Advertisment

Krrish 4 latest Update: Hrithik Roshan बनने जा रहे हैं डायरेक्टर, एक्टर खुद करेंगे फिल्म कृष 4 का निर्देशन

ताजा खबर: Krrish 4: ऋतिक रोशन कृष 4 के साथ अपना निर्देशन डेब्यू करते नजर आएंगे. एक्टर यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर इस प्रिय सुपरहीरो फ्रेंचाइजी का निर्देशन करेंगे.

New Update
hrithik Krrish 4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष' (Krrish) को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है. अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म कृष 4 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. वहीं ऋतिक रोशन कृष 4 के साथ अपना निर्देशन डेब्यू करते नजर आएंगे.

कृष 4 का निर्देशन का करेंगे ऋतिक रोशन

आपको बता दें कि हिट सुपरहीरो फिल्म फ्रैंचाइज कृष की चौथी किस्त (Krrish 4) पर काम चल रहा है. ऋतिक रोशन इसके साथ निर्देशन में अपना डेब्यू (Hrithik Roshan making directorial debut) करेंगे. इस खबर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया हैं. तरण आदर्श ने शुक्रवार को इस खबर की घोषणा कि कृष 4 का निर्देशन ऋतिक करेंगे और इसका निर्माण राकेश और आदित्य चोपड़ा करेंगे. उन्होंने एक्स  पर लिखा, "बड़ी खबर यह आधिकारिक है. राकेश रोशन  आदित्य चोपड़ा संयुक्त रूप से 'कृष 4' का निर्माण करेंगे. ऋतिक रोशन निर्देशक बनेंगे. #ऋतिक रोशन #भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी कृष 4 के लिए निर्देशक बनेंगे. कृष 4 का निर्माण राकेश रोशन के साथ मिलकर आदित्य चोपड़ा  द्वारा किया जाएगा".

कृष 4 को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड 

Krrish 4

इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "एचआर कृष 4 के लिए निर्देशक बन गए हैं. वाह, क्रेज़ी न्यूज". एक अन्य ने एक्स पर लिखा, "उत्साह वास्तविक है. कृष 4 के लिए ऋतिक रोशन को निर्देशक की सीट पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह महाकाव्य होने जा रहा है. कृष 4". कई अन्य लोगों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि फिल्म 'सुपरहिट' होगी.

पिता राकेश रोशन ने बेटे के लिए लिखा इमोशनल नोट

शुक्रवार को राकेश रोशन ने एक्स पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को यह जिम्मेदारी सौंपने पर गर्व व्यक्त किया। एक्स पर उन्होंने इस नोट को शेयर करते हुए लिखा, "डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें बतौर डायरेक्टर दो फिल्ममेकर आदि चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष4 को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद"!

फिल्म के तीनों पार्ट को दर्शकों की ओर से मिला भरपूर प्यार

Krrish 4

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, कोई...मिल गया साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में रेखा , जॉनी लीवर, मुकेश ऋषि और हंसिका मोटवानी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. कोई...मिल गया ने राकेश रोशन की सफल सुपरहीरो फ्रेंचाइजी, कृष और कृष 3 के लिए आधार स्थापित किया, जो क्रमशः साल 2006 और 2013 में रिलीज हुए थे.

Tags : hrithik roshan films | hrithik roshan film | Krrish 3 | Hrithik Roshan in Krrish 4 | hrithik roshan krrish 4 | krrish 4 news | krrish 4 star cast | krrish 4 release date | krrish 4 writter | krrish movie update | krrish series | priyanka chopra in krrish 4 | Rakesh Roshan On Krrish 4 | Rakesh Roshan's Upcoming Krrish 4 | When Krrish 4 will Release

Read More

Ground Zero Teaser: कश्मीर में शांति लाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने पूछा- 'सिर्फ जमीन हमारी है या लोग भी'

Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh

Kesari Chapter 2: Akshay Kumarकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 से Ananya Panday का फर्स्ट लुक आउट, वकील की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

'Pati Patni Aur Woh 2' में साथ में नजर आएंगे Kartik Aaryan और Rasha Thadani, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

Advertisment
Latest Stories