/mayapuri/media/media_files/2025/04/01/e2e7y9L4qk1Pis4CwzbV.jpg)
ताजा खबर: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से अपने चरम पर है. इस शो ने कॉमेडी की दुनिया में नया तूफान ला दिया और सालों तक टीआरपी पर भी राज किया, लेकिन जब से दयाबेन (TMKOC Actress) का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो छोड़ा है, TMKOC के फैंस दुखी हैं.तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन (Disha Vakani) की वापसी का इंतजार दर्शक पिछले 7 सालों से कर रहे हैं,. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी (Dayaben Disha vakani) के वापसी करने की चर्चा थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. दूसरी बार मां बनने के बाद दिशा ने साफ कर दिया था कि अब वह दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी.
TMKOC को मिलने वाली थी दयाबेन
हाल ही में खबर आई थी कि दिशा वकानी ( disha vakani news today ) के मना करने के बाद मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है.और उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस भी मिल गई है. कहा जा रहा था कि नई दयाबेन के लिए जिस अभिनेत्री का चयन किया गया है, वह जानी-मानी अभिनेत्री काजल पिसल हैं.
नई दयाबेन के लुक टेस्ट की फोटो वायरल
इतना ही नहीं, काजल पिसल की कुछ लुक टेस्ट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. फोटो में वह दयाबेन के लुक में नजर आईं, जिसके बाद फैंस मानने लगे कि शायद काजल ही तारक मेहता की दयाबेन हैं. अब दयाबेन का किरदार निभाने की अफवाहों पर काजल पिसल का पहला रिएक्शन सामने आया है.
2022 में दिया ऑडिशन
काजल पिसल ने एक इंटरव्यू में साफ कहा है कि वह तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी. उनका कहना है कि लुक टेस्ट की तस्वीरें असली हैं, लेकिन वे 3 साल पुरानी हैं. उन्होंने 2022 में दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई कॉल नहीं आया है.
काजल नहीं बनेंगी नई दयाबेन
अभिनेत्री ने कहा, "मैं पहले से ही झनक पर काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से झूठ है. हां मैंने 2022 में दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वो तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं लेकिन मैं पुष्टि करती हूं कि यह खबर अभी पूरी तरह से फर्जी है."
Read More
Remo D'Souza Birthday: बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बनने तक का सफर!
Ajay Devgn Birthday: कैसे एक साधारण लड़के ने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान
ईद के रंग में रंगे टीवी और बॉलीवुड सितारे, देखे किस तरह किया सेलिब्रेट
Salman Khan ने जताई Dharmendra की इन 3 सुपरहिट फिल्मों के रीमेक की इच्छा