/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/S0cvFzDVns0uEvHIRutr.jpg)
ताजा खबर: शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले की जांच जारी है. रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा (Ranveer Allahabadia and Apoorva) 'राष्ट्रीय महिला आयोग' (National Commission for Women) में अपना बयान दर्ज करा रहे हैं. आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) के वकील राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंच चुके हैं. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट के दो प्रोड्यूसर सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी के साथ पहुंचे हैं.
आशीष चंचलानी का बयान दर्ज
India's Got Latent case | Proceedings have begun. Ranveer Allahbadia and Apoorva Mukhija are recording their statements before the Chairperson and legal team of NCW https://t.co/ycmKDThfln
— ANI (@ANI) March 6, 2025
इससे पहले पिछले गुरुवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराया. पूछताछ के बाद चंचलानी की लीगल टीम ने एफआईआर खारिज करने या इसे मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को राहत दी
सुप्रीम कोर्ट ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो 'द रणवीर शो' (The Ranveer Show) पर रोक लगा दी थी. इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनके शो को फिर से शुरू किया जाए क्योंकि इससे 280 लोगों को रोजगार मिलता है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उनके शो को प्रसारित करने की इजाजत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के साथ कई कंटेंट क्रिएटर मौजूद थे. रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) ने इसमें हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट के माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था. देश के कई हिस्सों से शो से जुड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. पुलिस ने इस शो में मौजूद कई लोगों को समन जारी किया था. रणवीर इलाहाबादिया ने इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. शो चलाने के दौरान रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इसके सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे.
शो के बारे में
'India's Got Latent' एक भारतीय हिंदी-भाषा की टैलेंट शो है, जिसे स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने होस्ट किया. यह शो 14 जून 2024 को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था और 12 फरवरी 2025 तक चला. शो का उद्देश्य देशभर के प्रतिभागियों को अपने छिपे हुए कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना था, जिसमें गायन, नृत्य, जादू, कॉमेडी और अन्य कलाओं का प्रदर्शन शामिल था.
Read More
क्राइम-ड्रामा 'Khakee' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे Sourav Ganguly? मेकर्स ने बताई सच्चाई
Priyanka Chopra ने Miss World Contest में स्विमवियर पहनने से किया था इंकार?
Katrina Kaif का देसी अवतार! ‘Sasural Genda Phool’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल
Ankit Tiwari की आवाज का जादू, विवादों के बाद भी संगीतमय सफर जारी