बचपन में साउथ सुपरस्टार के साथ काम कर चुके हैं स्टार एक्टर ऋतिक रोशन ताजा खबर: 9 जनवरी को मुंबई में ऋतिक रोशन और उनके परिवार की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ लॉन्च की गई. ऋतिक रोशन ने इस इवेंट में अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. By Mayapuri Desk 10 Jan 2025 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर 9 जनवरी को मुंबई में ऋतिक रोशन और उनके परिवार की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ लॉन्च की गई. इस मौके पर एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता व फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश रोशन और चाचा एंड म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन नज़र आए. View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in) रोशन फैमिली पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने इस इवेंट में अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. इस दौरान उनके हाथ में एक फोटो थी, जो कि ऋतिक के बचपन की थी. इस फोटो में उनके साथ साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत थे. इस फोटो और उससे जुड़े किस्से के बारे में बताते हुए ऋतिक ने कहा. “मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं अब तक के सबसे महान व्यक्ति के साथ खड़ा हूँ. मेरे लिए वह रजनी अंकल थे. मैं उनसे इस तरह बात करता था, 'हां, नहीं'... मैं उनके सामने अपनी बात रखता था. लेकिन मेरी एक गलती थी कि हर बार जब भी मैं कोई गलती करता था या मैं कोई शॉट गड़बड़ करता था, तो मेरे दादाजी शॉट काट देते थे. तब रजनी सर सारा दोष अपने ऊपर ले लेते थे, ताकि बच्चा होश में न आ सके. वह कहते थे, सॉरी, सॉरी, सॉरी! मेरी गलती है. इसलिए यह अविश्वसनीय था.” ऋतिक ने आगे कहा कि अगर आज उन्हें रजनीकांत सर के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो वह ‘बहुत अलग’ होंगे. इस बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा, “मुझे उस पल का बोझ और भार महसूस होगा जब मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रहा हूँ. इस इवेंट में ऋतिक ने रजनीकांत सर की तारीफ करते भी की. उन्होंने कहा, वह (रजनीकांत) मेरे साथ बहुत ही विनम्र और उदार थे. भगवान दादा है वह फिल्म ऋतिक रोशन ने 1986 में जे ओम प्रकाश के निर्देशन में बनी पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘भगवान दादा’ में रजनीकांत के साथ काम किया था. इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य नायक की भूमिका में थे, वहीँ राकेश रोशन और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी भी इस फिल्म का हिस्सा थी. वहीँ ऋतिक ने इस फिल्म में रजनीकांत के गोद लिए बेटे का किरदार निभाया था. यह फिल्म ऋतिक रोशन के चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत का हिस्सा थी. ऋतिक के फिल्मी सफ़र की बात करे तो उन्होंने अपने फिल्मी सफ़र में कई हिट फिल्में दी है, जिसमें से कुछ लोकप्रिय फिल्म है- कहो न प्यार है, यादें, कभी ख़ुशी कभी गम, मिशन कश्मीर, गुजारिश, फिजा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, कोई मिल गया, मुझसे दोस्ती करोगी, ना तुम जानो ना हम, मैं प्रेम की दीवानी हुई, काइट्स, कृष, लक्ष्य, धूम 2, जोधा अकबर, ज़िन्दगी ना मिलेगी दुबारा, अग्निपथ, बैंग- बैंग, विक्रम वेदा, वॉर, सुपर 30, काबिल और फाइटर. जल्द ही ऋतिक वॉर 2 औरा अल्फ़ा में नज़र आएंगे. By Priyanka Yadav Read More कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है' ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक #Hrithik Roshan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article