/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/9-years-of-ae-dil-hai-mushkil-2025-10-28-13-57-57.jpg)
9 years of Ae Dil Hai Mushkil: पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) को रिलीज हुए नौ साल पूरे हो गए हैं. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर यह रोमांटिक ड्रामा 28 अक्टूबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों के दिलों में आज भी खास जगह रखती है. इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी बिहाइंड-द-सीन्स झलकियाँ और कैंडिड पलों की तस्वीरें शेयर कीं, जिनके ज़रिए उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें और टीम के प्रति आभार जताया.
Kantara 2 OTT Release Date: इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'
'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने पर करण जौहर ने जाहिर की खुशी (Karan Johar celebrates 10 years of Ae Dil Hai Mushkil)
आपको बता दें करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर ऐ दिल है मुश्किल के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं. इन बिहाइंड-द-सीन्स पलों में करण जौहर रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नज़र आ रहे हैं, जहाँ वह शूटिंग के दौरान उन्हें सीन समझा रहे करण जौहर ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के लगभग एक दशक बाद भी उनका "ऐ दिल है मुश्किल" से इमोशनल कनेक्शन बना हुआ है. उन्होंने बताया कि फिल्म पर काम करने की यादें आज भी ताज़ा लगती हैं.
करण जौहर ने शेयर किया नोट
वहीं करण जौहर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "एक दशक पूरा होने में बस एक साल कम है और सच कहूं तो ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है जब मैं शायद अपनी बनाई हुई सबसे पर्सनल फिल्म के सेट पर था..."
Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद
करण जौहर ने सभी का किया शुक्रिया अदा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/karan-johar-film-2025-10-28-13-05-17.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए करण जौहर ने आगे कहा, "मैं जो करता हूं. उसे करके बहुत खुश था, उन लोगों के साथ जो कलाकार के तौर पर बहुत ही शानदार थे कास्ट से लेकर क्रू तक. मेरा दिल यह कभी नहीं भूलेगा!! ऐ दिल है मुश्किल को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद... इसे अब तक जिंदगी और प्यार देने के लिए धन्यवाद!!"
+
साल 2016 में रिलीज हुई थी 'ऐ दिल है मुश्किल'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/ae-dil-hai-mushkil-2025-10-28-13-05-41.jpg)
'ऐ दिल है मुश्किल' साल 2016 की एक भारतीय हिंदी संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका लेखन, निर्देशन और निर्माण करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनरतले किया है. फिल्म में रणबीर कपूर , अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. लंदन , पेरिस , वियना और लखनऊ में स्थापित, यह कहानी अयान, अलीज़ेह और सबा के अंतर्संबंधित जीवन के माध्यम से एकतरफा प्यार , दोस्ती, दिल टूटने और भावनात्मक अंतरंगता के विषयों की पड़ताल करती है. इस फिल्म से जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) के बाद निर्देशन में वापसी की.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ऐ दिल है मुश्किल कब रिलीज़ हुई थी? (When was Ae Dil Hai Mushkil released?)
यह फिल्म 28 अक्टूबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Q2. इस फिल्म में कौन-कौन से सितारे थे? (Who starred in Ae Dil Hai Mushkil?)
फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि फवाद खान, शाहरुख खान और लीज़ा हैडन ने विशेष भूमिकाएँ निभाईं.
Q3. करण जौहर अब इसका जश्न क्यों मना रहे हैं? (Why is Karan Johar celebrating it now?)
करण जौहर ऐ दिल है मुश्किल के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की यादगार तस्वीरें, बिहाइंड-द-सीन्स मोमेंट्स और टीम व फैंस के लिए एक भावनात्मक नोट शेयर किया.
Q4.करण जौहर ने अपने पोस्ट में क्या कहा? (What did Karan Johar say in his post?)
उन्होंने फिल्म की टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके दिल के बहुत करीब और भावनात्मक फिल्म थी. साथ ही उन्होंने दर्शकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने दस साल बाद भी इस फिल्म को याद रखा.
Q5. आज ये फिल्म कहाँ देखी जा सकती है? (Where can fans watch Ae Dil Hai Mushkil today?)
ऐ दिल है मुश्किल फिलहाल Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम की जा सकती है.
Tags : ae dil hai mushkil full song | ae dil hai mushkil full movie | ae dil hai mushkil full song video | Karan Johar film
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा
​Salman Khan: बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर सलमान को बताया आतंकी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)