जिमी शेरगिल हाल ही में स्ट्रीम हुई नीरज पांडे की फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में दिखाई दिए. जिसका प्रीमियर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ था. इस क्राइम थ्रिलर में जिमी के साथ तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी भी हैं, जो इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इस बीच जिमी शेरगिल ने गुरुवार शाम मुंबई में स्क्रीन लाइव में अपनी फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया.
जिमी शेरगिल ने कही ये बात
दरअसल, लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान जिमी शेरगिल से पूछा गया कि जब उन्हें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला तो वह क्या सोच रहे थे. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, “क्या क्या नहीं सोच रहा था ये सोचिए! सोच रहा था कि क्या कर्म किये होंगे मैंने कि मैं यहां खड़ा हूं इन लोगों के साथ. अभी ये लोग मुझे पैक अप के लिए बोलें, मैं ठीक हूं”.
जिमी शेरगिल ने अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात को किया याद
इसके बाद जिमी शेरगिल ने फिल्म की शूटिंग से पहले दिवंगत यश चोपड़ा के घर पर अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. जिमी ने बताया कि निर्माता के घर पर एक पूजा समारोह था, जहां उनकी पहली मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थी. मेगास्टार और मोहब्बतें के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उन्हें उनसे मिलवाया था. जिमी ने शेयर किया कि, "जब आदि ने मुझे मिस्टर बच्चन से मिलवाया और कहा, ' वह जिम्मी है, वह करण का किरदार निभा रहा है'. बच्चन सर का जवाब था 'वह एक मेथड एक्टर है, मुझे लगता है कि वह अपने किरदार को बहुत गंभीरता से ले रहा है' क्योंकि फिल्म में वह प्रीति से मिलने के लिए बार-बार अपना हाथ काटता है. उन्होंने एक सेकंड में ही यह बात कह दी”.
शाहरुख खान को लेकर बोले जिमी शेरगिल
जिमी शेरगिल ने यह भी याद किया कि कैसे शाहरुख खान उन दिनों उनके लिए बेहद "मददगार" थे. उन्होंने कहा, "इसलिए मैं कहता हूं, जब मैं इंडस्ट्री में आया तो शाहरुख मेरी प्रेरणा थे और आज भी वे मेरी प्रेरणा हैं".
फिल्म की दोबारा रिलीज पर क्या बोले जिमी शेरगिल?
एएनआई से बातचीत में जिमी शेरगिल से पूछा गया कि क्या वह भी चाहते हैं कि उनकी फिल्म मोहब्बतें फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो. इसके जवाब में जिमी ने कहा, '25 पे तो करनी ही चाहिए. आज भी जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है, तो बच्चे इसे देखते हैं और ऐसी सदाबहार फिल्म का हिस्सा बनना अद्भुत लगता है'. बता दें मोहब्बतें में जिमी के साथ उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, प्रीति झंगियानी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी थे.
Read More
अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा
पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने
Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट
सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत