/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/kaabil-2-2026-01-14-19-31-54.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की साल 2017 में आई फिल्म ‘काबिल’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह फिल्म एक अंधे व्यक्ति की बदले की कहानी पर आधारित थी, जिसमें ऋतिक ने जबरदस्त अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. अब करीब 9 साल बाद एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वजह बना है निर्देशक संजय गुप्ता का एक रहस्यमयी ट्वीट, जिसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई ‘काबिल 2’ बनने जा रही है.
Read More: शादी की सालगिरह बनी गम की तारीख, एक्ट्रेस को पति ने थमाए तलाक के कागज
फैन के सवाल से शुरू हुई चर्चा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक फैन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘काबिल’ उनकी सबसे पसंदीदा रिवेंज-थ्रिलर फिल्मों में से एक है. उन्होंने ऋतिक रोशन के अंधे हीरो वाले किरदार की तारीफ करते हुए पूछा,“हमें ‘काबिल 2’ कब देखने को मिलेगी?”
इस पोस्ट में उन्होंने निर्देशक संजय गुप्ता को भी टैग किया था.फैंस को शायद उम्मीद नहीं थी कि इस सवाल पर खुद संजय गुप्ता जवाब देंगे, लेकिन जब उन्होंने रिप्लाई किया तो सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया.
संजय गुप्ता का जवाब बना चर्चा का कारण
In my opinion, a Hrithik Roshan film that deserved more in terms of overall success was Kabil… pic.twitter.com/BuzfVdWbdZ
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 9, 2025
संजय गुप्ता ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा,“ये फिर से खतरनाक है… और इस बार कहीं ज्यादा जानलेवा.”बस इसी एक लाइन ने फैंस के बीच हलचल मचा दी. लोगों ने मान लिया कि निर्देशक ने इशारों-इशारों में ‘काबिल 2’ की पुष्टि कर दी है और ऋतिक रोशन का किरदार संजय भटनागर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाला है.हालांकि, कुछ ही समय बाद संजय गुप्ता का यह ट्वीट डिलीट हो गया. लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इसके बाद से ही लोग दो धड़ों में बंट गए—एक तरफ वे फैंस जो इसे सीक्वल का कंफर्मेशन मान रहे हैं, और दूसरी तरफ वे लोग जो इसे महज एक मजाकिया या उत्साह बढ़ाने वाला कमेंट मान रहे हैं.
Read More: कार्थी का एमजीआर अवतार—हिट या मिस? ‘वा वाथियार’ का सच सामने आया
क्या वाकई बन रही है ‘काबिल 2’?
संजय गुप्ता की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. न ही ऋतिक रोशन या उनके पिता और निर्माता राकेश रोशन की तरफ से इस पर कोई बयान आया है. ऐसे में फिलहाल ‘काबिल 2’ को लेकर चल रही सारी बातें सिर्फ कयास और अटकलें ही मानी जा रही हैं.लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरह से यह ट्वीट वायरल हुआ है, उससे यह साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच आज भी ‘काबिल’ की कहानी और ऋतिक का किरदार बेहद लोकप्रिय है.
‘काबिल’ की कहानी और सफलता
साल 2017 में रिलीज हुई ‘काबिल’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसे राकेश रोशन ने प्रोड्यूस और संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम भी अहम भूमिका में नजर आई थीं.कहानी एक ऐसे अंधे व्यक्ति की थी, जो अपनी पत्नी के साथ हुए जुल्म के बाद अपराधियों से बदला लेता है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन ऋतिक के अभिनय की हर तरफ जमकर तारीफ हुई थी.
Read More: इंस्टाग्राम लाइव में टूटा दीक्षा गुलाटी का दिल, बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप
FAQ
1. ‘काबिल 2’ को लेकर चर्चा क्यों शुरू हुई?
यह चर्चा तब शुरू हुई जब निर्देशक संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए ऐसा कमेंट किया, जिससे लोगों को लगा कि वे फिल्म के सीक्वल की तरफ इशारा कर रहे हैं.
2. संजय गुप्ता ने ऐसा क्या लिखा था?
उन्होंने जवाब में लिखा था—
“ये फिर से खतरनाक है… और इस बार कहीं ज्यादा जानलेवा.”
इसी लाइन के बाद फैंस ने मान लिया कि ‘काबिल 2’ कंफर्म हो गई है.
3. क्या संजय गुप्ता ने सच में ‘काबिल 2’ कंफर्म कर दी है?
नहीं, अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उनका ट्वीट बाद में डिलीट भी कर दिया गया, जिससे स्थिति और ज्यादा उलझ गई.
4. क्या ऋतिक रोशन ‘काबिल 2’ में फिर नजर आएंगे?
फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. न ऋतिक रोशन और न ही राकेश रोशन ने इस पर कुछ कहा है.
5. ‘काबिल’ पहली बार कब रिलीज हुई थी?
फिल्म ‘काबिल’ साल 2017 में रिलीज हुई थी.
Read More: जब AP Dhillon, Salman Khan और MS Dhoni साथ निकले ऑफ-रोडिंग पर, इंटरनेट पर मच गया तहलका
Kaabil | yami gautam | Hrithik Roshan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)