/mayapuri/media/media_files/gqVSPZn83qhXgOXOaHf3.png)
ताजा खबर:हाल ही में लोकसभा का चुनाव में जीत हासिल कर कंगना रनौत काफी खुश थी. जहाँ गुरुवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर शेयर करते हुए बताया था कि वह दिल्ली, पार्लियामेंट में शरीक होने के पहुँच रही हैं. दिल्ली पहुँचने के लिए एक्ट्रेस चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थी, बता दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को गुरुवार, 6 जून को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कथित तौर पर "थप्पड़" मारा गया है.अबताया जा रहा है कि किसानों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत को सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया था
एक्ट्रेस को मारा थप्पड़
/mayapuri/media/post_attachments/67df68df192e9221bb424d9d10141cd1b429b0593cbee88bb8ece535bd739585.jpg)
न्यूज़ पोर्टल एएनआई के के सूत्रों के अनुसार, एक कांस्टेबल-रैंक सीआईएसएफ अधिकारी ने चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान कंगना को थप्पड़ मार दिया सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच के लिए सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है,कथित तौर पर कंगना रनौत फ्लाइट UK707 के जरिए चंडीगढ़ से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं,कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश के एमएंडी से भाजपा की उम्मीदवार थीं और उन्होंने हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल की
जीत का श्रेय मोदी को दिया
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Kangana-Ranaut-5.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=400)
राजनीति का हिस्सा बन रहीं कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया,जिसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा, "इस प्यार और विश्वास के लिए मंडी के सभी लोगों का दिल से आभार... यह जीत आप सभी की है, यह जीत है" ये प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर आपके विश्वास की जीत है, ये सनातन की जीत है, मंडी के सम्मान की जीत है.''इसके तुरंत बाद उन्होंने कहा, "मंडी की संसद"
Chandigarh Airport,Kangana Ranaut,Kangana Ranaut Thappad,BJP MP Kangana Ranaut,Actress Kangana Ranaut Thappad,चंडीगढ़ एयरपोर्ट,कंगना रनौत,कंगना रनौत थप्पड़,बीजेपी सांसद कंगना रनौत,एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)