Advertisment

Aamir Khan से मिलकर Ira Khan की आंखें हुईं नम, वीडियो देख फैंस भी हैरान

ताजा खबर: Aamir Khan daughter Ira Khan Video: आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.

New Update
Ira Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aamir Khan daughter Ira Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की वजह से सुर्खियों में हैं. पिता की लव अफेयर के बीच आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी- अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

इरा ने आमिर खान को लगाया गले

आपको बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा खान सोमवार को अपने पिता से मिलने (Aamir Khan meets daughter Ira) उनके घर पहुंचीं और भावुक हो गईं. ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में एक्टर अपनी बेटी को कार में बिठाने से पहले उसे गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. घर से निकलते समय इरा अपनी कार में अपने आंसू रोकने की कोशिश करती नजर आईं. जैसे ही पपराजी कैमरों ने इस पल को कैद किया, प्रशंसक तुरंत उनके बचाव में आ गए और मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने और दया दिखाने का आग्रह किया. इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उनका एक भाई जुनैद खान भी है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया

ira

वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि वह रोने वाली है या रो चुकी है. इरा स्पष्ट रूप से भावुक दिख रही हैं". एक अन्य यूजर कमेंट में लिखा, "उसके चेहरे पर कैमरा मत चमकाओ. ऐसा लग रहा है कि वह किसी भावनात्मक स्थिति में है." एक फैन ने टिप्पणी की, "इरा रोई? वह थोड़ी परेशान लग रही है. उसे प्राइवेसी दीजिए".  

इरा खान ने साल 2024 में नुपुर संग की थी शादी

ira khan

इस साल जनवरी में इरा और नुपुर ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. उन्होंने 3 जनवरी, 2024 को एक अंतरंग शादी में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने पहली बार 3 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज के जरिए अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया.

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं आमिर खान

aamir khan girlfriend

इस बीच आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई  गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से परिचय कराया है. गौरी छह साल के बेटे की मां हैं. वह मूल रूप से बैंगलोर की रहने वाली हैं और आमिर खान प्रोडक्शंस में काम करती हैं. उनके पिता आयरिश और मां तमिल हैं. उनके दादा ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था. आमिर और गौरी डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे हैं. आमिर ने गौरी को अपने परिवार से मिलवाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को भी गौरी की गर्लफ्रेंड के तौर पर पेश किया है . आमिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इरफान पठान की पत्नी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए.

Read More

Shikhar Pahariya News: Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya को नेटिजन ने किया ट्रोल, कहा- 'तू दलित है'

Orry Booked For Consuming Alcohol: वैष्णो देवी मंदिर के पास Orry ने की ड्रिंक, कटरा पुलिस ने दर्ज किया मामला

War 2 Release Date: Hrithik Roshan और Jr NTR की वॉर 2 इस दिन होगी रिलीज, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Mammootty Cancer False Claim: मलयालम सुपरस्टार Mammootty को हैं कैंसर, टीम का बयान आया सामने

Advertisment
Latest Stories