावा हनी सिंह ने हाल ही में अपना नया एल्बम ‘51 ग्लोरियस डेज़’ भी रिलीज़ किया है.

Dhurandhar 2: धुरंधर पार्ट 2 में नजर आएंगे Akshaye Khanna?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. हनी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी क्यों है? (Why are social media users slamming Honey Singh?)

हनी सिंह के एक कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल होने के बाद, उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज़ हैं.

Q2. यह विवाद किस जगह के कॉन्सर्ट से जुड़ा है? (Which concert is this controversy related to?)

यह विवाद दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट से जुड़ा बताया जा रहा है.

Q3. वीडियो में ऐसा क्या था जिस पर लोग भड़क गए? (What upset people in the viral video?)

वीडियो में हनी सिंह को मंच से अशोभनीय और आपत्तिजनक बातें कहते हुए देखा गया, जिसे कई लोगों ने गलत बताया.

Q4. सोशल मीडिया पर यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया है? (How are users reacting on social media?)

यूजर्स हनी सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, उनकी भाषा की आलोचना कर रहे हैं और जिम्मेदारी से बोलने की मांग कर रहे हैं.

Q5. क्या हनी सिंह ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया दी है? (Has Honey Singh responded to the backlash?)

अब तक हनी सिंह की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Tags : Honey Singh | honey singh concert | honey singh concert delhi | honey singh case 

Advertisment
Latest Stories