Advertisment

"मैं 20 की उम्र में बहुत लालची थी" – Priyanka Chopra का बड़ा खुलासा

ताजा खबर: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने दम पर पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra early struggles) अक्सर अपनी ज़िंदगी के अनुभवों को ..

New Update
priyanka
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने दम पर पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra early struggles) अक्सर अपनी ज़िंदगी के अनुभवों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में अबू धाबी में आयोजित ब्रिज समिट के दौरान प्रियंका (Priyanka Chopra latest updates)ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत में बेहद महत्वाकांक्षी थीं और उनके लिए काम का मिलना ही सबसे बड़ी बात हुआ करती थी.

Advertisment

Read More: Diljit Dosanjh की फिल्म की शूटिंग के दौरान पटियाला में हुई अफरा-तफरी?

“जो काम मिलता था, हां कर देती थी” – प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ambition in youth)

Priyanka Chopra

टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार, प्रियंका ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं, तब वह बिल्कुल कम चुनींदा नहीं थीं. उन्होंने कहा,“मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में बिल्कुल चुनिंदा नहीं थी. जो काम मिलता, कर लेती थी क्योंकि काम मिलना अपने आप में बड़ी बात थी. मैं अपने 20 के दशक में बहुत लालची थी. हर दिन काम करना चाहती थी.”प्रियंका ने बताया कि उस समय उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ काम था. वह नाम कमाना चाहती थीं, खुद को साबित करना चाहती थीं और इसीलिए जो भी मौका मिलता, उसे तुरंत स्वीकार कर लेती थीं.

Read More: Rhea Chakraborty का करियर टर्न, एक्टिंग छोड़ बनाई करोड़ों की कंपनी, जानिए पूरी कहानी

सफलता के लिए किए बड़े त्याग

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra career) ने यह भी बताया कि सफलता की चोटी पर पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कई त्याग किए. उन्होंने कहा कि लगातार काम करते रहने की वजह से वह कई महत्वपूर्ण पारिवारिक पलों से दूर रहीं.उन्होंने भावुक होकर कहा,“मैंने जन्मदिन नहीं मनाए, दिवाली-क्रिसमस नहीं मनाए और परिवार के साथ समय नहीं बिताया. जब मेरे पापा अस्पताल में थे, तब भी मैं उनके पास नहीं रह सकी. उस उम्र में मुझे इतनी मेहनत करनी पड़ी ताकि आज मैं वह जिंदगी जी सकूं, जो मैं आज जी रही हूं.”यह बयान यह बताता है कि सफलता चमकदार जरूर दिखती है, लेकिन इसके पीछे कितनी मेहनत और त्याग छिपा होता है, यह कम ही लोग जानते हैं.

आज मिल रही है मेहनत की कमाई हुई आज़ादी

Priyanka Chopra

प्रियंका (priyanka chopra struggle) ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज वह अपनी मेहनत का फल देख पा रही हैं. अब वह अपने प्रोजेक्ट्स को चुन सकती हैं और जानती हैं कि कब किसी फिल्म को हां कहना है और कब ना.उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,“अगर मैंने तब इतनी मेहनत न की होती, तो आज मुझे ये आज़ादी न मिलती. इसलिए मैं खुद को बहुत-बहुत थैंक यू कहती हूं.”

वर्कफ्रंट: व्यस्त शेड्यूल और बड़े प्रोजेक्ट्स 

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा इस समय निर्देशक एस. एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार महेश बाबू नजर आएंगे. हाल ही में उनकी हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘Heads of State’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.इसके अलावा, वर्ष 2026 में उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘The Bluff’ भी रिलीज होने वाली है, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को और मजबूत बनाएगी.

Read More: जापानी फैंस का दीवानापन! थिएटर में 100 बार RRR देखकर Ram Charan से मिलने पहुंची खास टीम

FAQ

1. प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में क्या कहा?

प्रियंका ने बताया कि करियर की शुरुआत में वह बहुत महत्वाकांक्षी थीं और जो भी काम मिलता, वह तुरंत स्वीकार कर लेती थीं.

2. प्रियंका चोपड़ा ने खुद को “लालची” क्यों कहा?

उन्होंने कहा कि 20 की उम्र में वह हर दिन काम करना चाहती थीं और उन्हें काम मिलना ही सबसे बड़ी बात लगती थी, इसलिए वह खुद को लालची मानती थीं.

3. सफलता पाने के लिए प्रियंका ने क्या त्याग किए?

प्रियंका ने जन्मदिन, दिवाली-क्रिसमस जैसे त्योहार और परिवार के साथ समय बिताना तक छोड़ दिया. यहां तक कि पिता के अस्पताल में होने पर भी उनसे दूर रहीं.

4. प्रियंका चोपड़ा किस बात से खुश हैं?

प्रियंका को गर्व है कि उनकी मेहनत ने उन्हें आज यह आज़ादी दी है कि वह फिल्मों को खुद चुन सकती हैं—कब हां कहना है और कब ना.

5. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों किस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं?

वह इस समय एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू नजर आएंगे.

Read More: सूफ़ी संगीत के बादशाह, नुसरत के वारिस और दुनिया के चहेते क़व्वाल

Priyanka Chopra News | Priyanka Chopra Movie|priyanka chopra interview | Priyanka Chopra Instagram

Advertisment
Latest Stories