/mayapuri/media/media_files/2025/08/22/jaswinder-bhalla-passes-away-2025-08-22-10-41-46.jpeg)
Punjabi comedian Jaswinder Bhalla passes away: पंजाबी इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, पंजाबी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए मशहूर हास्य एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन (Jaswinder Bhalla Death) हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर ने शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को सुबह 4 बजे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. फिल्मों में सक्रिय रहे इस वरिष्ठ एक्टर के अचानक निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है. जसविंदर भल्ला को सोशल मीडिया (Punjabi comedian Jaswinder Bhalla) पर हर तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है.
ब्रेन स्ट्रोक के बाद एक्टर को कराया गया था हॉस्पिटल में एडमिट (jaswinder bhalla death cause)
आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला (Popular comedian and actor Jaswinder Bhalla) को ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल (Jaswinder Bhalla Death Reason) में भर्ती कराया गया था खबरों के अनुसार दिग्गज एक्टरका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा.
पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने दिग्गज एक्टर को दी श्रद्धांजलि (Former Hockey Player Pargat Singh Tributes Jaswinder Bhalla)
Deeply saddened by the passing of renowned Punjabi comedian Jaswinder Bhalla ji. 🌹
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) August 22, 2025
His sharp wit, timeless characters & contribution to Punjabi cinema brought joy to millions. A huge loss to our culture & entertainment world. #JaswinderBhalla#PunjabiCinemapic.twitter.com/VqKIKZd1ZO
वहीं एक्टर जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि (Punjabi comedian and veteran actor Jaswinder Bhalla) देते हुए पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने लिखा, "प्रसिद्ध पंजाबी हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उनकी तीक्ष्ण बुद्धि, सदाबहार किरदार और पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान ने लाखों लोगों को खुशियां दीं. हमारी संस्कृति और मनोरंजन जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति".
राजनीतिज्ञ स्वाति मालीवाल ने व्यक्त किया शोक
Deeply saddened by the passing of legendary Punjabi comedian Jaswinder Bhalla ji. A true icon who used humour not just to entertain but to deliver powerful social messages. His contribution to art and society will always be remembered. Prayers for the departed soul 🙏 pic.twitter.com/sJeCFxtUAa
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 22, 2025
राजनीतिज्ञ स्वाति मालीवाल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला ( Punjabi comedian Jaswinder Bhalla) जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक सच्चे प्रतीक थे जिन्होंने हास्य का इस्तेमाल न केवल मनोरंजन के लिए किया, बल्कि प्रभावशाली सामाजिक संदेश भी दिए. कला और समाज में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना."
जसविंदर भल्ला का करियर (Jaswinder Bhalla career)
जसविंदर भल्ला अपने लगभग तीन दशकों के करियर में विभिन्न पंजाबी फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं (Jaswinder Bhalla biography) के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूल्हा भट्टी जैसी प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्मों (Jaswinder Bhalla movies) से की और जसपाल भट्टी की हिंदी कॉमेडी फिल्म 'माहौल ठीक है' (1999) में भी काम किया. इन वर्षों में, वह 'जट्ट एंड जूलियट', 'सरदार जी' और 'कैरी ऑन जट्टा' (Jaswinder Bhalla film Carry on Jatta) जैसी कुछ सबसे बड़ी पंजाबी हिट (Jaswinder Bhalla comedy videos) फिल्मों में दिखाई दिए. कैरी ऑन जट्टा की तीनों फिल्मों में एडवोकेट ढिल्लों की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उन्होंने अपने किरदारों के लिए अलग-अलग कैचफ्रेज़ इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाई, जिससे छोटी-छोटी भूमिकाएं भी दर्शकों के लिए यादगार बन गईं. भल्ला को आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई "शिंदा शिंदा नो पापा" में पर्दे पर देखा गया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान मुख्य भूमिकाओं में थे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: जसविंदर भल्ला कौन हैं?
उत्तर: जसविंदर भल्ला पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शो के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन हैं. वे अपने मज़ाकिया अंदाज़ और सामाजिक व्यंग्य से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
प्रश्न 2: जसविंदर भल्ला की सबसे लोकप्रिय फिल्में कौन सी हैं?
उत्तर: उनकी हिट फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट, फेरी के लिए यारी, वैरियर्स, और कैरी ऑन जट्टा 2 शामिल हैं.
प्रश्न 3: जसविंदर भल्ला का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब, भारत में हुआ था.
प्रश्न 4: क्या जसविंदर भल्ला का परिवार भी फिल्मों से जुड़ा है?
उत्तर: हाँ, उनके बेटे पुख़राज भल्ला (Pukhraj Bhalla) भी पंजाबी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टर हैं.
प्रश्न 5: जसविंदर भल्ला को किस तरह की कॉमेडी के लिए जाना जाता है?
उत्तर: वे मुख्य रूप से सिचुएशनल कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य करने के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 6: क्या जसविंदर भल्ला को किसी पुरस्कार से नवाज़ा गया है?
उत्तर: हाँ, उन्हें पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
प्रश्न 7: जसविंदर भल्ला का शिक्षा से क्या संबंध रहा है?
उत्तर: फिल्मों में आने से पहले वे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (लुधियाना) में प्रोफेसर थे.
प्रश्न 8: जसविंदर भल्ला की पहली फिल्म कौन सी थी?
उत्तर: उनकी पहली फिल्म दागा द डेस्टिनी (1989) थी.
Tags : Punjabi comedian Jaswinder Bhalla | Jaswinder Bhalla death news | jaswinder bhalla death cause | Carry on Jatta 2 | Punjabi comedian Jaswinder Bhalla passes away | Jaswinder Bhalla Death
Read More