/mayapuri/media/media_files/2025/01/06/iMBHfXBbH9i2kYqMsdvZ.jpg)
माधुरी दीक्षित आज सुपरस्टार के तौर पर जानी जाती हैं. 1988 में आई उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म तेजाब और दिल (1990), बेटा (1992), हम आपके हैं कौन..! (1994) और दिल तो पागल है (1997) जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया. लेकिन इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित के शुरुआती कुछ साल बहुत अच्छे नहीं रहे. हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर इंद्र कुमार ने बताया कि कैसे 80 के दशक के आखिर में माधुरी को 'मनहूस' के नाम से जाना जाता था.
जब माधुरी दीक्षित को कहा गया 'मनहूस'
दरअसल, इंद्र कुमार ने आमिर खान और माधुरी दीक्षित को 'दिल' में कास्ट करने की बात याद की. निर्माता ने बताया कि आमिर की सिर्फ एक हिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' थी, लेकिन माधुरी के नाम कोई हिट फिल्म नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें 'मनहूस लड़की' कहा जाता था. उन्होंने कहा, "जब मैंने उन्हें आमिर खान के साथ दिल के लिए साइन किया, तब भी सब ठीक था, लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा के लिए भी साइन किया, तो सभी ने कहा, 'पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है.' उस समय तक, एक इंटरव्यू सामने आ चुका था, जिसमें कहा गया था, 'माधुरी एक बदकिस्मत लड़की है. वह जिस भी फिल्म में होती है, वह फ्लॉप हो जाती है.' फिर भी, मैंने 1988 में माधुरी के साथ दिल और बेटा दोनों पर काम करना शुरू कर दिया. मुझे उन पर पूरा भरोसा था. मेरे दिल में कुछ ऐसा था जो कहता था, 'यार, इसमें बात है, इसमें कुछ है".
तेजाब की रिलीज के बाद बदली माधुरी की इमेज
इंद्र कुमार ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया कि कैसे तेजाब की रिलीज के बाद माधुरी दीक्षित की "बेचारी फ्लॉप" इमेज बदल गई. निर्माता इंद्र कुमार ने कहा, "उसके बाद, मैं भी भाग्यशाली था. मैंने अक्टूबर में फिल्म शुरू की. दिसंबर 1988 में तेजाब रिलीज हुई और जनवरी 1989 में राम लखन रिलीज हुई. माधुरी का जो 'बेचारी फ्लॉप' वाला इंप्रेशन था डिस्ट्रीब्यूटर्स का वो चेंज हो गया. मेरा अगला शेड्यूल अक्टूबर से छह महीने बाद था. तब तक माधुरी सुपरस्टार बन चुकी थीं. वह अपने पहले दिन से ही जमीन से जुड़ी हुई थीं और आज भी हैं. कोई बदलाव नहीं हुआ है".
माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट
माधुरी दीक्षित ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन्स की ड्रामा अबोध से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. वहीं माधुरी दीक्षित हाल ही में भूल भुलैया 3 में नज़र आईं, जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन भी थे. सिंघम अगेन से क्लैश होने के बावजूद, यह फ़िल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई और दुनिया भर में ₹389 करोड़ का कलेक्शन किया.
Read More
अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ
जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर
जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'