Advertisment

Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

ताजा खबर: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हमेशा अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ा ऐसा खुलासा कर दिया

New Update
Janhvi Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हमेशा अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ा ऐसा खुलासा कर दिया, जिससे न सिर्फ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), बल्कि काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी हैरान रह गईं. करण का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisment

Read More :  ‘बिग बॉस 19’ में टूटी दोस्ती, छिड़ी जंग और नया कैप्टन बना ये कंटेस्टेंट

ट्विंकल और काजोल के शो में करण का चौंकाने वाला बयान

Two Much Trailer

दरअसल, करण जौहर हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शामिल हुए थे. इस शो में एक मजेदार सेगमेंट चल रहा था — “ट्रुथ एंड लाय राउंड”, जिसमें करण को एक सच और एक झूठ बोलना था.शो की मेहमान जाह्नवी कपूर ने करण से कहा कि वह सबसे सनसनीखेज खुलासा करें. इस पर करण मुस्कुराते हुए बोले,“मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी.”यह सुनकर सब हंसने लगे, लेकिन करण का अगला बयान सभी को शॉक में डाल गया.

Read More : तमिल सिनेमा में हड़कंप: कोकीन केस में ईडी ने एक्टर के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को किया तलब

 “मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिश्ते में रहा हूं...”

करण जौहर ने आगे कहा —“और मेरा आपके परिवार के एक सदस्य के साथ इंटीमेट रिश्ता रहा है.”करण का यह बयान सुनते ही जाह्नवी कपूर के होश उड़ गए.काजोल और ट्विंकल खन्ना जोर-जोर से हंसने लगीं.जाह्नवी की चेहरे की प्रतिक्रिया देखकर स्टूडियो में मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा.ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में कहा,“कहीं बोनी कपूर (Boney Kapoor) तो नहीं?”इस पर करण ने तुरंत सफाई दी और कहा कि यह बात झूठ थी.उन्होंने बताया —“मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं जाह्नवी के परिवार के किसी भी सदस्य के साथ इंटीमेट नहीं हुआ हूं.हालांकि, यह ख्याल मेरे मन में कुछ बार आया है.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.वीडियो में करण, काजोल और ट्विंकल तीनों यह कहते हुए नजर आते हैं कि —“फिजिकल चीटिंग से ज्यादा खराब इमोशनल चीटिंग होती है.”वहीं, जाह्नवी कपूर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि“दोनों ही तरह की चीटिंग गलत है.”इस पर तीनों हंसते हुए बोले कि “वक्त के साथ तुम समझ जाओगी.”अब यही बयान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया है.

Read More: बोल्डनेस, विवाद और संघर्ष से बनी बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’

ट्रोलर्स बोले – “कंटेंट के नाम पर बेतुकी बातें!”

Karan Johar, Kajol

जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटिज़न्स ने करण, काजोल और ट्विंकल को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.एक यूजर ने लिखा —“ये लोग अब हर बात को मजाक बना देते हैं.”दूसरे ने कहा —“जाह्नवी के सामने ऐसा बोलना बिल्कुल गलत था.”वहीं कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा —“करण जौहर के शो से ज्यादा मसालेदार उनके बयान होते हैं.”करण जौहर हमेशा से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.उनका चैट शो ‘कॉफी विद करण’ भी कई बार ऐसे ही बोल्ड और कंट्रोवर्शियल सवालों के कारण चर्चा में रहता है.फिल्मी दुनिया के कई सितारे करण के शो में खुलकर अपने रिश्तों, अफेयर और निजी जीवन पर बात करते हैं.

FAQ

Q1. करण जौहर किस शो में यह बयान देते नजर आए?

Ans: करण जौहर ने यह खुलासा ‘टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल’ नामक चैट शो में किया.

Q2. करण जौहर ने क्या खुलासा किया था?

Ans: करण जौहर ने कहा कि उन्होंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी और मजाक में जोड़ा कि उनका “जाह्नवी कपूर के परिवार के एक सदस्य से इंटीमेट रिश्ता” रहा है.

Q3. करण जौहर का वह बयान सच था या मजाक?

Ans: करण ने बाद में साफ किया कि यह मजाक था और उन्होंने “ट्रुथ एंड लाय राउंड” में झूठ बोला था.

Q4. करण के इस बयान पर जाह्नवी कपूर की क्या प्रतिक्रिया थी?

Ans: करण की बात सुनकर जाह्नवी कपूर हैरान रह गईं और कुछ देर तक शॉक में नजर आईं.

Q5. ट्विंकल खन्ना ने क्या मजाक किया था?

Ans: ट्विंकल ने मजाक में कहा, “कहीं बोनी कपूर तो नहीं?” जिस पर सब हंसने लगे.

Read More : भाई-दूज पर सुनें ये दिल छू लेने वाले गाने, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते की याद दिला देंगे

Karan Johar virginity statement, Janhvi Kapoor intimate relationship rumor, Twinkle Khanna Kajol chat show, Karan Johar controversial comments, celebrity cheating debate, Karan Johar Boney Kapoor joke, Janhvi Kapoor chat show appearance, emotional versus physical cheating, kajol, twinkle khanna, janhvi kapoor, karan johar |Janhvi Kapoor news

Advertisment
Latest Stories