/mayapuri/media/media_files/2024/10/28/bFFBPBD8JxxtVoNVhN98.jpg)
Kajol
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी नई फिल्म दो पत्ती को लेकर बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने को-स्टार्स कृति सनोन और शहीर शेख के साथ पहुंचीं. इनके साथ कनिका ढिल्लन भी नजर आईं. शो में सभी ने काफी मस्ती मजाक की. इस बीच द ग्रेट इंडियन कपिल शो में काजोल ने अपने बारे में फैली सबसे अजीबोगरीब अफवाह का जिक्र किया.
काजोल ने सबसे अजीब अफवाह का किया खुलासा
आपको बता दें द ग्रेट कपिल शर्मा शो में काजोल ने अपने बारे में अब तक सुनी सबसे अजीब अफवाह का खुलासा किया. कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या आप कभी अपना नाम गूगल करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा,"मुझे कुछ भी खोजने की ज़रूरत नहीं है. मेरे बारे में जो कुछ भी अजीब है, वह सबसे पहले मुझे पता चलता है".
अपनी मौत की खबर को लेकर बोली काजोल
वहीं काजोल ने अपने बारे में सबसे अजीब अफवाह के बारे में बात करते हुए अपनी मौत की अफवाहों का जिक्र किया. काजोल ने कहा, ''मुझे हर 5-10 साल में मार पड़ती है. किसी ने मेरी मां (अभिनेत्री तनुजा) को फोन किया और बताया कि जिस विमान में मैं यात्रा कर रही थी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह सोशल मीडिया से पहले की बात है. इसलिए मेरी मां को यह जानने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा कि कहानी सच्ची है या झूठी”. यह सुनकर शो के अन्य मेहमान चौंक गए, जिन्होंने काजोल की ऐसी घटनाओं के प्रति उदासीनता पर अविश्वसनीय नजरें डालीं. इसके साथ- काजोल ने यह भी कहा कि ऐसी अफ़वाहें सिर्फ़ सोशल मीडिया के दौर से पहले की नहीं हैं. "हाल ही में एक वायरल वीडियो आया था जिसमें बताया गया था कि मैं मर चुकी हूँ. यह वाकई बहुत दुखद है".
25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'दो पत्ती'
बता दे काजोल कृति सेनन के साथ 'दो पत्ती' में नजर आएंगी. फिल्म काजोल एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी, जबकि कृति विलेन जुड़वां बहनों की दोहरी भूमिका में होंगी. वही काजोल और कृति सेनन के साथ शाहीर शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में तन्वी आजमी और ब्रिजेंद्र काला भी हैं. यह फिल्म कृति की पहली प्रोडक्शन वेंचर है. इसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है, जिसकी पटकथा कनिका ढिल्लन ने लिखी है. काजोल और कृति सेननन की अपकमिंग थ्रिलर दो पत्ती का प्रीमियर 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर हो चुकी हैं.
काजोल का वर्क फ्रंट
इस बीच एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की अगर हम बात करें तो दो पत्ती के बाद काजोल महारागनी में नजर आएंगी. वह 30 साल बाद प्रभु देवा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है.
ReadMore:
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट
मन की बात में PM Modi ने किया मोटू-पतलू का जिक्र
दिलजीत ने अपनी मां और अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान के बारे में की बात
कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था